ज़ेल जा सकते है आप नेता कुमार विश्वास –

यूपी के बुलंदशहर में कुमार विश्वास उर्फ मनीष शर्मा पर बाबा साहब पर टिप्पणी करने पर हुआ मुकदमा दर्ज-

आप नेता कुमार विश्वास उर्फ मनीष शर्मा ने सविंधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ०भीमराव अंबेडकर जी पर आपत्ति जनक व जाति सूचक टिप्पणी कर बुरे फ़स गए है | राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने कहा था की   “एक आदमी आरक्षण के नाम पर आंदोलन कर गया था एक आदमी (अम्बेडकर) यहाँ  आकर जाति का बीज बो गया था ।
उससे पहले यहां जाति वाद नहीं था । सब मिलकर रहते थे ।  आप नेता कुमार विश्वास ने कहा मेरे गाँव में  एक मेहतरानी मेरी दादी के साथ ब्याह कर साथ आई थी  वह मेहतरानी हमारे घर की बहू को घूंघट न करने पर हजार गालियां सुनाकर चली जाती थी और हम उसे कुछ नहीं कहते थे । यानी इतनी इज्जत थी उसकी। ”

कुमार विश्वास की कही हुई बातो से सम्पूर्ण दलित समुदाय और विभिन्न सामाजिक संघटनो ने आपत्ति दर्ज कराई है | उ

नका का कहना है की आप नेता कुमार विश्वास सस्ती लोकप्रियता के लिए डॉ बाबा  साहब जैसे महापुरुष पर ऐसे अपशब्द का प्रयोग कर गठिया राजनीती  कर रहे है आज बुलंदशहर में कुमार विश्वास उर्फ मनीष शर्मा पर बाबा साहब पर टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज कराया है

सामाजिक कार्यकर्त्ता कपिल गोतम प्रेम ने कहा है की – डॉ बाबा साहब आंबेडकर पर टिप्पणी कर आप नेता कुमार विश्वास  ने अपने कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है , ऐसे असामाजिक तत्व ( कुमार विश्वास  ) को ज्ञात नहीं है की आज जो वह सस्ती लोकप्रियता के लिए महान सामाजिक ,देश व् संविधान निर्माता व् बाबा साहब को लेकर जाती -सूचक शब्दों का प्रयोग कर रहे है  इससे यह पता लगता है की कुमार विश्वास भारत देश की सांस्करतिक विरासत से अंजान है , उन्हें ( कुमार विश्वास ) बाबा साहब और देश के बारे में पढ़ना चाहिए और अपने ज्ञान के स्तर में बढ़ना चाहिए |

क्या वे सविंधान के मुख्य शिल्पी थे ?

क्या वे सविंधान के मुख्य शिल्पी थे ?
उन्हें श्रेय क्यों दे ?
डॉ भीमराव अम्बेडकर की 126 वी जयंती पर यह सवाल रह रह कर उठाया गया है।
किसी ने पूछा ‘फिर और लोग क्या कर रहे थे /किसी की दलील है असली काम तो सविंधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद का था। इसमें सविंधान की रचना में अम्बेडकर के योगदान का नापतोल किया जा रहा है। गोया डॉ अम्बेडकर महज एक सदस्य भर थे।
काश हम इतिहास के पन्नो से रहगुजर होते तो ऐसा नहीं सोचते। क्योंकि उन पन्नो में उस दौर की हकीकत और हालात दर्ज है। सविंधान सभा के सदस्य स्वाधीनता संग्राम के मूल्यों से ओतप्रोत थे। वे हमारी तरह बंटे हुए नहीं थे। उनकी आँखों में हमारे लिए आज़ाद भारत के सुनहरे ख्वाब थे।
खुद डॉ राजेंद्र प्रसाद ने सविंधान पर मुहर लगने के बाद अपने भाषण में अम्बेडकर को माननीय कह कर सम्बोधित किया और सविंधान निर्माण में उनके अहम किरदार को रेखांकित किया। डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा डॉ अम्बेडकर ने प्रारूप समीति के अध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय काम किया है। ‘डॉ अम्बेडकर ने अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की ,उनके प्रारूप कमेटी के अध्यक्ष बनने से उस समीति की आभा बढ़ी ‘ डॉ राजेंद्र प्रसाद।
डॉ अम्बेडकर सविंधान सभा के लिए कितने महत्वपूर्ण और उपयोगी थे ,इसका पता तब चला जब बंगाल विभाजित हो गया और डॉ अम्बेडकर सविंधान सभा के सदस्य नहीं रहे। क्योंकि वे बंगाल के उस भाग से चुने गए थे जो उधर चला गया। उस वक्त मुंबई के एम आर जयकार ने सविंधान सभा में सीट खाली की / डॉ राजेंद्र प्रसाद ने तुरंत मुंबई प्रान्त के मुख्य मंत्री बी जी खेर को चिठ्ठी लिखी और डॉ अम्बेडकर को मुंबई से सविंधान सभा प्रतिनिधि बनाने को कहा। चिट्ठी में लिखा
” और बातो को छोड़िये। डॉ अम्बेडकर ने सविंधान सभा और उसकी बहुत सी कमेटियों में जोरदार काम किया है। हमे उनके इस योगदान की जरूरत है। आपको पता है वे बंगाल से चुने गए थे। बंगाल के बटवारे से वे सविंधान सभा के मेंबर नहीं रहे। लिहाजा उन्हें तुरंत मुंबई से चुना जाये ”
Apart from any other consideration we have found Dr. Ambedkar’s work both in Constituent Assembly and the various committees to which he was appointed to be of such an order as to require that we should not be deprived of his services. As you know, he was elected from Bengal and after the division of the province he was ceased to be a member of the Constituent Assembly commencing from the 14th July 1947 and it is therefore necessary that he should be elected immediately.” .
सरदार पटेल भी इसी तर्ज पर सक्रिय हुए और बी जी खेर और जी पी मावलंकर पर अपना प्रभाव इस्तेमाल किया/ताकि अम्बेडकर मुंबई से सविंधान सभा के प्रतिनिधि के रूप में चुन कर आ सके। क्योंकि जयकार की जगह इन दोनों की दावेदारी मानी जा रही थी।
अमेरिका के स्व प्रोफ ग्रैनविल ऑस्टिन को भारतीय सविंधान का विद्वान माना जाता है। उन्होंने सविंधान पर किताबे लिखी है।भारत ने भी उनके इस योगदान को सलाम किया और पदम् श्री से सम्मानित किया। प्रोफ ऑस्टिन ने सविंधान में अम्बेडकर के योगदान की सराहना की और कहा ‘अम्बेडकर द्वारा प्रारूपित भारतीय सविंधान सबसे अहम और सबसे पहले एक सामाजिक दस्तावेज है [ first and foermost a social document ] जिसके बहुतेरे प्रावधान समाजिक क्रांति की मंजिल तक पहुंचने का मकसद रखते है।
क्या अब भी हम उस हस्ती को श्रेय देने में संकोच करेंगे ?
वैसे वही सविंधान आपको अधिकार देता है चाहे तो अम्बेडकर को उनके अहम योगदान पर श्रेय दो या ख़ारिज कर दो।
सादर

        वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ की फेसबुक वॉल से साभार

%d bloggers like this: