शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

पटना। पटना साहिब से भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात चुनाव में भाजपा द्वारा उठाए जा रहे चुनावी मुद्दों पर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। शत्रुघ्न सिन्हा कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का नाम लेकर कांग्रेस को घेरा. पावर कट को लेकर हालांकि कि जिस ट्विटर अकाउंट पर ये ट्वीट किए गए हैं वह वेरिफाइड नहीं हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल थम गया।

सिन्हा ने कई ट्वीट किये उन्होंने ट्वीट में मोदी को टैग किया और कहा कि प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता। उन्होंने कहा, श्रीमान। चुनाव प्रचार थम जाएगा। धन शक्ति के बावजूद जन शक्ति प्रबल होगी।

उन्होंने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों को टैग करते हुए लिखा, यद्यपि मुझे एक स्टार प्रचारक के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया जैसे बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात जैसे राज्य में नहीं किया गया। कारण हम सभी को पता है, मैं नम्रतापूर्वक एक पुराने मित्र, शुभचिंतक और पार्टी समर्थक के तौर पर सुझाव देता हूं … हमें सीमा पार नहीं करनी चाहिए। हमें निजी नहीं होना चाहिए। मर्यादा बनाये रखते हुए मुद्दों को रखना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए।

BJP के दलित सांसद का आरोप, मुख्यमंत्री योगी ने उन्हे डांटकर भगाया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के सांसद छोटेलाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। सांसद छोटेलाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की शिकायत की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भेजकर शिकायत की है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें डांटा है।

सोनभद्र के भाजपा सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने भाई को ब्लॉक प्रमुख के पद से हटवाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और दावा किया है कि एक भाजपा नेता की सांठगांठ के कारण ऐसा हुआ है। इन सबके पीछे मेरा दोष बस इतना था कि सामान्य सीट पर दलित को मैंने ब्लाक प्रमुख बनवाया था। इसके अलावा उन लोगों द्वारा मुझे जान से मारने तक की धमकी भी दी गई।

सांसद ने कहा कि उन्होंने इसके विरोध में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेब और दो बार प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल तथा जिले की प्रभारी मंत्री को भी अवगत कराया लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद मेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनसे मामले के बारे में अवगत कराया तो वह मुझ पर भडक़ गए और तत्काल बाहर निकल जाने को कहा। एक प्रतिद्वंद्वी का नाम लेते हुए दलित सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी जाति के नाम पर धमकी दी गई और दुव्र्यवहार किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री से उनका सम्मान फिर से दिलाये जाने का आग्रह किया है।स्थित थे।

सांसदों का वेतन 4 गुना बढ़ा, संसद की कार्यवाही की अवधि घट गयी : वरुण गांधी

जयपुर। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सांसदों के वेतन में पिछले छह साल में चार गुना इजाफा हुआ है जबकि पहले की तुलना में संसद की कार्यवाही की अवधि घट गयी है। जयपुर में एक निजी कालेज में एक कार्यक्रम में वरुण ने सवाल किया कि क्या कोई आदमी अपने मन से अपनी तनख्वाह बढ़ा सकता है या खुद ही इसे तय कर सकता है, अगर नहीं तो सांसद और विधायक अपनी तनख्वाह कैसे तय कर सकते हैं ? उन्होंने कहा कि सांसदों की तनख्वाह पिछले छह साल में चार गुना तक बढ़ी है।

वरुण ने महिला आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि नेताओं की पत्नियों, बेटियों, बहनों को संसद में लाने की बजाय सामान्य महिलाओं, चिकित्सकों, गरीब महिलाओं, अध्यापकों और वकीलों को आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

%d bloggers like this: