युवाओं के लिए वसुंधरा राजे ने की ये घोषणा

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल में पुलिस विभाग में भर्ती का ऐलान किया है। बिड़ला सभागार में आयोजित सैन समाज के गुरुपीठ पद प्रतिष्ठा रजत जयंती समारोह के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बारबर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। विभाग में कुल 85 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

राजे ने इस दौरान कहा कि सैन समाज आमजन में सदभाव पैदा करने में भी सहयोग कर सकते है। उन्होंने सैन समाज की पुष्कर स्थित पीठ में समाज के संत शिरोमणि सैनाचार्य जी महाराज का पैनोरमा बनाने की भी घोषणा की।

 

राजे मंगलवार को सैन समाज की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित गुरुपीठ प्रतिष्ठा रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जब सभी 36 कौम मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होंगी, तभी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि संत समाज का साथ हमारी आपसी दूरियों को मिटाकर घावों पर मरहम लगाने का काम करेगा।

भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड़ में निकली भर्ती, नि:शुल्क करें आवेदन…

इंटरनेट डेस्क। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यहां आपके पास सुनहरा मौका है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है। लिमिटेड़ की ओर से कुल 150 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का एनसीवीटी के अंतर्गत मान्यताप्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से क्रॉफ्टमैन का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।

अंतिम तिथी

18 मार्च, 2018

वेबसाइट

http://www.apprenticeship.gov.in

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए विज्ञप्ति के साथ संलग्न बायोडाटा के फॉर्मेट को डाउनलोड करें। विधिवत रूप से भरे हुए बायोडाटा को ई-मेल ‘tgtgod@bet.cp.in’ करें।

सुनहरा मौका भारतीय नौसेना में निकली भर्ति, इस तरह करें आवेदन

जॉब डेस्क। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यहां आपके पास भारतीय नैसेना में नौकरी का सुनहरा मौका है। फायरमैन, कुक, टेलीफोन ऑपरेटर ग्रेड-II समेत 74 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं।

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आवेदक का 10वीं पास होना जरुरी है। इसके अलावा आवेदक की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।

अंतिम तिथी
26 मार्च 2018

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता ओवदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मुख्यालय दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि- 682004’ के पते पर भेज दें।

ऑफिशियल बेबसाइट
http://www.joinindiannavy.gov.in

नौकरी का सुनहरा मौका, रेलवे में निकली 62907 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जॉब डेस्‍क। अभ्यार्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 62,907 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार indianrailways.gov.in पर 12 मार्च 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित सारी जानकारी…

पदों का नाम- आरआरसी ग्रुप डी

पदों की संख्या- कुल पदों की संख्या 62,907 है.

UPSC में निकली इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन

पदों के नाम- ‘आरआरसी ग्रुप डी’ के अंतर्गत निम्नलिखित पद आते हैं:-

ट्रैक मेंटेनर Grade IV

गेटमैन

प्वाइंटमैन

स्विच मैन

हेल्पर (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इंजीनियरिंग/ सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट), कैबिन मैन, लेवल मैन, वेल्डर आदि है.

ITBP में 10वीं पास के लिए नौकरी, 69100 रुपये होगी सैलरी

योग्यता- इन पदों में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से NCVT/SCVT से आईटीआई हो या फिर NCVT से अप्रेंटिस सर्टिफिकेट हो. तभी इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 500 रुपये आवेदन फीस होगी वहीं एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये होगी.

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.

सुनहरा मौका : इंडियन ऑयल में 700 पदों पर निकली बंपर भर्ती….

जॉब डेस्क। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो इंडियन ऑयल में आपके पास एक सुनहरा मौका है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिडेट (IOCL) ने बड़े पैमाने पर भर्ती का ऐलान किया है। IOCl में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्तिया होनी है।

योग्यता :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का दसंवी पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ ITI धारक होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए।

अंतिम तिथी :- 
19 फरवरी 2018 है।

ऐसे करें आवेदन :-
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iocl.com पर जाकर फॉर्म भरें। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2018 तक जारी रहेगी। (अधिक जानकारी के लिए आवेदक ञ IOCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iocl.com पर जाकर फॉर्म भरें। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2018 तक जारी रहेगी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें)

रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जल्दकरें आवेदन

जॉब डेस्क। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यहां आपके लिए रेलवे में सुनहरा मौका है। एपरेंटिस के रिक्‍त पदों को भरने के लिए दक्षिणी रेलवे ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। विभाग ने भर्ती का यह नोटिफिकेशन तमिलनाडु के लिए जारी किया हैं। इसके अलावा रेलवे की ओर से कुल 568 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 8वीं/10वीं/12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी)/ आईटीआई अथवा इसके समकक्ष डिग्री ली हो।

अंतिम तिथी
21 फरवरी 2018


इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा

आधिकारिक वेबसाइट http://www.sr.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1516797327169-Apprentice%20Notice%202017-18.pdf

68,500 शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन

जॉब डेस्क। अगर आप टीचर बनना चाहतें हैं तो यहां आपके लिए सुनहरा मौका है। आप भी टीचर बनने का सपना सजोए हुए हैं, तो वो दिन अब दूर नहीं। क्योंकि यूपी में 68,500 शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है।

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का बीटीसी या डीएड या समकक्ष शैक्षिक योग्यता के साथ टीईटी पास होना जरुरी है।

अंतिम तिथी
09 फरवरी 2018

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए http://www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर लॉगिन करें। (अधिक जानकारी के अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें)

सुनहरा मौका! 12वीं पास को मिलेगी भारतीय तट रक्षक में नौकरी

जॉबडेस्‍क। भारतीय तट रक्षक ने नाविक के रिक्‍त पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। अगद आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार भर्ती के लिए जल्‍द आवेंदन करें।

भर्ती विवरण:

विभाग का नाम- भारतीय तट रक्षक

पदों का नाम- नाविक

पदों की संख्‍या-

शैक्षिक योग्यता- 12वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री|

आवेदन की अंतिम तिथि- 02-01-2018

आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 18-22 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए|

वेतनमान- 21,700/- रुपये/अन्य भत्ते|

आवेदन प्रक्रिया- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें।

आधिकारिक वेबसाइट- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_32_1718b.pdf

भारतीय रेलवे 6 महीने में देगी इतने लाख लोगों को नौकरी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे में पिछले कुछ समय से लगातार कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है। इसके चलते रेलवे के कई कार्यों में विलम्ब हो रहा है। अब हालाँकि रेलवे नें इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे में भर्ती किये जा रहे नए कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को अब 2 साल से घटाकर सिर्फ 6 महीनें भीतर करीब दो लाख लोगों को जॉब देने की तैयारी हो रही है। बता दें कि रेलवे स्टॉफों की काफी कमी है।amzn_assoc_ad_type =”responsive_search_widget”; amzn_assoc_tracking_id =”politico24x7-21″; amzn_assoc_marketplace =”amazon”; amzn_assoc_region =”IN”; amzn_assoc_placement =””; amzn_assoc_search_type = “search_widget”;amzn_assoc_width =”auto”; amzn_assoc_height =”auto”; amzn_assoc_default_search_category =”Books”; amzn_assoc_default_search_key =”modi ji”;amzn_assoc_theme =”light”; amzn_assoc_bg_color =”FFFFFF”; //z-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&Operation=GetScript&ID=OneJS&WS=1&Marketplace=IN

ऑनलाइन टेस्ट की होगी व्यवस्था

दरअसल 24 नवंबर को वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद बैठक बुलाई गई थी।

कई जोन के अफसरों ने कम कर्मचारी होने की बात कही थी।

उन्होंने कहा था कि रेलवे की स्थिति सुधारने के लिए नए लोगों को रखना जरूरी है।

रेलवे में अभी कुल 13 लोग अलग-अलग पदों पर जॉब करते हैं।

 

भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

रेलवे बोर्ड के अफसरों ने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में बहुत वक्त लगता है।

आवेदन प्राप्त करने के बाद से करीब-करीब दो साल लग जाते हैं।

इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट व अन्य उपाय करते हुए इसकी गति बढ़ाई जाना चाहिए।

राम ने बैठक में 17 महाप्रबंधकों की मौजूदगी में यह बात कही थी।

%d bloggers like this: