राहुल गांधी दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को शुरू करेंगे प्रचार

बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी 26 अप्रैल से ही कर्नाटक से अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रे’ के सिलसिले को आगे बढ़ाएंगे. इस यात्रा के जरिए राहुल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. 12 मई को होने वाले राज्य विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है क्योंकि पार्टी में अंतर्कलह के कारण यह काम आसान नहीं है।

इस चरण के चुनाव प्रचार का अभियान की शुरुआत राहुल गांधी 26 अप्रैल को उत्तरी कर्नाटक के गडक और हावेरी जिलों से करेंगे। वह 27 अप्रैल को उत्तर कन्नड जिले और कोदाउ जिले के मदिकेरी का दौरा करेंगे। कांग्रेस ने मदिकेरी सीट से अधिवक्ता एच एस चंद्रमौली का नाम सूची में डालने के बाद प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। चंद्रमौली का नाम पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के संबंधी मेहुल चोकसी के साथ जुड़ जाने से उनका नाम विवादों में आ गया था।

मुख्यमंत्री सिद्दारामैया के कानूनी सलाहकार ब्रिजेश कल्प्पा के भी चंद्रमौली को टिकट दिये जाने को लेकर नाराजगी जताने के बाद पार्टी में समस्या खड़ी हो गयी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और जनता दल(सेक्युलर) ने भी चंद्रमौली को मदिकेरी सीट से चुनावी समर में उतारे का विरोध किया है। वर्तमान में इस सीट का भाजपा के ए राजन प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

लोकसभा उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा किया है कि राज्य में उन्नतीस जनवरी को होने वाले अजमेर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी।

पायलट ने आज कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार के अपने नसीराबाद दौरे के दौरान पत्रकारों से कहा कि भाजपा शासन ने गत चार वर्ष के शासन में कोई विकास कार्य नहीं किया और आज जब चुनाव सिर पर है तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अजमेर की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता कांग्रेस के साथ है इसलिए वह उपचुनाव जीतेगी।

उधर उपचुनाव के मद्देनजर पींसागन क्षेत्र में जिला देहात कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे कांग्रेसियों ने भाग लिया। इस मौके कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया वे कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए जी जान से जुट जाये।

%d bloggers like this: