बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में दोषी ठहहाने वाले व सलमान को 5 साल की सजा सुनाने वाले जज रविंदर कुमार जोशी का नाम भी ट्रांसफर की सूची में शामिल है। अब उनका तबादला करके सिरोही भेज दिया गया है। अब उनकी जगह जोधपुर सेशन कोर्टन के नए जज चंद्रकुमार सोंगरा लेंगे।
देर रात इस तरह जजो के तबादले से पूरे राजस्थान में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी और प्रशासन इन ट्रांसफरों को रुटीन बता रहा है। हालांकि आज सलमान खान की बेल पर होने वाली सुनवाई पर इस ट्रांसफऱ का कितना फर्क पड़ेगा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है।
जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को गुरुवार के दिन दोषी पाए जाने पर 5 साल की कैद और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने सलमान के साथ अन्य दोषियों (सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे) को बरी कर दिया। अपनी सजा के खिलाफ सलमान ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी है।