रामगढ़ चुनाव में हुआ 79.12 प्रतिशत मतदान –


जयपुर | राजस्थान विधानसभा के चुनाव 7 दिसम्बर को होगे इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 28 नवम्बर व् छतीसगढ़ में 12 व् 20 नवम्बर प्रस्तावित होगे |
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना के लिए भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान आज हो गया है , चुनाव आयोग ने आज प्रेस कान्फेंस कर यह जानकारी साझा की ,इसके साथ ही इन राज्यों में अब आदर्श आचार संहिता के अनुसार अब कोई स्थानांतरण पदस्थापन कोई मंत्रिमंडल की बैठक, कोई राजकीय स्वीकृति या किसी भी प्रकार की कोई बैठक कोई सरकारी वाहन का प्रयोग समस्त प्रकार की कार्यवाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना –
जयपुर | बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज रामलीला मैदान में जन संबोधन किया | बसपा सुप्रीमो
amzn_assoc_ad_type =”responsive_search_widget”; amzn_assoc_tracking_id =”politico24x7-21″; amzn_assoc_marketplace =”amazon”; amzn_assoc_region =”IN”; amzn_assoc_placement =””; amzn_assoc_search_type = “search_widget”;amzn_assoc_width =”730″; amzn_assoc_height =”560″; amzn_assoc_default_search_category =””; amzn_assoc_default_search_key =”Jewelry”;amzn_assoc_theme =”light”; amzn_assoc_bg_color =”FFFFFF”; //z-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&Operation=GetScript&ID=OneJS&WS=1&Marketplace=INमें कहा की कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टिया दलितों , मुस्लिम और ओ .बी सी . वर्ग के लोगो से सिर्फ वोटो का मतलब रखती है और हर समय इन वर्गों को पिछड़ा रखने के लिए प्रयास करती रहती है | बीजेपी सिर्फ मनुवादी ताकतों के पक्ष में रहती है | आज केंद्र में मोदी सरकार को 3 साल से ज्यादा समय हो गया लेकिन मोदी सरकार ने दलितों और मुस्लिम वर्ग के लिए कुछ नहीं किया ,किया है तो सिर्फ हत्याचार | आज गुजरात और सहारनपुर में किस तरह से छोटी सी बात पर दलितों को किस प्रकार नरसंघार किया है आज यह सबके सामने है |
बसपा ने वी .पी सिंह की सरकार को बाहर से समर्थन दिया जिस पर वी .पी सिंह की सरकार बसपा की दो शर्तो को माना जिसमे प्रथम डॉ .बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करना था ,जिस पर
वी .पी सिंह की सरकार में अमल किया था किन्तु बीजेपी ने वी ,पी सिंह सरकार का विरोध किया था |
आज मोदी जी दलितों और मुस्लिमो के साथ सिर्फ दिखावा कर रहे है बीजेपी आज सिर्फ हिन्दू एजेंडा पर काम कर रही है |
जयपुर | बसपा पार्टी द्वारा “पूना पैक्ट धिक्कार दिवस “ बनाया गया जिसके मुख्य वक्ता धर्मवीर सिंह अशोक जी रहे | मुख्य वक्ता धर्मवीर सिंह जी ने डॉ बी.आर आंबेडकर और काशीराम जी को पुष्प अर्पित कर “पूना पैक्ट” पर गहन चर्चा की | धर्मवीर जी ने कहा आज समाज को इतिहास और पूना पैक्ट जानन बहुत जरुरी है ताकि बहुजन समाज को पता लग सके की – सामाजिक ,आर्थिक .राजनेतिक स्तर पर आज जो वह जो सम्मान पा रहा है ,उसके लिए बाबा साहब आंबेडकर ने कितना संघर्ष किया था | गाँधी अछूत ओं के
मसीहा बनते थे लेकिन उन्होंने किस तरह से समाज के गरीब ,शोषित ,दलित वर्ग के लोगो के साथ छल -कपट किया , गांधी जी दलितों को दोहरे मतदान के विरोध में रहे |
बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से सभी लोगो को सामाजिक जीवन ,और समानता का अधिकार दिया
आज बीजेपी और आरएसएस जैसे संघटन सत्ता पाने के लिए दलितों को लालच , झूटे आश्वासन दे कर वोट बैंक की राजनिति कर रहे है
आज दलित ,शोषित वर्ग राजस्थान में अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है कांग्रेस और बीजेपी प्रत्येक विधानसभा चुनाव में दलितों के अधिकारो और अनेक चुनावी वादे करती है और सत्ता में आते ही ,इन गरीबो ,शोषित और दलित वर्गों पर कुठारघात करती है |
आज समय आ गया है की “बहुजन समाज पार्टी ” के साथ “बहुजन समाज” के लोग एक मंच पर आये और आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावओं में पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार राजस्थान में बनाये |