चुनाव से पहले राजस्थान में BJP ने चला मास्टरस्ट्रोक –

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले टिकट वितरण के लिए सत्तारुढ़ भाजपा ने फिर से सत्ता में वापसी करने की कोशिश कर दी है। आपको बता दें कि इस साल दिसंबर में राज्य में नई सरकार शपथ लेगी। इससे पहले राज्य में होने वाले चुनाव में टिकट वितरण के लिए भाजपा ने तैयारी शुरु कर दी है। जिलों में पार्टी और मौजूदा विधायकों की स्थिति जांचना शुरू कर दी है। इसके लिए हर जिलें में बीजेपी नेताओं के तीन दिन के प्रवास भी हो रहे है। इस प्रवास के दौरान भाजपा ने अपने आला नेताओं को विभिन्न जिलों में भेजा है। जहां वे अपने विधायकों की स्थिति का आंकलन करने के साथ-साथ अपनी पार्टी के लिए जिताउ प्रत्याशियों की संभावनाओं की तलाश शुरु करेंगें।

अपने प्रवास के दौरान पार्टी के नेता देखेंगे कि आने वाले चुनवा के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से जिताऊ प्रत्याशी कौन होगा। आपको बता दें आला नेताओं की ये रिपोर्ट प्रदेश नेत्तृव के साथ राज्य की मुख्यमंत्री के साथ-साथ आलाकमान को भी भेजी जाएगी। जानकारी के अनुसार पार्टी ने मंत्रियों को उनके जिले न भेजकर दूसरे जिलों में भेजा है। पार्टी का मानना है कि अगर कहीं खामी पाई जाती है तो उसके सुधार के प्रयास पहले ही किए जा सकेंगे।

आपको बता दें कि हाल में भाजपा ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए राष्ट्रीय जनता पार्टी के सह संयोजक किरोड़ी लाल मीणा का विलय भाजपा में कराने के साथ उन्हे राज्यसभा भेजकर मीणा समाज को अपनी ओर करने का प्रयास किया है।

उपभोक्ता दिवस पर CM राजे का आवाम को संदेश कहा कि…

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आहवान करते हुये विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं। राजे ने विश्व उपभोक्ता दिवस की पूर्व संघ्या पर दिये आज अपने संदेश में कहा कि यह दिन उपभोक्ता के हक की आवाज उठाने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में उपभोक्ता को अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ता के अधिकारों का ख्याल रखने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं और उपभोक्ता मंच उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन यह सबकी जिम्मेदारी है कि हम स्वयं सचेत रहें और हर व्यक्ति को इन अधिकारों के प्रति जागरूक करें।

%d bloggers like this: