जयपुर | कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट ने आज बाड़मेर रिफाइनरी के शुभ आरम्भ पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजस्थान की जनता को गुमराह करने वाला कहा | पायलेट ने कहा की भाजपा सरकार राजस्थान उपचुनावों को प्रभावित करने के किये रिफाइनरी का शुभ प्रारम्भ का कार्यक्रम इस समय रखा है ताकि चुनाव ओ, को प्रभावित कर सके |
श्री पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार इस बात से अवगत थी कि जनवरी माह में उप चुनाव के लिए तिथियां घोषित हो सकती है इसलिए चुनावों को प्रभावित करने के लिए इस कार्यक्रम को निर्धारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि जिस रिफाईनरी प्रोजेक्ट को लेकर गत् चार वर्षों तक भाजपा सरकार द्वेषता का परिचय देती रही उसी रिफाईनरी प्रोजेक्ट को अब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मील का पत्थर करार दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि चार वर्षों तक लम्बित रखने के बावजूद एमओयू में कोई भी विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल
रहा है जैसा कि मुख्यमंत्री दावा कर रही थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की तुलना में अब रिफाईनरी प्रोजेक्ट की कीमत 6000 करोड़ रूपये ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा भाषण राजनीतिक था, इससे स्पष्ट
हो गया कि उप चुनावों के क्षेत्रों की जनता को प्रभावित करने के मद्देनजर प्रदेश की भाजपा सरकार ने रिफाईनरी योजना के शुभारम्भ का
बहाना बनाया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस व अकाल
को जुड़वा भाई बताया है जो भाजपा की जनता को भ्रमित करने की नीति का द्योतक है।
उन्होंने कहा कि यदि रिफाईनरी प्रोजेक्ट का चार साल पहले शुभारम्भ कर दिया जाता तो
आज प्रदेश को लाखों रोजगारों की सोगात मिलने के साथ ही बदहाली से जूझ रहे राजकोष को
भी सम्बल मिलता और विकास की परियोजनायें गति प्राप्त कर सकती थी। उन्होंने कहा कि
रिफाईनरी शुभारम्भ का यह कार्यक्रम पूरी तरह से उप चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से
रखा गया है, परन्तु देश व प्रदेश की जनता भाजपा के सभी हथकण्डों को समझती है, इसलिए
ऐसे कार्यक्रमों से जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तीनों उप चुनावों की सीटें
कांग्रेस जीतेगी और आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की जीत से
जनता को भाजपा की अराजकता से मुक्ति मिलेगी।