People of Jaipur said they will not show paper – CAA.NPR. NRC Dismissal Taxes
जयपुर | मोदी सरकार के CAA .NRC और NPR को देश की जनता ने नकार दिया है जिसका असर विरोध प्रदर्शन के रूप में हर शहर – गली मोहल्ले तक में दिखने को मिल रहा है |
जनता ने सड़कों से बुलंद आवाज़ में NRC ,NPR .CAA को ख़ारिज कर दिया है क्योकिं जनता के चुनें हुयें सांसद प्रतिनिधि उपरोक्त बिल पर बहस की बजायें गूंगे – बहरे साबित हुयें – जनता की नज़रों में देश की सरकार और चुने हुयें नेताओं ने जनता को धोखा दिया हैं .आज इसलिए जरूरी मुद्दों रोजगार शिक्षा ,महिला सुरक्षा , अर्थव्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई बहस नहीं हो रहीं है तो देश की जनता ने सड़कों का रुख कर लिया है लोकतांत्रिक व्यवस्था में और भारत के संविधान में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध- प्रदर्शन करना व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार बताया गया हैं लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों को भी यह देखना चाहिये कि जनता का सब्र का इंतहा नहीं ले जन आंदोलनों का कोई चेहरा नहीं होता है
देश की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को देश की जनता का रुख़ देखते हुयें जल्द ही NRC ,NPR ,CAA को ख़ारिज कर देना चाहिए क्योंकि चुनी हुई सरकार जनता के लियें काम करती है ना कि उनके विरोध में – यह कहना है कार्यक्रम के संयोजक सवाई सिंह जी का { CAA .NRC .NPR विरोधी जन आंदोलन & अल्बर्ट हाल विरोध प्रदर्शन }
24 जनवरी 2020 को राज्यपाल भवन मार्च –
CAA .NRC .NPR विरोधी जन आंदोलन द्वारा – संविधान – लोकत्रंत बचाओं अभियान के तहत
NRC ,NPR ,CAA जैसे काले कानून को वापस लेने के लियें विभिन्न सामाजिक संगठनो के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा राष्टपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन दिया जायेगा 24 जनवरी को पैदल मार्च कार्यक्रम शहीद स्मारक दोहपर 2 बजे से रवाना हो कर सिविल लाइन फाटक पर पहुँच कर जनसभा में परिवर्तन होगा व् संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्यपाल महोदय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा |
CAA.NRC.NPR के विरोध का केंद्र बना अल्बर्ट हाल – जयपुर
CAA.NRC.NPR के विरोध का केन्द्र बन गया है जयपुर के ह्रदय स्थल रामनिवास बाग़ स्थित अल्बर्ट हाल. पिछली 2 जनवरी से लगातार शाम को 6 बजे से शाम 7 बजे तक विभिन्न सामाजिक, जनसंगठनों के व्यक्तियों सहित जयपुर शहर के गणमान्य नागरिक जिनमे वकील समुदाय के लोगो से लेकर चिकित्सक समुदाय के लोग एवं बड़ी संख्या में युवतियां व युवक और बडी तादाद में महिलाओं की संख्या यहाँ पर आकर मोमबत्ती जलाकर और नारे लगाक अपना विरोध CAA.NRC.NPR के विरोध में अपना विरोध व्यक्त करती है। कार्यकम का समापन संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेकर होती है। कार्यक्रम में विशेष तौर –
सवाई सिंह जी, संयोजक { CAA, NRC, NPR विरोधी जन आंदोलन
संविधान-लोकतंत्र बचाओ अभियान से मुजाहिद अली नकवी { संयोजक } , नासिर खान { सहसंयोजक } राजस्थान नागरिक मंच से उपाध्यक्ष बसंत हरियाणा , महासचिव अनिल गोस्वामी एडवोकेट पैकर फारुख – राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष APCR , मुज़म्मिल रिज़वी जॉइन सेक्टरी { APCR } , अब्दुल लतीफ़ आरको , युवा नेता पवन देव , धर्मेन्द्र आँचर जाट महासभा राजस्थान , राहुल चौधरी [ सी.पी.एम. – माले ] , डॉ इक़बाल सिद्धकी , नजमुद्दीन अध्यक्ष { jih } , अब्दुल लतीफ़ आरको , आसिफ दाऊदी , राजस्थान भीम आर्मी – जितेन्द्र हटवाल { जयपुर शहर अध्यक्ष } , विजय मीरवाल , प्रदीप बैरवा , करनी तेजी ,
बप्पादित्या सरकार , ऋषभ सिंह ,आरिफ मालया , देवांशी त्रिपाठी , आली दाधीच , कंचन यादव , फिरोज आलम , शकील कुरैशी , इस्लामुधीन कुरैशी , अब्दुल लतीफ़ आरको