बसपा सुप्रीमो ने किया – जय प्रकाश को आउट

बसपा सुप्रीमो ने आज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया ,जेपी को पार्टी से निकालते हुए मायावती ने कहा कि उन्होंने न सिर्फ पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बयानबाजी की, बल्कि विरोधी पार्टी के नेताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणियां भी कीं जो की गलत है |

क्या मोहरा बने है – जय प्रकाश को कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ बयान बाजी करना महंगा पड़ा है क्योकि जेपी ने राहुल गाँधी के विदेशी अर्थात सोनिया गांधी के जैसा होना बताया उन्होंने कहा की अगर राहुल गाँधी अपने पिता राजीव गाँधी नक्शे कदम पर चलते तो शायद राजनीती में कामयाब हो जाते , लेकिन राहुल गाँधी उनकी माँ सोनिया पर गए है इसलिए वह कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते | जबकि वर्तमान में बसपा और कांग्रेस में राजस्थान ,छतीसगढ़  में गठबंधन की संभावना है |

ति -उत्साहित – 

हाली में लखनऊ में 16 जुलाई को बसपा के सीनियर कार्यकर्ताओं की मीटिंग थी ,जिसमे जय प्रकाश काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे अपने भाषणों में मायावती को 2019 का प्रधानमंत्री का दावेदार बताया साथ ही विरोधियों पर जमकर बरसे थे साथ ही मायावती को साक्षात् देवी के समान बताया था |

बसपा के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम को मायावती भी मान्यवर कांशीराम कहकर संबोधित करती हैं. लेकिन जेपी सिंह लखनऊ मीटिंग के दौरान बार-बार कांशीराम कहकर ही अपना भाषण देते रहे. इसके अलावा उन्होंने ब्राह्मणों से लेकर ठाकुर, मुसलमान, गाय और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर भी बयान दिया.

मायावती की शरण में आएं मुस्लिम, ब्राह्मण –

जेपी सिंह ने कहा कि देश में जब महावीर का युग आया था तो ब्राह्मण संकट में थे, तब बुद्ध की शरण में जाकर ब्राह्मण बच पाए थे. अब वक्त है कि ब्राह्मण मायावती की शरण में आ जाएं. इतना ही नहीं, जेपी सिंह ने मुसलमानों को लेकर कहा कि जब जय श्रीराम का नारा लगता है तो मुस्लिम समाज थर-थर कांपता है. उन्होंने आगे कहा कि हम मुस्लिम समाज को वचन देते हैं बहनजी की शरण में आ जाए आंच नहीं आने देंगे |

भाजपा सरकार में ” गोरखनाथ मन्दिर के दलित महंत की असहनीय पीड़ा ” –

गोरखनाथ मंदिर विवाद

जयपुर | सांगानेर इंडिया गेट स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ मन्दिर में जे दी ए द्वारा तोड़फोड़ 27 फ़रवरी को की करवाई की गई थी , जिससे हिन्दू समाज के लोगो ने विरोध किया था , जिसके बाद प्रशासन ने मंदिर की तोड़ी गई दीवार को पुन: बनाने की बात कही थी , किन्तु आज दिनांक तक jda प्रशासन ने मंदिर की कोई सुध नहीं ली है जिसके कारन मंदिर के दलित पुजारी टूटे मंदिर में ही नवरात्रे कर रहे है |

मंदिर पुजारी का कहना है की वह  मंदिर पिछले  50 वर्षो से पूजा -पाठ करते आ रहे है , लेकिन मंदिर के पीछे जब से कॉमर्शियल काम्प्लेक्स बना है उसके उच्च जाती के मालिक को यह चाहते है की वह मंदिर को अन्यत्र ले जाए ताकि उनका कॉम्प्लेक्स का गेट मेन टोंक रोड आ जाये जिसके लिए वह मुझे लम्बे समय से मानसिक प्रताड़ित कर रहे है ,अभी कुछ दिन पहले भी मुझे पर अज्ञात लोगो ने मुझ पर हमला भी किया था जिसकी जानकारी में  यहाँ के पुलिस प्रशासन को की थी लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं नहीं हुई है |

क्या है पूरा मामला – एक नजर –

भाजपा राज में तोड़े जा रहे है मंदिर – हिन्दू संगठनो ने किया विरोध 

सीतापुरा इंडिया गेट सांगानेर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के मन्दिर में जे डी ए { JDA } ने तोड़फोड़ कर हिंदुत्व के सीने पर आघात पहुंचाया है
आज जो सरकार मंदिर और गाय के नाम पर राजनेतिक रोटियां सेक रही

है क्या उस सरकार को ये सब नहीं दिखता है
या ये सब जातिवाद का ही एक चेहरा है क्योंकि इस मंदिर में बरसों से एक नीची जाती के रामसिंह बैरवा जो कि अनुसूचित जाति { sc }  में आते है पूजा पाठ करते है जब उन्हें मन्दिर के पीछे बनी दुकानों के मालिक जो कि जाति से ब्राह्मण है ने इन्हें हटाकर अपना पण्डित पुजारी रखने को कहा जब नहीं माने तो डराया धमकाया पुजारी रामसिंह बैरवा की गाड़ी में तोड़फोड़ करवाई, पैसे लेकर मन्दिर छोड़ने का प्रलोभन दिया ओर जब भी नहीं मानने पर करीब 30 असामाजिक तत्वों को बुलाकर जे डी ए { JDA }  की कार्यवाही में शामिल करवाकर मन्दिर को साजिश के तहत तुड़वा दिया |

जब कि इस मन्दिर का मामला कोर्ट में लंबित है

दलित पुजारी –  गोरतलब है उपरोक्त मंदिर बाबा गोरखनाथ का है जिसे में लम्बे अर्स से दलित समाज के रामसिंह बैरवा पूजा पाठ करते है जिस को लेकर पड़ोस में रहने वाले ऊँची जाती के लोग विरोध करते है और कई बार मंदिर पुजारी  रामसिंह बैरवा  पर जान लेवा हमला भी हो चुका है अभी कुछ समय पहले पुजारी के वाहन में अज्ञात लोगो ने थोड -फोड़ कर दी थी जिसकी शिकायत पुजारी ने स्थानीय पुलिस में भी की थी |

ख़ास नजर – जिस तरह से भाजपा सरकार में मंदिरों में तोड़ फोड़ की जा रही है उससे जनता में भारी नाराजगी है जिसका खामियाज़ा आगामी विधानसभा चुनावो में भाजपा को मिल सकता है , गोरतलब है उपरोक्त मंदिर बाबा गोरखनाथ का है जिसे में लम्बे अर्स से दलित समाज के रामसिंह बैरवा पूजा पाठ करते है जिसको लेकर भी ख़ास समाज के लोगो द्वारा कई बार भारी विरोध किया गया

 

 

{  जैसा  गोरखनाथ मंदिर के पुजारी ने बताय उसी जुबां तथ्यों पर आधारित }

अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर – सुब्रमण्यम स्वामी

अयोध्या में राम मंदिर का निमार्ण शीघ्र शुरू होने का विश्वास जताते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि लोगों को आगामी  दीवाली पर अयोध्या जाने के लिये हमें तैयार रहना चाहिए। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर द्वारा राम मंदिर मामले में मध्यस्थता की पहल करने की सराहना करते हुए स्वामी ने कहा कि यह सामंजस्य के लिये अच्छा है लेकिन मामला केवल अदालत में तय होना चाहिए । उन्होंने कहा कि रविशंकर जी एक   सम्मानीय व्यक्ति है और वे लोगों से मिल रहे हैं यह एक स्वागत और सराहनीय कदम है । वे लोग मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कहीं भी मस्जिद बना सकते हैं। स्वामी ने कहा कि मामला अदालत के निर्णय के अनुसार तय होगा।

जयपुर डायलाग्स फोरम के एक सत्र में बोलते हुए स्वामी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में

मामले की सुनवाई 5 दिसम्बर से शुरू होगी और उम्मीद है कि अप्रैल तक सुनवाई पूरी हो जायेगी और अगस्त तक मामले का निपटरा हो जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हिन्दुओं की अदालत में जीत होगी और उसके बाद राम मंदिर का निमार्ण शुरू होगा। लोगों को अगली दिवाली पर अयोध्या जाने के लिये तैयार रहना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि कांग्रेस नेता विहीन पार्टी है और यह जल्द ही खत्म हो जायेगी। कांग्रेस का पतन निश्चित है। यदि जिंदा रहती है तो यह केवल तिहाड जेल में रहेगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बाद अब अदालत में सजा के रूप में परिणाम आएंगे।

स्वामी ने विश्व हिन्दू परिषद की घर वापसी और लव जिहाद के प्रति जागरूकता का समर्थन करते हुए कहा कि लव जिहाद के तरीके पर सतर्क रहने की जरूरत है। विवादित फिल्म पदमावती पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दाऊद इब्राहिम और अन्य ऐसे लोग बालीवुड फिल्मों में धन निवेश कर रहे है। इन फिल्मों का उद्देश्य युवाओं को गुमराह करना है। पीके इसी तरह की फिल्म थी। पद्मावती का मामला केवल राजपूत समाज से ही नहीं जुडा है बल्कि सभी हिन्दुओं से जुड़ा है।

%d bloggers like this: