“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को दिखाई हरी झंडी -“
राजस्थान | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का शुभ – प्रारम्भ किया | इनमे से लगभग 6000 करोड़ की परियोजना तय समय में पूरी हो चुकी है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आज उदयपुर से जनता को समर्पित कर दिया |
मंच से मोदी जी किया राजस्थानी में संबोधन –
मोदी जी ने राजस्थान की जनता को राजस्थानी भाषा खंभा -खन्नी कहते हुए अपनी बात शुरू की | जनता ने मोदी – मोदी के नारों से उनका स्वागत किया |

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर पहुंचकर हाइवे प्रॉजेक्ट्स का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपस्थित रहे |
प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 873 किमी लंबाई की 11 पूरी हो चुकी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को देश को समर्पित किया । ये परियोजनाएं , भिलवाड़ा, , बाड़मेर , सिकर, चुरू,नागौर, बारमेर राजसमंद, जोधपुर और जैसलमेर में हैं। इन 11 परियोजनाओं में कोटा में चम्बल नदी पर बना छह लेन वाला केबल स्टेड ब्रिज भी शामिल है।
क्यों ख़ास है राजस्थान का दौरा –
राजस्थान में आगामी 2018 में विधान सभा चुनाव होने है जिसे लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती , क्योकि पिछले कई चुनावो में देखने को मीला है की राजस्थान में प्रत्येक 5 साल बाद सरकार बदल जाती है | इससे पहले बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी दौरा किया था | जिसमे अमित शाह ने बूथ स्तर के कार्यकता से लेकर सांसदो तक से मुलाकात की थी ,अमित शाह ने कहा था की इस बार आगामी चुनाव ओ में राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और उसको लेकर वह निश्चित है | लेकिन आज यह बात पूर्ण सही नहीं बैठती |
क्या है राजस्थान में जमीन आधार –

वर्तमान में राजस्थान में बीजेपी की वसुंधरा सरकार है जो की पूर्ण बहुमत से है – लेकिन सरकार के कामकाज को लेकर कुछ संघटनो में नाराजगी है | इसके साथ ही शिक्षा मित्र , दलित संघटन , कुछ मुद्दों को लेकर नाराज है जिसका असर आगामी चुनावओ
में देखने को मील सकता है |
मोदी जी का ट्वीट-
पीएम मोदी ने रात ट्वीट किया था कि कल मैं उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करूंगा. मैं प्रताप गौरव केंद्र भी जाऊंगा और महान महाराणा प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा |
राजस्थान के उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ संकट की इस घड़ी में भारत सरकार सदेव उनके साथ है। पहले के लोग सिर्फ घोषणा करते थे अमल नहीं, लेकिन हम काम करने में यकीन करते हैं।
सीएम वसुंधरा ने अपने संबोधन में प्रदेश में चलाई जा रही सरकारी योजनओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री को प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया , राजे ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की लोकप्रिय ” उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 21 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं “
सीएम राजे ने पीएम मोदी से 4 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए प्रदेश को दिए गए पैसे के लिए आभार प्रकट किया उन्होंने पीएम को अगले साल मार्च तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ बनाने की बात कही , उन्होेंने प्रदेश में प्रदेश में महाराणा प्रताप इंडियन रिजर्व बटालियन के गठन का काम पूरा करने की बात भी कही |
Like this:
Like Loading...