“संयुक्त राष्ट्र संघ जाति के विरोध में बनाएं- अंतरराष्ट्रीय कानून

      “बामसेफ का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कोलम्बिया विश्वविद्यालय अमेरिका मे सम्पन्न “

वाशिंगटन | भारत के संविधान निर्माता डॉ .बी.आर .आंबेडकर के  शोध –भारत मे जाति व्यवस्था तथा मानव अधिकारो का पतन “

( 1 दशक ) 100 साल  पुरे होने  के उपलक्ष्य पर अंतर्राष्टीय स्तर पर “भारत मे जाति व्यवस्था” तथा मानव अधिकारो का पतन ” पर विचार -विमर्श व् सयुक्त सम्मलेन किया गया  | 

यह कार्यक्रम डॉ बी .आर.अम्बेडकर द्वारा 9 सितम्बर 1916 में कोलम्बिया विश्वविद्यालय में जाति व्यवस्था पर लिखे गए शौध (Thesis) के सौ साल पूरे होने पर मनाया गया है  जिसका विषय – बाबा साहेब के द्वारा लिखे गए शोध-

  “भारत मे जाति व्यवस्था” तथा मानव अधिकारो का पतन ” रहा  इस कार्यक्रम में सिख संस्थाओं में शिरोमणि अकाली दल अंमृतसर अमेरिका के साथी सरबजीत सिंह खालसा, स. हंसरा जी , तथा अन्य साथियों ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. वामन मेश्राम ने की।

अध्यक्ष मा. वामन मेश्राम  ने  डा. बी .आर .अम्बेडकर जी की सौ साल पहले की गई बात जाति व्यवस्था को खत्म किए बगैर हम भारत में समानता स्थापित नहीं कर सकते. अगर ऐसा  नहीं किया गया तो ये जाति व्यवस्था पूरे विश्व में फैल जाऐगी ओर आज उनकी कही गई बात सच्च साबित हुई। अभी ब्रिटिश सरकार ने पिछलें दिनों अपने देश से जाति व्यवस्था को खत्म करने के लिए एक नया कानून पास किया जिसे ब्राहम्णों के चलते लागू नहीं किया जा सका ये विश्व में जाति व्यवस्था के पैर पसारने का उदाहरण है।

दुनियां के लोग नस्लभेद के बारे में जानते है लेकिन उनको जाति व्यवस्था का ज्ञान नहीं है |
जाति व्यवस्था नस्लभेद नहीं है बल्कि नस्लभेद के कारण जाति व्यवस्था उत्पन्न हुई ,जिसके  कारण भारत के लोगो का डीएनए समान न होना पाया गया है । भारत का शासक वर्ग ऊंची जाति का ब्राहमण बनिया वैश्य है और वो

भारत के सभी साधनों एंव संसाधनों पर कब्जा जमाएं हुए इनका डीएनए भारत के बहुजन लोगो से मेल नहीं खाता है ऐसा उताह विश्वविद्यालय के माईकल बामशाद नाम के सांईटिस्ट द्वारा किए गए डीएनए टेस्ट में सिद्ध हुआ है कि ब्राहमण का डीएनए यूरेशिया के आस्किमोजों प्रांत के लोगों के साथ मिलता है।और यही नहीं इस बात को ब्राहमणों ने खुद कबूला। आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में राजन दिक्षित नाम के एक ब्रामहण ने इस

के आगे चलकर ये साबित किया की आस्किमोजी प्रांत के मोरुआ वंश के लोगो के साथ ब्राहमणों का डीएनए मेल खाता है इससे ये बात सिद्ध होती है कि ब्राहम्ण क्षत्रिय एंव वैश्य भारत के मूलनिवासी नहीं हैं । इनका डीएनए मोरूओं प्रजाति ओर यहूदियों से मेल खाता है ।

ब्राहमण समानता के सिद्धांत को मानने वाले नहीं हैं ये लोगअसमानता को कायम रखने में अपना विश्वास रखते हैं। लोग जाति व्यवस्था का कारण हिंदुत्व को बताते है लेकिन बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के शब्दों में

हिंदुत्व कुछ नहीं ये केवल ब्राहमणवाद है और ब्राहमणवाद असमानता का निचोड है।”

भूमंडलिकरण के साथ साथ जाति व्यवस्था का भूमंडलिकरण भी बहुत तेजी के साथ हो रहा है। अगर इसे रोका नहीं गया तो जो भारत के लोग दूसरे देशों मे माईग्रेट होकर जाऐंगें वो अपनी जाति भी साथ में ही लेकर जाऐंगें। जिसके कारण जाति व्यवस्था का भूमंडलिकरण पूरे विश्व में फैल जाऐगा। हमें सब बहुजन मूलनिवासी लोगों को सिख ईसाई बुद्धिष्ट मुस्लिमों को एक होकर ब्राहमणों का सामना करना होगा और भारत देश मे जाति व्यवस्था ख़त्म करके समानता की स्थापना करके समता स्वतंत्रता न्याय बंधुता आधारित समाज और देश कि व्यवस्था कायम करनी होगी

संयुक्त राष्ट्र संघ से हम अपील करते हैं कि वह जाति के विरोध में अंतरराष्ट्रीय कानून बनाएं अन्यथा हम लोग संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतरराष्ट्रीय ऑफिस पर मोर्चा निकालेंगे
वामन मेश्राम साहेब (राष्ट्रीय अध्यक्ष बामसेफ) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से..

 

“कारवाँ- ए -मोहब्बत ” यात्रा का जयपुर आगमन –

कारवां ए मोहब्बत ” यह तीन लफ्ज ही काफी है -सामाजिक समरसत्ता के दर्पण के रूप में , वर्तमान समय में समाज का एक विशेष  हिंसक रूप देखने को मीला  है  जिसे – अंध भक्त कहना सही होगा | यह अंध भक्त समाज को बाटने का

कार्य कर रहे  है कभी वह जात -पात तो कभी धर्म ,तो कभी रंग -रूप  ,खान -पान को लेकर, लोगो को जान से मार रहे   है आखिर क्यों – किस ने दिया यह अधिकार – और आप अंधभक्त कोन है आपके आका कोन है और है तो क्यों है – जवाब  दे –

सामाजिक  समरसत्ता और आपसी  सहयोग ,सदभाव को बनाये रखने के लिए कारवां ए मोहब्बत यात्रा  का सफ़र आज जयपुर शहर पहुँचा जिसमे विभन्न सामाजिक कार्यकर्त्ताओ  ने वर्तमान बीजेपी सरकार के समय में हो रही – हिंसक वारदातों ,  बलत्कार .दलित हत्याचार ,  कथित गो -रक्षको द्वारा लोगो को जान से मार देना , जैसी गंभीर घटना ओ पर जनता से संवाद  किया | 

कारवां ए मोहब्बत यात्रा  का सफ़र 3 चरणों का है दिल्ली से राजस्थान होते हुए गुजरात में 2 oct को गाँधी जयंती पर सम्पंन होगा |

सक्रिय कार्यकर्त्ता – भँवर मेघवंशी ,कविता श्रीवास्तव .निखिल डे ,कोमल श्रीवास्तव , भँवर लाल कुमावत .नेसार अहमद ,हरकेश बुगालिया ,नरेंद्र शर्मा आदि

आधी रात आग हवाले रामगंज – गोलियां, आंसू गैस के गोले चले – 1 की मौत, 4 थानों में कर्फ्यू

     ” भीड़ के आगे बेबस पुलिस ……………………………..एक सम्प्रदाय  विशेष का तांडव  ” 

जयपुर | रामगंज बाजार  में शुक्रवार शाम 8 बजे कॉन्स्टेबल द्वारा रिक्शा हटाने के दौरान एक बाइक दम्पति  को डंडा लगने के बाद लोग भड़क गए। भीड़ उग्र रूप लेते हुवे एक पावर हाउस , पुलिस के चेतक वाहन, एंबुलेंस सहित  10 गाड़ियों में आग लगा दी और 25 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी । उग्र भीड़ ने रामगंज थाने में घुसने की भी कोशिश की। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायर कर भीड़ को रोका। घटना में 8 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए और फायरिंग में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक है। देर रात 1 बजे 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। रात दो बजे पूरे शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।  

एक नजर

ramganj atikarman

जा रहे थे।

– उनका आरोप है कि वहां खड़े पुलिसकर्मी का उनकी पत्नी और बेटी को डंडा लग गया। इसके बाद पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई। रात करीब 9 बजे
युवक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा था। तभी रामगंज थाने के सामने भीड़ इ
कट्टी होना शुरू हो गई और पथराव शुरू हो गया।
– भीड़ ने नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले को लेकर बातचीत कर रही थी कि कुछ लोगों ने थाने में घुसने की कोशिश की। उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए। इसके बाद भीड़ ने 108 एंबुलेंस, बाइक समेत 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
– पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हलका लाठीचार्ज भी किया। भीड़ ने पत्रकारों और फाेटो पत्रकारों से मारपीट की व कैमरे छीन लिए। आरएसी की कंपनी, एसटीएफ, पुलिस जाप्ता, वज्र वाहन को इलाके में तैनात किया गया है।
– पथराव और लाठी चार्ज की घटना में पुलिसकर्मियों के अलावा भीड़ में शामिल लोग भी घायल हुए। घायलों के देर रात तक अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला जारी था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार करीब एक दर्जन लोगों को चोटें अाईं।
 यहाँ रहेगा कर्फ्यू असर –

दिल्ली-आगरा जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट-
सिंधी कैम्प से दिल्ली और आगरा जाने वाली रोडवेज बसों और अन्य वाहनों को अजमेर एक्सप्रेस हाईवे होकर निकाला जा रहा है।
कर्फ्यू वाले इलाकों में आज स्कूल बंद –
रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक और गलता गेट थाना इलाकों में रात करीब 1 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया। इन इलाकों में शनिवार को सभी शिक्षण संस्था बंद रहेंगे।

 राजस्थान विश्व विधालय छात्रसंघ चुनाव अध्यक्ष – पवन यादव

जयपुर |  राजस्थान विश्व विधालय से छात्रसंघ  चुनाव में अध्यक्ष पद पर बागी पवन यादव ने जीत हासिल की । उन्होंने एक निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। 2656 वोटों से एबीवीपी के संजय माचेड़ी के हराया। उपाध्यक्ष पद पर महिला चौधरी। वहीं जनरल सेक्रेटरी बद पर मनीष मीणा और महासचिव पद पर मानवेंद्र बूडानिया ने जीत हासिल की। जयपुर के कॉमर्स कॉ

Pawan-Yadav-RU-president

लेज में जहां आकाश राठौर अध्यक्ष चुने गए। वही राजस्थान कॉलेज में महेंद्र देगड़ा ने जीत हासिल की। वही महारानी कॉलेज में नेहा हादव ने जीत हासिल की।

– बता दें कि छात्रसंघ चुनाव 28 अगस्त को हुए थे। पहली बार चुनाव और परिणाम के बीच 7 दिन का अंतराल दिया गया है।
– इससे पहले चुनाव के दिन ही नतीजे आते थे। इस बार 23662 में से 12205 छात्रों ने वोटिंग की है।
– अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव के लिए 26 उम्मीदवार हैं।
राजस्थान विश्वविद्यालय  परिणाम-
अध्यक्ष- पद पर एवीवीपी के बागी निर्दलीय पवन यादव जीते 
महासचिव- पद पर एनएसयूआई से मानवेन्द्र बुडानिया से जीते,
सयुक्त सचिव – पद पर एवीवीपी की मनीषा मीणा जीती एवं

उपाध्यक्ष -पद पर एनएसयूआई से महिमा चौधरी ने चुनाव जीता

जयपुर कॉमर्स कॉलेज के परिणाम
अध्यक्ष- आकाश राठौर
उपाध्यक्ष- रोहित मीणा
जनरल सेक्रेटरी- मनोज मीणा

ज्वॉइंट सेक्रेटरी- तन्मय जैन

जयपुर राजस्थान कॉेलज के परिणाम
अध्यक्ष – महेंद्र देगड़ा
उपाध्यक्ष- शिवप्रसाद
जनरल सेक्रेटरी- राहुल शर्मा
ज्वॉइंट सेक्रेटरी- आकाश मीणा
महारानी कॉलेज
अध्यक्ष- नेहा यादव
उपाध्यक्ष- जेबू निशा
जनरल सेक्रेटरी- संगीता सेन
ज्वॉइंट सेक्रेटरी- पूनम

रक्षा के क्षेत्र में देश हो रहा है मजबूत –

 
जयपुर, 30 अगस्त।  वैज्ञानिक और नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत ने कहा कि पिछले वर्षों में वैश्विक पटल पर देश ने रक्षा क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि जहां पहले देश हथियारों और रक्षा उपकरणों में पूरी तरह विदेशों पर निर्भर था, वहीं आज भारत उच्च तकनीक की मिसाइल, टैंक और हैलीकॉप्टर बनाने में सक्षम बना है
 सारस्वत ओटीएस के कॉन्फ्रेंस हॉल में  हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान और अखिल भारतीय सेवा के पेंशनर्स संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मासिक व्याख्यानमाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने मिसाइल तकनीक में बहुत प्रगति की है और हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ मिसाइल बनाने वाले देशों की सूची में शुमार हो गए हैं। हमारी मिसाइल तकनी

क का लोहा अब विकसित देश भी मानने लगे हैं। भारत और रूस के सहयोग से तैयार सुपरसोनिक मिसाइल ब्रहमोस इसका बड़ा उदाहरण है
डॉ. सारस्वत ने बताया कि अमरीका और रूस के बाद अब भारत इजरायल से बड़ी मात्रा में हथियार आयात कर रहा है। उन्होंने बताया कि इजरायल के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जो रक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होंगी। उन्होंने भारत सरकार द्वारा थल सेना, वायुसेना और नौसेना की मजबूती के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य अभी रक्षा क्षेत्र में हथियारों और अन्य संशोधनों के आयात पर निर्भरता को कम करना है इसलिए रक्षा अनुसंधान संस्थानों को अपनी गतिविधियां तेज करने और निजी क्षेत्र के निवेशकों को इस क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव 28 अगस्त को –

 
जयपुर, 16 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने बुधवार को सम्पूर्ण राज्य की उच्च शिक्षण संस्था
ओं में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऎलान कर दिया। कार्य

क्रम के अनुसार 28 अगस्त, सोमवा
र को सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में चुनाव करवाए जाएंगे और उसी दिन चुनाव परिणाम भी

 

घोषित किया जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संकु

ल स्थित सभागार में पत्रकारों को संबोधित क
रते हुए जानकारी दी कि छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों
 पर 22 अगस्त तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी और 22 अगस्त को ही मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां इसी दिन प्राप्त की जा सकती हैं। वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 24 अगस्त को किया जाएगा, इसी दिन उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिया जा सकेगा।श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन भी 24 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। मतदान 28 अगस्त को प्रातः 8 बजे से अपराह्व 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों की शपथ अपराह्व 2 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।

भाजपा सरकार 16 मई को “गो- सेवा दिवस के रूप में मनाये जाने” की घोषणा करे – नवल निमावत

कांग्रेस जयपुर  शहर अध्यक्ष्य  प्रताप सिंह खाचरियावास जी के जन्म दिवस  पर सांगानेर  विधानसभा  के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने  इस बार गो -सेवा दिवस के रूप  में जन्म दिवस मनाया   | पिंजरापोल गोशाला प्रताप नगर में  भव्य जन्म दिवस बनाया गया  |  कार्यक्रम   संयोजक    नवल निमावत ने  बताया की  इस बार प्रताप जी के जन्म दिवस को गो – सेवा दिवस के रूप में  5000 से अधिक कार्यकर्त्ता ने  जन्म दिवस  मनाया   है |इसके साथ ही सभी कार्यकर्त्ता ने  गो- सेवा  करने की प्रतिज्ञा  कांग्रेस शहर अध्यक्ष  प्रताप जी के  समक्ष  ली |    इस अवसर पर  1100 दीपो से गो-आरती भी की गई है |  हम सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्त्ता  भाजपा सरकार से यह माँग करते है  की 16 मई को  सरकार  गो-  सेवा दिवस  के रूप में मनाये जाने की घोषणा करे |

इस बार खाचरियावास जी का जन्म दिवस गो -सेवा  दिवस के रूप  में मनाया  गया   है | इसके साथ ही आपसी भाई -चारे और सामाजिक समरसत्ता के लिए विभिन्न समाज और धर्मो के लोगो ने स्वागत गेट  का निर्माण किया , साथ ही प्रताप जी का भव्य स्वागत किया है|

बस चालक को नींद की झपकी अाने से बस पलटी, 26 लोग घायल

जयपुर। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर देर रात एक बस चालक को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 26 यात्री घायल हो गए। बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

घायलों में से 2 को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार रात करीब 12.30 बजे मनोहरपुर टोल के पास एक होटल के पास पलट गयी। बस के पलट ने का कारण बस चालक को नींद की झपकी अाना बताया जा रहा है।

दो किलोमीटर लम्बा लगा जाम

हादसे में 26 यात्री घायल हो गए। घायलों में 24 का उपचार निम्स अस्पताल में किया जा रहा है जबकि दो का उपचार सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है। बस में करीब 54 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। हादसे के बाद हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर थाने पर खड़ा करवा कर यातायात को सुचारू करवाया।

आईएस माड्यूल का इंटरनेट कनेक्शन राजस्थान में भी

जयपुर। मध्यप्रदेश में ट्रेन में विस्फोट कर देशभर से सनसनी फैलाने वाले आईएस माड्यूल का इंटरनेट कनेक्शन तीन राज्यों में अधिक मिला है, जिसमें राजस्थान भी एक है।
राज्य में आईएस से जुड़े जमील अहमद की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश एटीएस चेन्नई से मोहम्मद इकबाल को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थीं। इससे पूर्व भी जवाहर नगर से आईएस का एक एजेंट गिरफ्तार हुआ था, जो तेल कंपनी में इंजीनियर था।


इन राज्यों में मिला नेटवर्क का लिंक
आईएस के लिए किसी न किसी रूप से काम करने वाले लोग इंटरनेट, सोशल साइट्स व एप के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं। हाल में एमपी में ट्रेन में विस्फोट व आईएस के कमाण्डर के एनकाउंटर के बाद जांच में लगी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में इस नेटवर्क का लिंक मिला है जो आईएस के सपोर्ट में काम करते हैं।
एमपी में विस्फोट के बाद यूपी से पकड़े गए तीन संदिग्ध लोगों की सोशल अकांउट से राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जोधपुर, अजमेर व सीकर के कई लोग जुड़े हैं। अधिकांशत लोग सीधे आईएस से नहीं जुड़े हैं, पर आईएस के लिए पेशेवर तरीके से काम कर रहे खास सरगनाओं से इनका इंटरनेट लिंक मिला है।
अापत्तिजनक पोस्ट किए गए
आईएस के शातिर दिमाग व पढ़े-लिखे लोग मुस्लिम युवाओं को धर्म व जिहाद के नाम पर बरगला कर आईएस से जोड़ रहे हैं। इस के लिए सोशल साइट पर कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट भी किए गए हैं, जिनकी सुरक्षा एजेंसिया पड़ताल कर रही है।

ज्ञात रहे राजस्थान में अब तक चार लोग आईएस के लिए काम करते हुए पकड़ में आए हैं। इससे पूर्व टोंक के मालपुरा में आईएस के जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे, जो कानून के पेशे से भी जुड़ेे थे। प्रदेश एटीएस लगातार इस से जुड़ी सुचनाओं के आधार पर आईएस के राजस्थान मॉड्यूल को ट्रेस करने में जुटी है।

गुलाबी नगर में बढ़ी रेल-हवाई यात्रियों के लिए इस माह से कई सौगातें

 

जयपुर। जयपुर जंक्शन प्रदेश में पहला एेसा रेलवे स्टेशन बनने वाला है, जहां हर प्लेटफॉर्म पर स्वचलित सीढ़ी होगी। प्लेटफॉर्म-एक से तीन तक चार एक्सीलेटर पहले ही लगाए जा चुके हैं। अब प्लेटफॉर्म 4 और 5 पर लगाई जा रही स्वचलित सीढ़ी का काम भी पूरा हो चुका है। मार्च मध्य में इसे शुरू करने की तैयारी है। वहीं, अप्रैल तक हसनपुरा की सैकंड एंट्री की तरफ भी स्वचलित सीढ़ी चालू कर दी जाएगी।
हावड़ा ब्रिज के हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट

जंक्शन के फुलेरा सिरे पर बने हावड़ा ब्रिज के हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट लगाई जाएगी। प्लेटफॉर्म नंबर एक से इसकी शुरुआत कर दी गई है। रेलवे का यही एकमात्र ब्रिज है, जो स्टेशन के सातों प्लेटफॉर्म को सीधे डीआरएम कार्यालय तक जोड़ता है। लिफ्ट का काम चल रहा है, जिसे मार्च मध्य तक चालू कर दिया जाएगा।

अब एक और इंटरनेशनल कार्गो

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) टर्मिनल एक पर अतिरिक्त अन्तरराष्ट्रीय कार्गो सेंटर बना रहा है। संचालन एएआई करेगा, जबकि पहले से चल रहा राजसीको का कार्गो सेंटर चलता रहेगा। एएआई ने इसके लिए आयात और निर्यात काउंटर तैयार कर एक्सरे मशीन लगा दी है।

एयरपोर्ट पर खुलेंगे दो और बोर्डिंग गेट

एयरपोर्ट पर 31 मार्च से टर्मिनल-2 प्रथम तल के प्रस्थान गेट पर दो अतिरिक्त बोर्डिंग गेट खोले जाएंगे। इससे पीक ऑवर में यात्रियों को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। अभी हवाईअड्डे पर कुल 5 बोर्डिंग गेट हैं। मार्च से संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी। चंडीगढ़ के लिए 26 मार्च से उड़ान शुरू होगी।
गौरतलब है कि सुबह 6 से 8 और शाम 4.30 से 7 बजे तक कई विमानों की आवाजाही रहती है। इस दौरान पूरा टर्मिनल भर जाता है टर्मिनल की प्रतिघंटा क्षमता 700 से 800 यात्रियों की है। एयरपोर्ट से अभी 48 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचाल्ति हो रही हैं लेकिन अगस्त तक घरेलू उड़ानें 51 हो जाएंगी।

एयरपोर्ट निदेशक जेएस बलहारा ने बताया कि विमानों और यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नए गेट तैयार किए गए हैं। इससे भूतल पर यात्रियों की 40 फीसदी दिक्कत कम हो जाएगी।

%d bloggers like this: