सलमान की सुनवाई कर रहे जज सहित 87 जजों का तबादला

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में दोषी ठहहाने वाले व सलमान को 5 साल की सजा सुनाने वाले जज रविंदर कुमार जोशी का नाम भी ट्रांसफर की सूची में शामिल है। अब उनका तबादला करके सिरोही भेज दिया गया है। अब उनकी जगह जोधपुर सेशन कोर्टन के नए जज चंद्रकुमार सोंगरा लेंगे।

देर रात इस तरह जजो के तबादले से पूरे राजस्थान में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी और प्रशासन इन ट्रांसफरों को रुटीन बता रहा है। हालांकि आज सलमान खान की बेल पर होने वाली सुनवाई पर इस ट्रांसफऱ का कितना फर्क पड़ेगा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है।

जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को गुरुवार के दिन दोषी पाए जाने पर 5 साल की कैद और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने सलमान के साथ अन्य दोषियों (सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे) को बरी कर दिया। अपनी सजा के खिलाफ सलमान ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी है।

काले हिरण मामला: सलमान खान को पांच साल की सजा, कोर्ट से जाएंगे जेल

बॉलीवुड डेस्क। आज बीस साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए सलमान खान को दोषी करार दिया हैं। बाकी के सभी कलाकार तब्बू, सैफ अली खान, नीलम, और सोनाली बेंद्रे को अदालत ने बरी कर दिया हैं। कोर्ट ने इस मामले में सलमान को पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही सलमान का गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है। इस मामले में तीन साल से कम की सजा का प्रावधान होन के कारण उन्हे जेल नही जाना पड़ेगा।

जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना’ हम साथ साथ है” फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्तूबर, 1998 की है। इस मामलें में सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा149 ( गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं।

सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने कहा कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे। हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनमें से दो हिरण मार दिये थे। उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें देखा और उनका पीछा किया तो ये कलाकर मृत हिरणों को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।

%d bloggers like this: