जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा जवाब के दौरान सदन से बहिर्गमन करने पर उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त की। शून्यकाल में निवाई से भाजपा विधायक हीरालाल ने उनके विधानसभा क्षेत्र में खराब सडकों का मामला उठाया, लेकिन जब सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान सदस्य द्वारा उठाये गये मामले पर जवाब दे रहे थे। उसी दौरान विधायक ने सदन से बहिर्गमन कर दिया जिससे उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जब आपके प्रश्न का या आपके वक्तव्य पर मंत्री प्रतिक्रिया दे रहे हो, तो कम से कम सम्मान आपको मंत्री की बात को सुननी चाहिए और जब मंत्री बोलते है तो सम्पूर्ण सरकार की तरफ से बोलते है।
उन्होंने कहा कि सदस्य मंत्री का सम्पूर्ण जवाब सुनने से पहले ही बहिर्गमन कर गये और सत्ता पक्ष का सदस्य होने के उपरांत उन्होंने ऐसा किया है आसन इसको बहुत सख्ती से लेता है। इसी बीच भाजपा सदस्य हीरालाल सदन में पहुंचे और कहा कि उन्हें जुकाम हो रहा है और वे पानी पीने गये थे। संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड और सरकारी सचेतक कालू लाल गुर्जर के सदन में नहीं होने की स्थिति में गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि यह दिखवाया जायेगा कि सदस्य ने बहिर्गमन क्यों किया और यदि यह पाया गया बिना वजह बहिर्गमन किया गया है तो पार्टी के स्तर पर जरूरी कार्यवाही की जायेगी।