राजस्थान की राजनीति – झलक उठा मायावती का दर्द , राष्टपति शासन की मांग या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा का समर्थन

राजस्थान की राजनीति – झलक उठा मायावती का दर्द , राष्टपति शासन की मांग

जयपुर  |  राजस्थान की राजनीति में चल रहें उठापटक के बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती का भी दर्द झलक उठा हैं और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुयें  दल बदल कानून व् बसपा के 2 बार विधायक तोड़ चुकी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा हैं साथ ही कहा हैं की राजस्थान में अब राज्यपाल को संज्ञान लेते हुयें राष्टपति शासन लगा देना चाहियें |

कांग्रेस से दूर और भाजपा के करीब आ रही हैं बसपा सुप्रीमो मायावती -सूत्र 
मायावती के बयानों  से संकेत मिल रहें हैं की वह भाजपा से यूपी में गठबंधन की कोशिश कर रही हैं यूपी में बसपा उपचुनाव में प्रत्याशी ना उतारना साथ ही मजदूरों के पलायन के लिए मायावती कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं वही अब राजस्थान की राजनीति चल रहें उठापटक के बीच सीधे राष्टपति शासन लगाने की मांग कर दी जिसको लेकर वह कई बुद्धिजीवियों ने नाराजगी दर्ज की हैं |
सूत्रों के अनुसार आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में बसपा सुप्रीमो भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती हैं इसके संकेत वह दे चुकी हैं कई मुद्दों पर –
 गौरतलब हैं की राजस्थान में भी उठापटक के लिए मायावती ने कांग्रेस पर फिर निशाना साध कर कई संकेत दे दियें हैं
राजस्थान में सियासी भुचाल के बीच गहलोत सरकार ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ट्वीट कियें  उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज बताया . साथ ही राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर डाली।
कांग्रेस के प्रति मायावती की गुस्सा बेवजह नहीं है . जब राजस्थान में गहलोत के सानिध्य वाली सरकार बनी थी, तब बसपा के छह विधायक कॉग्रेस को समर्थन दे रहे थे . कांग्रेस ने इन विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया  हैं  बसपा के इन विधायकों ने सोनिया गांधी से मिलकर कॉग्रेस की औपचारिक सदस्यता ली थी। उस वक्त  बसपा का कहना था  कि कांग्रेस ने लालच और धमकी देकर विधायकों को तोड़ा है। बसपा ने कांग्रेस के इस कदम की आलोचना की थी और पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गहलोत का इस्तीफा तक मांग लिया था। बीएसपी यह मुद्दा लेकर चुनाव आयोग लेकर पहुंची थी लेकिन आयोग ने इस मामले में दखलअंदाजी से मना कर दिया था . इसके साथ ही बसपा ने इस साल सितंबर में गुजरात में होने वाले चुनाव में सभी 8 सीटों पर प्रत्यशी उतारने का फैसला किया है।
वर्ष 2017 के गुजरात चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बाद बीएसपी तीसरे नबर की पार्टी बनकर उभरी थी . दलित वोट बैंक पर बसपा की अच्छी पकड़ है और विशेषज्ञों के मुताबिक उपचुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार कांग्रेस का नुकसान करेंगे, जिससे भाजपा को फायदा होगा। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां दलितों को बसपा का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। 2019 के आम चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड सफलता के बीच भी बसपा के खाते में 10 सीट जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि इस चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद इन दोनों विरोधी पार्टियों में अनबन भी हो गई थी। इसके साथ ही गौर करने वाली बात यह भी है कि मायावती ने लॉकडाउन में मजदूरों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को पर हमलावर रुख अख्तियार किया था। उन्होंने कांग्रेस को मजदूरों के पलायन का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर अपने लंबे शासन काल के दौरान पार्टी ने उनकी रोजी-रोटी की सही व्यवस्था की होती तो लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन ही क्यों करना पड़ता?
राजनीति सियासत के गटबंधन का सियासी ऊंट किस और बैठता हैं यह आगामी समय और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा लेकिन वर्तमान समय में बसपा सुप्रीमो मायावती के संकेत भाजपा के सुर में सुर मिलाते नज़र आ रहें हैं |

राजस्थान – लोकसभा चुनावों से पूर्व भाजपा संगठन में बड़ा बदलाव – इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

भाजपा – मोहन लाल गुप्ता बने – जयपुर शहर अध्यक्ष –

जयपुर | विधानसभा चुनाव हारने के बाद व् लोकसभा चुनावों  के मध्यनजर राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी आज भाजपा  जिलाध्यक्ष बदल दिये है उनके स्थान पर नये जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की है जयपुर शहर से पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता को ” जयपुर शहर ” की ज़िम्मेदारी दी गई है |

जयपुर देहात की ज़िमेदारी चोमू विधायक  रामलाल शर्मा को दी गई है झुंझुनू में पवन कुमार मुंडिया दौसा में घनश्याम वाला , भरतपुर में जितेन्द्र फौजदार करौली से हेमेन्द्र वरिष्ट आदी लोगो को जिम्मेदारी दी है

जयपुर में धारा 144 लागू –

जयपुर में धारा 144 लागू -इंटरनेट सेवा बंद – 
जयपुर | 2 अप्रैल को दलित समाज ने  अपने अधिकारों के लिए जहाँ अपना विरोध – प्रदर्शन किया था उसके प्रतिरोध के लिए कल 10 अप्रैल को स्वर्ण जातियों ने भारत बंद का ऐलान कर दिया है | भारत बंद को लेकर सभी स्वर्ण जातियों सोशल मिडिया पर लम्बे समय से विरोध जता रही है  करनी सेना ने भी विद्याधर नगर में स्थित भेरूसिंह शेखावत स्मति स्थल पर धरना दे रहे थे जिन को पुलिस धारा 144 के तहत गिरफ्तारी किया था |
सोशल मिडिया पर इस बार स्वर्ण जातियों द्वारा 10 अप्रेल को वायरल भारत बंद आह्रन के मद्देनजर जयपुर में इंटरनेट सेवाएं आज रात 12 बजे से बंद कर दी गई है   |

खास नज़र –

पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि शहर में 1 दिन के लिए रैली, धरने और प्रदर्शन पर रोक रहेगी। धारा 144 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस की ओर से हेल्पलाईन दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। आमजन को कल किसी तरह की परेशानी होती है तो वे पुलिस को 100 नंबर पर फोन कर सकते है। 

संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कल के भारत बंद को सोशल मीडिया की उपज बताया जिसके चलते कल सोशल मीडिया पर माहौल ना बिगड़े। इसको देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद की गयी हैं।

आपको बता दें कि इससे 2 अप्रेल को भारत बंद के दौरान जो उपद्रव अशांति फैली थी, उसके विरोध में भारत बंद संघर्ष समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10 अप्रेल को 1 दिन का सांकेतिक बंद का आह्वान किया है। इन तमाम बातों से निपटने लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

जयपुर पुलिस अलर्ट पर है। किसी भी तरह से कोई चूक न हो जाए इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स टीम भी जयपुर में बुलाई गई है। ज्योति नगर स्थित विधानसभा और आस-पास के इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स डेरा डाले बैठी हैं। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।

जो प्रण लिया था हमने उसे पूर्ण करने में कोई कमी नहीं छोड़ी : वसुंधरा राजे

नई दिल्ली। राजस्थान में अजमेर और अलवर लोकसभा सीट व मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। वोटों की मतगणना में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है। इसके बाद सीएम वसुंधरा राजे ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा, अलवर में डॉ. कर्णसिंह यादव और मांडलगढ़ में विवेक धाकड़ ने जीत हासिल की है।

वसुंधरा राजे ने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 4 साल पूर्व हमने जो प्रण लिया था उसे पूर्ण करने में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है। उन्होंने आगे कहा है कि हम राजस्थान के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने उन सभी लोगों और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इन उपचुनावों में काफी प्रयास किया । हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि मैं भाजपा प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इन चुनावों में मेहनत की, लेकिन अब हमें और कड़ी मेहनत करने की ज़रुरत है।

राजस्थान में तीनों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नंगाड़ों की धुन पर जमकर नारेबाजी की और जीत की खुशी व्यक्त की।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने उपचुनाव में हुए जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि ये जनता का फैसला है। वहीं, विजयी प्रत्याशियों का कहना है कि वे जनता की सेवा को हमेशा तत्पर हैं।

गौरतलब है कि अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा, अलवर लोकसभा सीट पर डॉ. करण सिंह यादव और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर विवेक धाकड़ ने अपनी जीत दर्ज की है।

पंछी फाउंडेशन संस्था का कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से ख़त्म करने का संकल्प –

कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से ख़त्म करने का संकल्प –

पंछी फाउंडेशन संस्था जयपुर द्वारा कन्या भ्रूण हत्या का जड़ से समाप्त करने के लिए 24 दिसम्ब

 

 

र 2017 को प्रात : 10 बजे संकल्प लिया जाएगा , साथ ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी  किया जाएगा |  जिसमे सर्व समाज के युवा वर्ग रक्तदान करेगे |  कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से समाप्त  करने लिए जागरूकता अभियान की  शुरुआत समाज के गणमान्य लोगो द्वारा की जाएगी , जिससे समाज में  व्याप्त बुराई { कन्या भ्रूण हत्या } को जड़ से ख़त्म कर सके  | संस्था के अध्यक्ष राहुल मंगल ने बताया की प्रति वर्ष की भाती इस बार पंछी फाउंडेशन के तत्वधान में छठा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के ख़िलाफ़ के आंदोलन का आग़ाज किया जाएगा जिसमे संस्था के सभी सदस्य  इस सामाजिक बुराई { कन्या भ्रूण हत्या } को जड़ से समाप्त करने के लिए बड़े स्तर आंदोलन कर लोगो को जागरूक करेगे  |

भाजपा में ‘ अनुसूचित जाती शिकायत निराकरण सहयोग सेल ‘ गठित 

जयपुर | प्रदेश भाजपा ने अनुसूचित जाती समुदाय की शिकायतों के समाधान में सहयोग हेतु प्रदेश स्तर पर ” अनुसूचित जाती शिकायत निराकरण सहयोग सेल “का  गठन किया है | इसके प्रदेश प्रमुख कैप्टेन मुकेश बाल्मीकि को बनाया गया है | सेल का उदेश्य अनुसूचित जाती वर्ग के विभिन्न समाजो एवं समुदायों की शिकायतों के निराकरण हेतु राष्टीय अनिसुचित जाती आयोग , राज्य  अनिसुचित जाती आयोग, केंद्र व् राज्यों के सफाई कर्मचारी आयोग , राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को भेजकर सहयोग करेगा करना है

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी- कमर

जयपुर। भाजपा  में आरएसएस स्वयं सेवकों की तर्ज पर बनाए गए विस्तारक आगामी जून माह में राजस्थान के हर घर में जाएंगे। हर विस्तारक घर-घर जाएगा और पार्टी की सोच और सरकार के कामों से जनता को अवगत कराएगा। भाजपा ने विस्तारकों के चयन के बाद इन्हें बूथ स्तर तक भेजने की योजना तैयार कर ली है। यह विस्तारक वे कार्यकर्ता हैं जो अपने 15 दिन पूर्ण रूप से पार्टी को देंगे और नेतृत्व से मिलने वाले निर्देशों को फोलो करेंगे। इन विस्तारकों को अगले माह से बूथ स्तर तक भेजा जाएगा। सभी विस्तारक बूथ स्तर पर जहां पार्टी की टीम को मजबूती देंगे, वहीं बूथ के 250 घरों में भी जाएंगे। वे हर घर में जाकर आमजनता से सीधा संपर्क करेंगे।

यहां वे जनता को सरकार के कामों की उपलब्धियों बताएंगे और भाजपा की रीति-नीति को भी पूरी तरह से अपडेट देकर आएंगे, ताकि आगामी चुनावों से पहले पार्टी का माहौल बने सके। विस्तारकों को यह काम 30 जून तक पूरा करने टारगेट दिया है। प्रदेश भर में वर्तमान में कुल 45 हजार बूथ हैं, जबकि भाजपा ने अब तक प्रदेशभर में 50 हजार विस्तारकों का चयन कर लिया है।

%d bloggers like this: