उपचुनाव: क्या राजस्थान की तीन सीटों को बचा पायेगी भाजपा ? कल होगा तय –

जयपुर। राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटिंग की गिनती की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना गुरुवार को यानी कल होगी। राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी दी और कहा कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के लिए मतों की गणना का काम अजमेर और अलवर में होगा जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट के मतों की गणना भीलवाड़ा में होगी।

उन्होंने कहा कि मतगणना का रूझान विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगा। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हुआ था।29 जनवरी को हुए मतदान में तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं ने वोट देकर बयालीस उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय ईवीएम मशीनों में बंद किया था।

अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा के बीच जबकि मांडलगढ़ में भाजपा के शक्ति सिंह हाडा का कांग्रेस के विवेक धाकड के बीच कडा मुकाबला है।

अशोक गहलोत ने कहा तीनो सीटो पर जीत कांग्रेस की – राजस्थान उपचुनाव

चुनाव को लेकर अशोक गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीटें तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आने वाली है। कोटा में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा कि तीनों सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव में कांग्रेस को ही जीत मिलेगी। इस बीच, तीनों सीटों के लिए एक फरवरी को होने वाली मतगणना से पहले राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मतगणना की जानकारी प्रत्येक दौर के आधार पर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो. सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हुए हैं।

राजस्थान उपचुनाव: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में PM सहित चालीस स्टार प्रचारक

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अगामी उन्नतीस जनवरी को होने वाले दो लोकसभा एवं एक विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कई केन्द्रीय एवं राज्य मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों सहित चालीस स्टार प्रचारकों की घोषणा की हैं। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इन स्टार प्रचारकों की घोषणा की हैं। इन उपचुनावों में मोदी, शाह एवं राजे के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री पीयुष गोयल, सी आर चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी, गजेन्द्र सिंह, राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

इसी तरह पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल, सह महामंत्री व्ही. सतीश, महामंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश प्रभारी अविनाशराय खन्ना, प्रदेश सह प्रभारी गोपाल शेट्टी, प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर तथा सांसद दुष्यंत भसह एवं अर्जुन मीणा इन स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इसी प्रकार राज्य में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप तथा अन्य मंत्री हेम सिंह भडाना, बाबूलाल वर्मा, श्रीचंद कृपलानी, अनिता भदेल एवं पुष्पेन्द्र सिंह उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।

इसके अलावा मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षराजेन्द्र गहलेात, राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस डी शर्मा, सफाई आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल, वृद्धजन आयोग के अध्यक्ष प्रेम नारायण गालव, अंतरराज्यीय जल वितरण बोर्ड के अध्यक्ष रोहिताश शर्मा एवं विधायक प्रहलाद गुंजल इन स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। सू्त्रों के अनुसार ये स्टार प्रचारक लगभग पन्द्रह जनवरी से तीनों उपचुनावों में विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इन स्टार प्रचारकों के दौरे तय किये जा रहे हैं।

अलवर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने राज्य में श्रम मंत्री जसवंत यादव,अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के पुत्र रामस्वरुप लाम्बा तथा मांडलगढ विधानसभा उपचुनाव में जिला प्रमुख शक्ति सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में अलवर सांसद महंत चांदनाथ, अजमेर सांसद सांवर लाल जाट, भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद तीनों जगह उन्नतीस जनवरी को उपचुनाव कराये जा रहे हैं।

अजमेर उपचुनाव: BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

जयपुर। अजमेर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिये आज भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप लांबा और कांग्रेस के प्रत्याशी रघु शर्मा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप लांबा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र है। सांवरलाल जाट का पिछले वर्ष दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक है। राजस्थान मे अजमेर-अलवर लोकसभा सीटों और भीलवाडा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा।उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है और नामांकन पत्रों की जांच कल की जायेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

 


पिछले वर्ष अजमेर के भाजपा सांसद सांवर लाल जाट, अलवर के भाजपा सांसद चांदनाथ और मांडलगढ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

BJP ने आज जयपुर में उपचुनाव पर रणनीति को लेकर बुलाई बैठक

जयपुर। राजस्थान में आगामी उन्नतीस जनवरी को होने वाले अलवर एवं अजमेर लोकसभा व भीलवाड़ा जिले में माण्डलगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम दोनों पार्टियों के आला कमान तय करेंगे। उपचुनाव के लिए भाजपा ने आज जयपुर में उपचुनाव पर रणनीति को लेकर बैठक बुलाई और तीनों स्थानों के लिए अपने उम्मीदवार का चयन करने के लिए पैनल तय करके दिल्ली आला कमान को भेज दिया गया। अब आला कमान प्रत्याशियों के चयन का फैसला करेगा।

इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम भी कांग्रेस आला कमान तय करेगा। हालांकि कांग्रेस अलवर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी हैं और अजमेर लोकसभा एवं माण्डलगढ़ विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी का चयन करना हैं।

कांग्रेस ने आगामी तीन जनवरी को नई दिल्ली में एक बैठक बुलाई हैं जिसमें पार्टी प्रभारी एवं महामंत्री अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता सी पी जोशी तथा पार्टी के अलवर एवं भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में तीनों उपचुनाव को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा।

%d bloggers like this: