बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप मतदान करेंगे तो लोकतंत्र की जीत होगी।
राज्य चुनाव अधिकारियों ने 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान को बढ़ाने के लिए द्रविड़ को दूत बनाया है। उन्होंने इसके लिए द्रविड़ का 30 सेकेन्ड का संदेश जारी किया है। ‘द वाल’ के नाम से विख्यात इस खिलाड़ी ने कहा कि जैसे क्रिकेट में हर खिलाड़ी जरूरी है, लोकतंत्र के लिए भी हर मतदाता जरूरी है।
उन्होंने कहा, जब हर खिलाड़ी अच्छा खेलता है, हम मैच जीत सकते हैं। क्रिकेट में हर खिलाड़ी जरूरी है। लोकतंत्र में भी सब जरूरी हैं। मैं मतदान करूंगा। आप भी मतदान करिए। इस वीडियो संदेश को विभिन्न टेलीविजन चैनलों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा उनके संदेश वाले पोस्टर और होîडग्स को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगाया जाएगा।