जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल में पुलिस विभाग में भर्ती का ऐलान किया है। बिड़ला सभागार में आयोजित सैन समाज के गुरुपीठ पद प्रतिष्ठा रजत जयंती समारोह के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बारबर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। विभाग में कुल 85 पदों पर भर्ती की जाएगी।
राजे ने इस दौरान कहा कि सैन समाज आमजन में सदभाव पैदा करने में भी सहयोग कर सकते है। उन्होंने सैन समाज की पुष्कर स्थित पीठ में समाज के संत शिरोमणि सैनाचार्य जी महाराज का पैनोरमा बनाने की भी घोषणा की।
राजे मंगलवार को सैन समाज की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित गुरुपीठ प्रतिष्ठा रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जब सभी 36 कौम मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होंगी, तभी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि संत समाज का साथ हमारी आपसी दूरियों को मिटाकर घावों पर मरहम लगाने का काम करेगा।