जयपुर | राजस्थान विधानसभा का सत्र अंतिम दौर में है इस बार का विधानसभा सत्र बड़ा रोजक रहा है जहाँ एक और तो भूत – भूत पर सवाल कर अंधविश्वास को बढावा देने की कोशिश की गई जिसके चलते विकास के जरुरी मुद्दे सदन की मेज पर रखे नहीं गए |
अब विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने एक पत्र जारी कर सत्ताधारी भाजपा पार्टी के मंत्री व् अफसरों को माफ़ी मागने का आदेश जारी कर दिया है जिसका कारण यह बताया जा रहा है की सदन की मेज पर 72 प्रतिवेदनो में 18 का आज दिनांक तक प्रति उत्तर सदन में पेश नहीं किया गया है कुल मिलाकर जनता से जुड़े मुद्दों पर वर्तमान भाजपा के मंत्रियो में जवाव देना अभी तक जरुरी नहीं समझा जिसको लेकर अध्यक्ष महोदय ने नाराजगी जताते हुवे मंत्रियों व् अफसरों को माफ़ी मांगने के आदेश जारी कर दिए है |
ख़ास नजर – आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर मुख्यमंत्री राजे अपनी सरकार की उपलब्धियों को हर मंच से जनता के बीच रख रही है लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों पर मंत्रियो के जवाव का उत्त्तर सदन की मेज पर नहीं रखना वर्तमान सरकार पर सवाल खड़े करता है |