बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है की वह करीब 20 -22 वर्षो तक सकिय रहकर पार्टी की गतिविधियों को बढ़ाने पर फोकस करेगी |
किसी भी व्यक्ति हो 20 -22 वर्षो तक पार्टी का मुखिया बनने का सपना नहीं देखना चाहिए , इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ केवल सम्मान जनक सीटों पर ही चुनावी गठबंधन करेगी |
राजस्थान में क्या –
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर .ऐसे तो राजस्थान के प्रभारी धर्मवीर अशोक मोर्चा संभाले हुए है , लेकिन बसपा का कोर वोट बैंक दलित व् मुस्लिम है जो की मिलकर भी राजस्थान में सरकार बनाने में सक्षम नहीं है |
कांग्रेस के साथ गठबंधन –
राजस्थान में बसपा कुछ सीटो पर काबीज हो सकती है लेकिन सरकार बनाने के सपने से कोसो दूर है यह सभी को विधित है , इसलिए इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है और कुछ सीटो का बटवारा कर चुनावी मैदान में उतर सकती है |