जयपुर। राजस्थान के अजमेर और अलवर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनावों के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। तीनों जगह होने वाले उपचुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी निर्वाचन आयोग की ओर से मजबूत की गई है। जानकारी के अनुसार तीनों जगह 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव विभाग ने कमर कस ली है। दो लोकसभा उपचुनाव वाले इलाकों अजमेर और अलवर सहित एक विधानसभा उपचुनाव मांडलगढ़ मे मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं।
उपचुनाव के लिए केन्द्रीय पैरा मिलिट्री फोर्स की 45 कंपनियां तैनात की गई हैं। इन सुरक्षा कमिर्यों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। निर्भीक होकर मतदान संपन्न कराने के लिए जवानों की ओर से तीनों क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रदेश में 29 जनवरी को तीन जगह होने वाले उपचुनाव में 39 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन चुनावों की मतगणना एक फरवरी को करवाई जाएगी, जबकि तीन फरवरी तक निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।