शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

पटना। पटना साहिब से भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात चुनाव में भाजपा द्वारा उठाए जा रहे चुनावी मुद्दों पर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। शत्रुघ्न सिन्हा कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का नाम लेकर कांग्रेस को घेरा. पावर कट को लेकर हालांकि कि जिस ट्विटर अकाउंट पर ये ट्वीट किए गए हैं वह वेरिफाइड नहीं हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल थम गया।

सिन्हा ने कई ट्वीट किये उन्होंने ट्वीट में मोदी को टैग किया और कहा कि प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता। उन्होंने कहा, श्रीमान। चुनाव प्रचार थम जाएगा। धन शक्ति के बावजूद जन शक्ति प्रबल होगी।

उन्होंने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों को टैग करते हुए लिखा, यद्यपि मुझे एक स्टार प्रचारक के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया जैसे बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात जैसे राज्य में नहीं किया गया। कारण हम सभी को पता है, मैं नम्रतापूर्वक एक पुराने मित्र, शुभचिंतक और पार्टी समर्थक के तौर पर सुझाव देता हूं … हमें सीमा पार नहीं करनी चाहिए। हमें निजी नहीं होना चाहिए। मर्यादा बनाये रखते हुए मुद्दों को रखना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए।

कर्नाटक चुनाव को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान, कहा…

बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप मतदान करेंगे तो लोकतंत्र की जीत होगी।

राज्य चुनाव अधिकारियों ने 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान को बढ़ाने के लिए द्रविड़ को दूत बनाया है। उन्होंने इसके लिए द्रविड़ का 30 सेकेन्ड का संदेश जारी किया है। ‘द वाल’ के नाम से विख्यात इस खिलाड़ी ने कहा कि जैसे क्रिकेट में हर खिलाड़ी जरूरी है, लोकतंत्र के लिए भी हर मतदाता जरूरी है।

उन्होंने कहा, जब हर खिलाड़ी अच्छा खेलता है, हम मैच जीत सकते हैं। क्रिकेट में हर खिलाड़ी जरूरी है। लोकतंत्र में भी सब जरूरी हैं। मैं मतदान करूंगा। आप भी मतदान करिए। इस वीडियो संदेश को विभिन्न टेलीविजन चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा उनके संदेश वाले पोस्टर और होîडग्स को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगाया जाएगा।

%d bloggers like this: