कोविड19 –  जन कला साहित्य मंच संस्था सामाजिक कार्यो में अग्रणी – सेनीटाइज मशीनें , सुखा राशन वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी –

 

कोविड -19 राहत अभियान –

 

संस्था समन्वय – नरेंद्र महावर द्वारा जन सहयोग

 

जयपुर | कोविड 19 व् लॉक डाउन के चलते स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले नकारात्मक रूप से प्रभावित पीड़ित परिवारों एवं उनके आश्रितों तथा कोरोना की वज़ह से बेरोजगार हुवे परिवारों को जन कला साहित्य मंच संस्था मानसरोवर जयपुर ,निरंतर उन्हें रहत पहुंचाने के कार्य में लगी हुई है |

इस दौरान बेघर हुवे बच्चों को आश्रय देना,भोजन-पानी की व्यवस्ता करना, उनको मानसिक पीड़ा से राहत हेतु मनोरंजन व् योगा जैसे कार्य क्रम  संचालित कर रही है |

इसके लिए संस्था समाज सेवकों, संस्थाओं के साथ मिलकर सहयोग कर रही है , संस्था ने सामाजिक कार्यकर्ता पवन देव  ,एवं संस्था समन्वयक नरेन्द्र महावर , अजय , शाहिस्ता , कीर्ती एवं रेखा के सहयोग से बाबा रामदेव नगर कच्ची बस्ती,एवं भिश्तियों का मोहल्ला रामगंज बाज़ार  में 80 पैकेट सुखा राशन वितरण किये ।

 

जन सहयोग – संस्था कार्यकर्ता शाहिस्ता जी द्वारा

 

 

कोविड-19 राहत अभियान 2021द्वारा 5 सेनीटाइज मशीनें नगर निगम को भेंट की गई

कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों एवं उनके आश्रितों तथा कोरोना की वजह से बेरोजगार हुए परिवारों को पिछले 15 दिनों से जन कला साहित्य मंच संस्था, लाइफ मेडिकेयर हेल्पलाइन सोसायटी, उत्कर्ष संस्था ,अपना घर मानसरोवर ,जयपुर चाइल्ड लाइन 1098 तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गठित कोविड-19 राहत अभियान के माध्यम से अब तक 5000 से अधिक लोगों को भोजन एवं राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है इसके अलावा बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता अनुसार हॉस्पिटल, बेड ,ऑक्सीजन आदि मदद की जा रही है |

आज कोविड राहत अभियान 2021 के अंतर्गत कोरोना से पीड़ित परिवारों एवं उनके आसपास के घरों को सैनिटाइज करने हेतु 5 सैनिटाइजर मशीनें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की फायर कमेटी के चेयरमैन व पार्षद पारस कुमार जैन को भेंट की गई |

इस अवसर पर जन कला साहित्य मंच संस्था के सचिव कमल किशोर लाइफ मेडिकेयर हेल्पलाइन सोसायटी के सचिव डॉ सतीश गुप्ता एवं जयपुर चाइल्ड लाइन 1098 की समन्वयक जया शशि सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार ,दिनेश चंद्र,  पूजा दायमा आदि मौजूद रहें |

 

संस्था द्वारा जन सहयोग – सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति द्वारा

इन सैनिटाइजर मशीनों का उपयोग मानसरोवर क्षेत्र में किया जाएगा प्रत्येक मशीन के माध्यम से प्रतिदिन करीब 50 घरों को सैनिटाइज किया जाएगा ।

जयपुर शहर की विभिन्न बस्तियों में भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है और हॉस्पिटलों में तथा होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को भी भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है |

बेरोजगारों के लियें अवसर – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न विभागों के लिए 209 पदों के सृजन को दी मंजूरी – जानें यहाँ

इन विभागों के लिए 209 पदों का होगा सृजन –
जयपुर, 3  अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने तथा राजकार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों, प्राधिकरण तथा न्यायालयों के लिए अलग-अलग संवर्गों के 209 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
40 नए न्यायालयों के लिए 120 नए पद –
 मुख्यमंत्री  ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से 31 अक्टूबर, 2020 को जारी अधिसूचना से सृजित 40 नवीन न्यायालयों के लिए 120 विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इनमें अभियोजन अधिकारी के 12, सहायक अभियोजन अधिकारी के 28, वरिष्ठ सहायक के 12, कनिष्ठ सहायक के 28 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 40 पद शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती सेवानिवृत्त कार्मिक या रेक्सको के माध्यम से की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से नवीन न्यायालयों में अभियोजन पैरवी का कार्य सुचारू रूप से संपादित हो सकेगा।
ashok gehlot
वन्यजीवों की देखभाल के लिए 50 पदों का सृजन
मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा संधारित वन्य जीव अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर रिजर्व, चिडियाघर एवं बायोलॉजिकल पार्क में वन्य जीवों की चिकित्सा तथा देखरेख के लिए 17 पशु चिकित्सकों तथा 33 पशुधन सहायक / पशु चिकित्सा सहायक के नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। वन विभाग में सृजित किए जाने वाले ये पद पशुपालन विभाग की कैडर स्ट्रेंथ में शामिल होंगे।
रेरा और ट्रिब्यूनल के लिए 31 पद
मुख्यमंत्री  ने राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथोरिटी (रेरा) मं  19 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इनमें चेयरमेन का एक, सदस्यों के दो पद, डिप्टी रजिस्ट्रार तकनीकी, जूनियर ड्राफ्टमेन, डिप्टी रजिस्ट्रार कंप्लेंट एवं कोर्ट, लॉ ऑफिसर, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ सहायक कैशियर, प्रवर्तन अधिकारी, अभियोजक, ड्राइवर के एक-एक पद तथा सूचना सहायक व कनिष्ठ सहायक के दो-दो पद एवं स्टेनोग्राफर के तीन पदों की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल में 12 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है। इनमें रजिस्ट्रार, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, रीडर तथा गार्ड का एक-एक पद तथा शीघ्रलिपिक, सूचना सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद शामिल हैं।
अजमेर मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सक शिक्षकों के 8 पद
श्री गहलोत ने चिकित्सा महाविद्यालय अजमेर में स्नातक सीटों में वृद्धि के कारण एमसीआई के नियमों के अनुरूप आठ नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इनमें एनाटॉमी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक के दो, फार्माकोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य का एक, वरिष्ठ प्रदर्शक का एक तथा कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग में सह-आचार्य, सहायक आचार्य एवं वरिष्ठ प्रदर्शक का एक-एक पद शामिल है।

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 85 से अधिक लोग मरें – प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया 

More than 85 people die due to lightning strikes in Bihar – PM Modi condole

आकाशीय बिजली साभार

नई दिल्ली | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 85 से अधिक लोगों के मरे जाने की जानकारी आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा जारी की गई हैं  | इस प्राक्रतिक दुर्घटना में राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं |

आपदा प्रबन्धन विभाग के सूचना अनुसार आकाशीय बिजली गिरने का केंद्र बिंदु गोपालगंज जिला रहा हैं वहा सबसे अधिक मौते हुई हैं  इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया हैं |

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये  की सहायता घोषणा की हैं आकाशीय बिजली गिरने की सबसे अधिक मौते गोपालगंज में हुई है वही मधुबनी ,भागलपुर ,चंपारण ,समस्तीपुर आदी क्षेत्रो में मौते हुई हैं |

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दियें दिशा निर्देश – 

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है वही शासन – प्रशासन को दिशा निर्देश दिया हैं ख़राब मौसम के चलते सभी लोग घरो में सुरक्षित रहें वही प्रशासन आपदा प्रबन्धन की टीम सभी मौर्चो के लियें तैयार रहे

WhatsApp में डार्क मोड की तैयारी, अब ये होने नए फीचर्स

जयपुर। WhatsApp में नए वर्जन के लिए लगातार इंप्रूवमेंट किए जा रहे हैं। और डार्क मोड की तैयारी तो काफी पहले से चल रही है, लेकिन ये अब तक बीटा वर्जन में ही है।

WhatsApp के इससे पहले कई फीचर्स आ चुके हैं जिनके बारे में भी आपको जानना चाहिए। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने एंड्रॉयड के लिए जारी किए गए लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.366 में Dark Mode दिया गया है।

बता दें कि WhatsApp डार्क मोड की डिमांड पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ रही है। कंपनी कुछ महीनों से इसकी टेस्टिंग भी कर रही है, लेकिन अब तक ये स्टेबल वर्जन में नहीं आया है।

आपको बता दें कि WhatsApp के डार्क मोड में तीन ऑप्शन्स देखे गए हैं। पहला ऑप्शन ऑरिजनल लाइट थीम है, दूसरा डार्क थीम और तीसरा बैटरी सेवर का ऑप्शन होगा।

WhatsApp ने 6 emojis के लिए नए स्किन्स जारी किए हैं। इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट में एख वॉलपेपर ऑप्शन भी दिख रहा है।और इस बार इसमें कुछ इंप्रूवमेंट भी देखने को मिलेंगे।

%d bloggers like this: