काले हिरण मामला: सलमान खान को पांच साल की सजा, कोर्ट से जाएंगे जेल

बॉलीवुड डेस्क। आज बीस साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए सलमान खान को दोषी करार दिया हैं। बाकी के सभी कलाकार तब्बू, सैफ अली खान, नीलम, और सोनाली बेंद्रे को अदालत ने बरी कर दिया हैं। कोर्ट ने इस मामले में सलमान को पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही सलमान का गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है। इस मामले में तीन साल से कम की सजा का प्रावधान होन के कारण उन्हे जेल नही जाना पड़ेगा।

जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना’ हम साथ साथ है” फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्तूबर, 1998 की है। इस मामलें में सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा149 ( गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं।

सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने कहा कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनमें से दो हिरण मार दिये थे। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

जोधपुर में डॉक्टर के घर पर तीन जनों किया अंधाधुंध फायरिंग

जयपुर। आज सुबह की दो बडी घटनाओं ने जोधपुर शहर में सनसनी फैला दी। अपराध माफिया और अवैध वसूली में लिप्त गिरोह ने महज आधे घण्टें में दो थाना क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए फायरिंग कर घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को पेट्रोल बम से उड़ा दिया। वारदात के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ समेत आला अधिकारी पड़ताल में जुट गए है। पुलिस ने बदमाशों के सीसीटीवी कैमरे से फूटेज निकलवाए है।

जानकारी के मुताबिक सुबह साढे छह बजे शहर के प्रतापनगर की समन्वय कॉलोनी में दो बाइक पर आए चार जनों ने डॉक्टर सुनील चाण्डक के घर पर धावा बोलते हुए। बाइक को सड़क के बीच में खड़ी कर डॉक्टर के घर के सामने आ गए और तीन जनों ने रिवाल्वर व देशी कट्टे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पेट्रोल बम से आग लगा दी

अलसुबह गोलिया चलने से कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए और करीब एक आधे घण्टें तक घरों में दुबके रहे। घटना के बाद डॉक्टर के परिजनों ने पुलिस कंट्रोलरूम पर सूचना दी। पुलिस सक्रिय होती उससे पहले ही शास्त्रीनगर इलाके में जैन ट्रेवल्स कंपनी के मालिक मनीष जैन के घर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए घर के बाहर खड़ी उसकी लग्जरी कार का शिशा तोड़ कर उसमें पेट्रोल बम से आग लगा दी।

जोधपुर शहर के शास्त्री नगर व प्रताप नगर में आधे घण्टे के अंतराल में हुई घटना के बाद पुलिस व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़ हो गए है। वारदात के बाद पुलिस की तरफ घटनास्थल के बाहर से सीसीटीवी कैमरे में फूटेज निकाल कर कुछ संदिग्धों की पहचान की है।

अवैध वसूली के लिए फोन आ रहे थे

जानकारी में आया है कि पहला हमला डॉक्टर चाण्डक के हुआ, चाण्डक जोधपुर के प्रसिद्ध श्रीराम अस्पताल के मालिक हैं। उनको कई दिनों से अवैध वसूली के लिए फोन आ रहे थे। संभवत हमलावर वो ही लोग थे। दूसरी घटना शास्त्रीनगर इलाके में जैन ट्रेवल्व कंपनी के मालिक मनीष जैन के हुई। मनीष जैन भी जोधपुर के ख्याति प्राप्त व्यापारी है। उनसे भी अवैध वसूली के लिए कई बदमाश दबाव बना रहे थे। रुपए नहीं देने पर उन के घर व गाड़ी पर हमला किया गया।

%d bloggers like this: