शिवा सर्वांगीण विकास संस्थान की ओर से  Environmental conservation And Balance कार्यक्रम शुरू – 

एक पौधा एक संकल्प – हमारी ज़िम्मेदारी – बीना बैरवा 
पर्यावरण और पौधा रोपण कार्यक्रम एक पौधा एक संकल्प पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है।  शिवा सर्वांगीण विकास संस्थान की ओर से एक पौधा एक संकल्प कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें संगठन से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति हर माह एक पौधा लगाने का संकल्प लिया हैं ।
संस्था के प्रवक्ता गुलशन दीप ने कहा हैं की संस्था द्रद्संकल्प होकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लियें काम कर रही हैं इस वर्ष संस्था 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प ले कर कार्य कर रहें हैं वर्तमान समय में हमारे संस्था के 200 से अधिक कार्यकर्ता राजस्थान में पौधा रोपण कार्यक्रम कर रहें हैं |
यह संस्था पूरे भारत में करोड़ो पेड़ लगाने के लिए संकल्परत है। इस संस्था की ओर से अब तक 500 पेड़ लगाए जा चुके हैं। इस संस्था का मिशन धरती को हरा भर कर अपने जीवन को सुंदर बनाना है। यह संस्था विगत 2 साल से शिक्षा के साथ पर्यावरण संबंधी कार्य कर रहा है।
%d bloggers like this: