जापान के दौरे पर जाएंगे चीन के प्रधानमंत्री, संबंध सामान्य होने की उम्मीद

बीजिंग। चीन ने प्रधानमंत्री ली कियांग की अगले हफ्ते जापान यात्रा से क्षेत्रों पर दावे और अन्य संवेदनशील मुद्दों को लेकर चल रहे तनाव के बाद संबंध सामन्य होने में कुछ मदद मिलेगी। उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू ने मीडिया से बात चीत कर के बताया की ली कियांग मंगलवार को 4 दिनों की जापान यात्रा पर जाएंगे

जहां वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जो-इन से टोक्यो में मुलाकात करेंगे। कोंग ने बताया कि त्रिपक्षीय वार्ता के अलावा ली आबे से वार्ता करेंगे, सम्राट ओकिहितो से मुलाकात करेंगे और उत्तरी प्रायद्वीप होक्काइडो की यात्रा पर जाएंगे।

कोंग ने बताया कि ली रविवार और सोमवार को इंडोनेशिया के दौरे पर होंगे जहां चीन राजधानी जकार्ता से बांडुंग शहर तक उच्च गति वाला रेल लाइन बना रहा है। परियोजना वर्तमान में स्थगित है और ली इसको लेकर चल रही कुछ समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

%d bloggers like this: