लगातार 13 वें दिन नहीं चल सका प्रश्नकाल

नई दिल्ली। तेलंगाना में आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के और कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक के भारी हंगामे की वजह से बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बजट सत्र के दूसरे चरण में गत दो सप्ताह की कार्यवाही हंगामे की वजह से बाधित रहने के बाद तीसरे सप्ताह में भी कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है और बुधवार को लगातार 13 वें दिन भी प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह जैसे ही आरंभ हुई तो अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सदस्य ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगा रहे थे। टीआरएस के सदस्यों ने ‘एक राष्ट्र, एक नीति’ की मांग वाली तख्तियां ले रखी थीं। बजट सत्र के दूसरे चरण में पांच मार्च को आरंभ होने के बाद से लोकसभा की कार्यवाही पीएनबी धोखाधड़ी मामले, आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग और तेलंगाना में आरक्षण के मुद्दे सहित कई विषयों पर लगभग रोजाना बाधित हो रही है।

अलवर उपचुनाव – बाबा बालक नाथ हो सकते है बीजेपी प्रत्याशी –

अलवर लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस जातिगत कार्ड से चुनाव जीत सकती है क्या ?

गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनावों के बाद अब  राजस्थान में लोकसभा के लिए उपचुनावों होने है जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपना पूरा जोर सटीक रणनीति बनाने और उपचुनाव जितने के लिए प्रयासरत है वही कांग्रेस पार्टी  केंद्रीय नेतृव से लेकर राज्य इकाई तक सक्रिय दिखाई दे रही है तो सत्ताधारी बीजेपी कांग्रेस पार्टी की  रणनीति को देख कर अपना इक्का चलेगी |

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव तिथियों से पहले अलवर के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में डॉ. करन सिंह यादव को मैदान में उतार दिया है |

इस सीट से 1977 से यादव जाति के उम्मीदवार अधिक जीतते आये  है दो बार को छोड़कर जो 1991व 2009 के लोकसभा चुना

s net

वों में ये सीट अलवर राजघराने के उम्मीदवार के कब्जे में रही है अब यह देखना होगा की सत्ताधारी बीजेपी जातिगत आधार देखकर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारती है या बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन  – विकास के नाम पर अन्य कोई राजनीती कार्ड खेलती है , देखना बड़ा रोचक होगा क्योकि लोकसभा के उपचुनाव ओ के परिणाम आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्य भूमिका निभा सकते है | 

बीजेपी जहाँ  दिवंगत अलवर सांसद  बाबा चांद नाथ के शिष्य बाबा बालक नाथ को चुनावी मैदान में  उतार सकती है  बाबा बालक नाथ भी यादव जाति के ही है और वे बाबा मस्त नाथ आश्रम( रोहतक )की गद्दी पर है। इस सीट पर सबसे अधिक वोट यादव जाति के है और अन्य वोट मुस्लिम व अनुसूचित जाति व जनजाति के भी है। अब देखना है इस सीट पर कांग्रेस या भाजपा किस की जीत सुनिशिचित होती  है। क्षेत्र में भाजपा के अन्य उम्मीदवार राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री व बहरोड़ विधायक जसवंत सिंह और राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव के नामों की भी चर्चा जोरो पर  है परंतु बीजेपी के लिए  मजबूत उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ही है । अगर डॉ. करण सिंह मुस्लिमों व अनुसूचित जाति व जनजाति के वोट और यादव जाति के 30-40 प्रतिशत वोट भी पा लेते है तो भी कांग्रेस अपनी जीत पकी मान सकती  है।डॉ. करन सिंह राजस्थान यादव महासभा के अध्यक्ष है और अपनी साफ छवि की राजनीति के लिये जाने जाते है।वे दो बार बहरोड़ से विधायक और एक बार अलवर से सांसद भी रह चुके है। भाजपा इस चुनाव में पीछे दिखाई दे रही है और कांग्रेस आगे दिखाई दे रही है।अब देखना होगा की  बीजेपी   क्या चाल चलती है ये बीजेपी  उम्मीदवार के नाम घोषित होने के  बाद ही पता चलेगा । परन्तु ये चुनाव कांटे की टक्कर का होगा। यह निश्चित है  |

 स्टोरी { अलवर }  : महेश कुमार

{ politico24x7.com/ news team } 

प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा – कुछ ख़ास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में  15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को दिखाई हरी झंडी -“

राजस्थान | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में  15 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का  शुभ – प्रारम्भ  किया | इनमे से लगभग 6000 करोड़ की परियोजना तय समय में पूरी हो चुकी है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आज उदयपुर से जनता को समर्पित कर दिया |

मंच से मोदी जी किया  राजस्थानी  में संबोधन – 

मोदी जी ने राजस्थान की जनता को राजस्थानी भाषा खंभा -खन्नी   कहते हुए अपनी बात शुरू की | जनता ने मोदी – मोदी के नारों से उनका स्वागत किया |

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर पहुंचकर हाइवे प्रॉजेक्ट्स का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह  राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उपस्थित रहे |

प्रधानमंत्री  मोदी ने  कुल  873 किमी लंबाई की 11 पूरी हो चुकी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को  देश को समर्पित किया । ये परियोजनाएं , भिलवाड़ा, , बाड़मेर , सिकर, चुरू,नागौर, बारमेर राजसमंद, जोधपुर और जैसलमेर में हैं। इन 11 परियोजनाओं में कोटा में चम्बल नदी पर बना छह लेन वाला केबल स्टेड ब्रिज भी शामिल है।

क्यों ख़ास है राजस्थान का दौरा –

राजस्थान में आगामी 2018 में विधान सभा चुनाव होने है जिसे लेकर बीजेपी कोई कसर  नहीं छोड़ना  चाहती , क्योकि पिछले कई चुनावो में देखने को मीला है की राजस्थान में प्रत्येक 5 साल बाद सरकार बदल जाती है | इससे पहले बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी दौरा किया था | जिसमे अमित शाह ने बूथ स्तर के कार्यकता से लेकर सांसदो तक  से मुलाकात की थी ,अमित शाह ने कहा था की इस बार आगामी चुनाव ओ में राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और उसको लेकर वह निश्चित है |  लेकिन आज यह बात पूर्ण सही नहीं बैठती  |

क्या है राजस्थान में जमीन आधार

वर्तमान में राजस्थान में बीजेपी की वसुंधरा सरकार है जो की पूर्ण बहुमत से है – लेकिन सरकार के  कामकाज को लेकर कुछ संघटनो  में नाराजगी है | इसके साथ ही शिक्षा मित्र , दलित संघटन , कुछ मुद्दों को लेकर नाराज है जिसका असर आगामी चुनावओ

में देखने को मील सकता है |

मोदी जी का  ट्वीट-

पीएम मोदी ने रात ट्वीट  किया था कि कल मैं उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करूंगा. मैं प्रताप गौरव केंद्र भी जाऊंगा और महान महाराणा प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा |

राजस्थान के उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ संकट की इस घड़ी में भारत सरकार  सदेव उनके साथ है। पहले के लोग सिर्फ घोषणा करते थे अमल नहीं, लेकिन हम काम करने में यकीन करते हैं।

सीएम वसुंधरा ने अपने संबोधन में प्रदेश में चलाई जा रही सरकारी योजनओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री को प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया , राजे ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की लोकप्रिय ” उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 21 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं  “

सीएम राजे ने पीएम मोदी से 4 शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए प्रदेश को दिए गए पैसे के लिए आभार प्रकट किया  उन्होंने पीएम को अगले साल मार्च तक पूरे प्रदेश को ओडीएफ बनाने की बात कही , उन्होेंने प्रदेश में प्रदेश में महाराणा प्रताप इंडियन रिजर्व बटालियन के गठन का काम पूरा करने की बात भी कही |

 

राजस्थान की धौलपुर सीट पर भाजपा की शोभा रानी कुश्वाह भारी मतों से जीती –

राज्य विधानसभा की एकमात्र धौलपुर सीट के लिए 9 अप्रैल को हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई है। रिकॉर्ड मार्जन से यानी करीब 38673 वोटों से भाजपा की शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस के बनवारीलाल शर्मा को हरा दिया है। भाजपा को यहां 62.15 प्रतिशत वोट मिले, जबकि कांग्रेस को महज 35.90 प्रतिशत वोट ही मिल पाए।

 
 – निर्वाचन विभाग ने शोभारानी की जीत की घोषणा कर दी है।
– भाजपा की शोभारानी की यह जीत ऐतिहासिक जीत बताई जा रही है। धौलपुर के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी जीत दर्ज की है।
– निर्वाचन विभाग के अनुसार भाजपा की शोभारानी कुशवाह को 91,548 वोट मिले, जबकि निकटतम कांग्रेसी प्रत्याशी बनवारीलाल शर्मा को 52875 वोट ही मिल पाए। यानी दोनों के बीच जीत का अंतर पहली बार इतना बड़ा रहा है।
– जीत के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ राज्य में हमारी यह जीत हुई है।
 वोटर्स के लिए खोल दिए वसुंधरा ने महल के दरवाजे
– जैसे ही चुनाव में जीत हुई, बड़ी संख्या में लोग धौलपुर में अपने महल में मौजूद वसुंधरा राजे को बधाई देने लोग वहां उमड़ पड़े।
– पहली बार देखा गया कि महल के दरवाजे हर वोटर के लिए खोल दिए गए।
– वसुंधरा बाहर आईं और उन्होंने सभी को जीत की बधाई दी और लोगों ने भी उन्हें।
जयपुर भाजपा मुख्यालय में भी आतिशबाजी
– धौलपुर में भाजपा की जीत के पहले ही भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।
– बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जीत से पहले ही ट्रेंड को देखते हुए आतिशबाजी शुरू कर दी।
%d bloggers like this: