अपने विकास कार्यों को लेकर वसुंधरा ने साधा कांग्रेस पर निशाना…

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने फालना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान इलाके के विकास कार्यों को लेकर पिछली सरकार निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े चार साल में पाली जिले के विकास ने करीब 8 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृतियां जारी की हैं, जबकि पिछली सरकार के पूरे 5 साल में केवल 2 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के फालना स्थित पाश्र्वनाथ उम्मेद पीजी कॉलेज में बाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है। हमारा पूरा प्रयास है कि वास्तविक रूप से हकदार कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, उन्हें समय पर लाभ मिले। सीएम राजे ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पात्रता का सत्यापन जरूरी है, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया से उन लोगों तक लाभ पहुंचने में देरी नहीं होनी चाहिए, जो पात्र हैं।

लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं से हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पालनहार योजना, सामाजिक पेंशन योजना, राजश्री योजना, शुभ शक्ति योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित राज्य एवं केन्द्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने बाली विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से लाभान्वित बच्चों से जानकारी ली। सीएम राजे इस योजना में लाभान्वित हुए बच्चों निधि, पूजा चौधरी एवं दीपक से मिलीं। उन्होंने जटिल हृदय रोग से ग्रसित इन बच्चों से उनके हालचाल जाने। मुख्यमंत्री को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हृदय रोग से पीडि़त बालिका निधि का जयपुर तथा अन्य दो बच्चों का उदयपुर के प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया गया। अब ये सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

कांग्रेस पर साधा निशाना….
सीएम राजे ने जनसंवाद में बताया कि राज्य सरकार ने साढ़े चार साल में पाली जिले के विकास के लिए करीब 8 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृतियां जारी की हैं, जबकि पिछली सरकार के पूरे 5 साल में केवल 2 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। उन्होंने कहा कि बाली विधानसभा क्षेत्र में साढ़े चार साल में 811 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

Source: Google

घनश्याम तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व पर उठाये सवाल

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने आज अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अगला चुनाव नही लड़े की घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में वो पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे।

 

राजे के जनविरोधी कार्यकलापों और भ्रष्टाचार को बढावा देने की नीतियों के कारण प्रदेश के कार्यकर्ताओं में आक्रोश की भावना बढ़ती जा रही है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर आगाह भी किया है। तिवाड़ी ने कहा कि इसके बाद भी अगर पार्टी नेतृत्व कार्यवाही नहीं करता तो यह घातक सिद्ध होगा।

राज्य में नये राजनीतिक दल के गठन के संबंध में पूछे जाने पर तिवाड़ी ने कहा कि यदि केन्द्रीय नेतृत्व राजे को राजस्थान की राजनीति से बर्खास्त कर दे तो वह इस संबंध में पुनर्विचार कर सकते है। पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र के कारण उन पर होने वाली कार्यवाही के संबंध में पूछे जाने पर तिवाड़ी ने कहा कि यदि इस कारण से पार्टी मुझे बर्खास्त करती है तो यह उनकी मर्जी है लेकिन मैं पार्टी से इस्तीफा नही दूंगा। साथ ही तिवाड़ी ने यह भी कहा कि वह चुनाव तो सांगानेर की जनता से राय करके ही लडेंगे। यह अलग बात है कि वह किस पार्टी से लड़े इसका निर्णय तो बाद में किया जाएगा।

किसानों को राजस्थान सरकार ने दी खुशखबरी

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि इंदिरा गांधी नहरी क्षेत्र का किसान वर्षों से अपने हक के पानी के लिए चिंतित रहता था, आज उस किसान की चिंता हमेशा के लिए खत्म होने जा रही है। नहरों के जल वितरण के जो सुधार कार्य 50 साल में नहीं हो रहे थे, वे अब पूरे होने जा रहे है। इसके लिए उन्होंने आज ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से बातचीत की है। इससे हरियाणा में इंदिरा गांधी नहर की री-लाइनिंग के काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी और जल्द ही यह काम शुरू होगा। इससे हमारे किसान भाइयों को सिंचाई के लिए अधिक पानी मिलेगा। सीएम राजे गुरुवार को श्रीगंगानगर में 860 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण/ शिलान्यास समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार ताजेवाला हैड से यमुना का पानी राजस्थान को मिलने पर भी सहमति बन गई है। यह पानी पाइप लाइन के जरिये राजस्थान लाया जाएगा और इससे प्रदेश के चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान होगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगनहर और भाखड़ा नहर का विकास हमारी प्राथमिकता है। हमने पिछले चार साल से अधिक समय में नहरी सुधार के कई ऐसे बड़े काम किए जिससे हमारे किसान भाइयों को उनके हक का पूरा पानी मिलेे। गंगनहर क्षेत्र में 264 करोड़ रुपए की लागत से 1 लाख हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में पक्के खालों का निर्माण, भाखड़ा क्षेत्र में 35 करोड़ रुपए की लागत से 20 हजार हैक्टेयर भूमि में पक्के खालों का निर्माण, गंगनहर फीडर को 44 किलोमीटर लम्बाई में पक्का करने, विभिन्न वितरिकाओं के हैड निर्माण तथा लाइनिंग जैसे अनेक महत्वपूर्ण काम किए गए है। नहरों, खालों और वितरिकाओं के पक्के निर्माण करने से पाकिस्तान जाने वाला पानी रूका है और इस पानी से हमारे मेहनतकश किसानों के खेत लहलहा रहेे हैं। इस दौरान सीएम राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने श्रीगंगानगर जिले में 5500 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में मात्र 1200 करोड़ रुपए के काम करवाए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 194 करोड़ रुपए से गंगानगर शुगर मिल जैसे कई बड़े कामों ने श्रीगंगानगर की काया ही पलट दी है।

 

दिव्यांग बच्चों से की मुलाकात

इससे पहले मुख्यमंत्री ने जगदम्बा अंध विद्यालय जाकर वहां के दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ बातचीत कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम राजे ने विद्यालय परिसर में स्थित ज्योतिर्लिंग नागेश्वर जी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष जसबीर सिंह, विधायक कामिनी जिंदल, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज व विद्यालय समिति निदेशक ऊषा वाधवा उपस्थित रहे।

राजस्थान – होमगार्डों का मानदेय बढ़ा

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मिले और राज्य बजट तथा विभिन्न अवसरों पर की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए सीएम राजे का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

हमने सभी की जरूरतों का ख्याल रखते हुए ऐसे फैसले किए है जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए होमगार्डों ने अपने मानदेय में की गई ऐतहासिक बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया।

राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आए इन होमगाडर््स ने कहा कि विभाग के गठन के बाद से पहली बार किसी सरकार ने होमगार्डों का इतना मानदेय बढ़ाया है। इससे पूरे प्रदेश के 30 हजार से अधिक होमगाड्र्स तथा उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में भी राजस्थान में होमगार्डों का मानदेय अब बेहतर हो गया है। संगठन की विभिन्न जिला शाखाओं से आए पदाधिकारियों ने भी मालाएं पहनाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनता को दिया यह तोहफा

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेशभर के कार्मिकों को जनता की सेवा के लिए ‘थिंक बिग, वर्क बिग एंड हैल्प बिग’ का मूलमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हम किसी भी पद पर पहुंच जाएं, लेकिन कभी अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि सफलता का पहला सूत्र सबका सम्मान है। राज्य सरकार ने भी इसी सोच के साथ कार्य करते हुए हर वर्ग के समग्र विकास का प्रयास किया है। सीएम राजे गुरुवार को सचिवालय परिसर में आयोजित राज्य सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को जनता की सेवा का विशेष अवसर मिला है। इसलिए वे पूरी निष्ठा और सद्भाव के साथ काम करते हुए आमजन की तकलीफों को दूर करने की हर सम्भव कोशिश करें। उन्होंने कहा कि सचिवालय में प्रदेश के किसी भी कोने से कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आए तो वह यहां से चेहरे पर मुस्कान लेकर जाए।

2.5 लाख करोड़ के कर्ज के बावजूद सातवां वेतनमान लागू किया: मुख्यमंत्री राजे ने इस अवसर पर कहा कि जब हमने पिछली बार सत्ता में आने के बाद प्रदेश सम्भाला तो कई मुसीबतें सामने खड़ी थीं, लेकिन जब हम दुबारा सत्ता मे आए तो स्थिति और ज्यादा विकट मिली। इसके बावजूद हमने सभी समस्याओं का समाधान निकाला और किसान, युवा, महिला, बुजुर्गों सहित हर वर्ग को राहत दी।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कल्याण में भी सरकार ने कोई कमी नहीं रखी। देश के कई राज्यों में अभी तक 7वें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है, लेकिन ढाई लाख करोड़ से भी अधिक के कर्जे के बावजूद राज्य में 7वां वेतनमान लागू किया गया।

इसके साथ ही डीपीसी के लिए अनुभव में शिथिलता, दो वर्ष की चाइल्ड केयर लीव, स्वास्थ्य बीमा की राशि में बढ़ोतरी, सचिवालय में क्रेच तथा तीसरी संतान सम्बंधी नियमों में शिथिलता सहित कई निर्णय कर्मचारियों के हित में लिए। एक लाख 30 हजार पदों पर भर्ती : सीएम राजेे ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तब एक लाख 80 हजार पदों पर स्थायी नियुक्तियां दी हैं। साथ ही एक लाख 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कार्मिकों की अन्य सभी वाजिब मांगों को भी पूरा करने का प्रयास कर रही है।

वाल्मीकि समाज को लेकर CM राजे ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि देशभर में वाल्मीकि समाज स्वच्छता अभियान में जिस प्रकार पूरे समर्पण से काम कर रहा है, वह सराहनीय है। सीएम राजे बुधवार को सफाईकर्मियों की भर्ती की घोषणा पर बड़ी संख्या में आभार व्यक्त करने सिविल लाइंस पर आए वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित कर रही थीं।उन्होंने कहा कि जिस समाज की वजह से हम एक स्वस्थ और सुन्दर समाज के निर्माण में सफल हो रहे हैं, उसके कल्याण के लिए राज्य सरकार ने कई काम किए हैं।

मुख्यमंत्री राजे ने इस दौरान कहा कि अगले तीन महीनों में प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में 21 हजार 140 सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी जिससे वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सम्बल मिलेगा और स्वच्छ राजस्थान का सपना भी पूरा होगा।उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के कर्मचारियों को दिए जाने वाले 7वें वेतन आयोग का लाभ वाल्मीकि समाज के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने वाल्मीकि समाज के युवाओं को सम्बल देने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वरोजगार के लिए दिए गए 2 लाख रुपए तक के ऐसे बकाया लोन माफ कर दिए हैं जो 1980-81 और उसके बाद दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रह रहे अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को आईआईटी, आईआईएम, लॉ और राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क कोचिंग योजना में नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा भी शुरू की है। जिसका लाभ वाल्मीकि समाज को भी मिलेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर अशोक लाहोटी, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल सहित वाल्मीकि समाज के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

%d bloggers like this: