क्या है RSS का असली एजेंडा –

क्या है हिन्दुत्व –

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी राजघाट पहुँच कर महात्मा गांधी
को श्रद्धांजलि दी साथ ही कैलाश झील से लाए गए जल को बापू के समाधी पर अर्पित किया |
धरने पर बैठे राहुल गांधी –
आज राहुल गाँधी ने प्रधानमं
त्री मोदी कई निशाने साथे अपने भाषण में राहुल ने कहा की मोदी सरकार ने जनता से किये गए वादों को पूरा नहीं किया आज फेल होती मोदी सरकार ने पेट्रोल आज 80 के पार और डीज़
ल करीब 80 के पास पहुंच गए हैं साथी एलपीजी के दाम 800 रुपए तक पहुंच गए हैं आज जन
ता मंहगाई की मार से त्रस्त है और मोदी जी मन की बात करते है जनता की मन की बात नहीं सुन रहे ,भाजपा विधायक बलत्कार की घटनाओं में शामिल है लेकिन मोदी जी चुप है |
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेठी के उपाध्यक्ष पवन गोयल ने आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में ज
नता के बीच पहुँच कर मोदी सरकार की फेल होती पेट्रोल डीजल की नीतियों से लोगो को अवगत कराया साथ ही भारत बंद में समर्थन देने की विनम्र अपील की , जिसका लोगों ने समर्थन करते हुए गोपालपुरा बायपास , हवा सड़क , सोडाला , व् मालवीय नगर में अपनी प्रतिष्ठान बंद रख भारत बंद का समर्थन किया |
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी के सचिव व् किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी अमिन कागज़ी ने चांदपोल बाज़ार , छोटी चौपड ,बड़ी चौपड ,आदी स्थानों पर रैली निकाल कर जनता के समक्ष भाजपा सरकार के केंद्र से लेकर राजस्थान राज्य सरकार तक के कुशासन से अवगत कराया , गलत नीतियों के कारण बढ़ते पेट्रोल -डीजल
की कीमतों से अवगत करा के भारत बंद में समर्थन माँगा |
महंगाई के खिलाफ इस बंद का आह्वान किया है लेकिन बाकी दलों ने अपने अलग -अलग मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सडको पर उतरे है |
जयपुर | सवर्णों का भारत बंद वैसे तो विफल रहा लेकिन आज भारत बंद में जो राजनेतिक समीकरण देखने को हमें मिल रहे है वो और कुछ ही संकेत कर रहे है जिससे साफ़
अंदाजा हो रहा है की “भारत बंद और SC /ST एक्ट ” तो बहाना है असलियत और कुछ ही है |
भारत बंद पर एक नज़र –
SC /ST एक्ट को लेकर सवर्णों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था जिसका नेतत्व कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज कर रहे है बिहार और मध्यप्रदेश में कुछ छुट -पुट घटनाएं सामने आई है लेकिन जैसा दलितों का भारत बंद था वैसा कुछ नहीं था जिससे यह मात्र एक प्रोपेगेंडा सा साबित हुवा |
जयपुर – जयपुर राजस्थान में वैसे बाज़ार लग
भग खुले रहे और यातायात सुचारू रूप से चला लेकिन जयपुर का प्रसिद्ध
बाज़ार
जौहरी बाज़ार को व्यापारिओं ने बंद रखा बाकी सब
मिला -जुला रहा |
भाजपा की चाल / दलितों पर तलवार –
गौरतलब है की 2 अप्रैल को दलितों का “भारत बंद” ऐतिहासिक और सफल रहा था दलित वर्ग के सभी लोगों ने रोड़ो पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया था , अब भाजपा को यह यह डर सत्ता रहा है की भाजपा की दलित विरोधी छवि को केसे बदला जाए इस के लिए यह कयास लगाये जा रहे है की भाजपा ने SC /ST ACT को पुन: लागू कराया जिस
से दलित समाज भाजपा को दलित हितेषी समझे लेकिन यह विधित है सन 1989 से SC /ST ACT लागू था इतने लम्बे समय अवधि के बीच किसी साधू /कथा वाचक को यह ACT याद क्यों नहीं आया |
भाजपा को क्या होगा सियासी फायदा –
आगामी लोकसभा में सर्व विधित है की सभी विपक्षी पार्टिया एक जुट हो कर भाजपा के
सामने होगी जिसमे हो सकता है भाजपा या तो हार जाए या करीबी जीत हो लेकिन आज भाजपा कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती गौरतलब है की 2014 चुनावों में भी मोदी वाराणसी और गुजरात से चुनाव लडे थे जो की हार का ही डर था जबकी अब तो लगातार भाजपा का वोट बैंक गिरता जा रहा है आप विधानसभा के नतीजों पर नज़र दाल सकते हो |
दलित /पिछड़े / अल्पसंख्यक देगे मोदी को वोट –
इस SC /ST ACT को भाजपा अब कोई छेड़खानी नहीं करेगी और आगमी लोकसभा चुनावों में भाजपा और मोदी जनता से कहेगे की हम तो दलित /पिछड़े / अल्पसंख्यक के सा
थ है और उनके लिए मजबूती से खड़े रहेगे साथ ही दलित /पिछड़े / अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा और मोदी पर विश्वास कर कर वोट देगे और सवर्णों के वोट तो वैसे भी भाजपा को ही मिलेगे कुल मिलकर मोदी और भाजपा ने आज एक तीर से अपनी सियासी जमीन तैयार कर ली है
क्या भाजपा के एजेंट है – देवकी नंदन ठाकुर
गोरतलब है की कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने SC /ST ACT एक्ट के विरोध आंदोलन छेड़ा है मध्य्रदेश में महाराज ने कहा है की सरकार 2 माह के अन्दर SC /ST ACT एक्ट बिल में संशोधन करे या तो वह 2 माह बाद ऐसे कुछ करेगे की दुनिया देखती रहे जाएगी और ऐसा इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुवा होगा , अब यह अलग बात है की महाराज भाजपा के प्रिय है और सभी बड़े नेताओं से उनके व्यक्तिगत संबंध है अब एक साधू /कथा वाचक का यह केसा दर्द है की उन्हें प्रभु कृष्ण की भक्ति छोड़ सवर्णों की चिंता सत्ता रही है यह विचारणीय है |
STORY BY – PAWAN DEV
{ POLITICO24X7.COM / NEWS TEAM }