मुख्यमंत्री सहायता कोष से 7.98 लाख की सहायता राशि मंजूर

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में बारह मृतकों के परिजनों तथा 27 घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत सात लाख 98 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है। जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने इसके तहत मृतकों में शामिल विकास नगर बाईपास रोड बूंदी के गोरधन, रेल्वे स्टेशन देवपुरा की प्रेमबाई, बंरूधन के श्रवण सिंह, गूंथा की तीजू बाई, रेल्वे फाटक रोड अरनेठा के बलदेव, जैथल के मनीष, जैथल के रामचरण, दांता मजरा मालियों की झौंपडियां के दिनेश, बासनी के देवीलाल, जड़ का नयागांव के दुर्गालाल, धाबाईयों का नयागांव की धापू व गौवाडा लाखेरी के रूपचंद के परिजनों को प्रत्येक का 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।

इसी तरह दुर्घटनाओं में घायल नगर परिषद गली बूंदी की कलावती बाई, अलकोदिया के राम सिंह, एबरा के राजेंद्र, लोहली के घासीलाल, खटावदा की छोटी बाई, चंद्रेश, कमला, तुलसा, रूपचंद, मोतीलाल, मनोज, दांता के अंबालाल, दलेलपुरा के राजकुमार, ठीकरदा की अमरी बाई, त्रिशूल्या के लोकेश, लबान के विनोद, हापोलाई की डूंगरी के मुकेश, कासपुरिया के शोपाल को प्रत्येक को 10-10 हजार तथा अलकोदिया के दिनेश, सीतापुरा बरडा की हरिकंवर, सीतापुरा के महेश, बडौदिया सोरण सावंतगढ़ के भागमल, धाबाईयों का नयागांव की इंन्द्रा, खटावदा की मंजू, देईखेडा की प्रतिज्ञा, हापोलाई की डूंगरी की नीता तथा सुमन को प्रत्येक को दो-दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।

%d bloggers like this: