जयपुर के युवा ‘ जो पहली बार वोट करने जा रहे है ‘ क्या सोचते है जाने ख़ास

जयपुर | जयपुर शहर लोकसभा चुनाव प्रचार जैसे – जैसे चरम सीमा पर पहुँच रहा है जयपुर की जनता किसे वोट दे किसे चुने यह एक बड़ा सवाल सामने आता है इसी सवाल को लेकर जयपुर के युवा जो पहली बार वोट करने जा रहे है क्या कहते है  जाने ख़ास –

जयपुर शहर के लोकसभा प्रत्याशीयों में युवाओं की उमीद – बसपा प्रत्याशी पूर्व IAS उमराव सालोदिया से

सकारात्मक   

सर्वे अनुसार –

भाजपा के राम चरण बोहरा –

भाजपा के वर्तमान सांसद व् वर्तमान प्रत्याशी राम चरण बोहरा को लेकर जयपुर की जनता क्या कहती है जाने – 

युवा वर्ग { 18 से 25 } – राम चरण बोहरा ने 5 लाख से अधिक वोटो से जीत हासिल की थी लेकिन जयपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने में नाकामयाब रहे , युवा कहते है की प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्ट – अप , मेक इन इंडिया आदी मुख्य योजना लागू की लेकिन जमीन स्तर पर नहीं देखने को मिली  अपने पुरे कार्यकाल में लगभग बोहरा जी सुस्त नज़र आये , अधिकतर समय वह पार्षद , नाराज विधायकों मनाने में लगे रहे, इस बार भी भाजपा ने उन पर दावं चला है लेकिन जनता बदलाव चाहती है – जनता युवा ,पढ़ा लिखा ,सांसद चाहती है जो युवाओं को बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान दे सके | ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी व् सांसद राज्यवर्धन सिंह ने युवाओं को लेकर अच्छा काम किया है वह पुरे कार्यकाल सक्रिय रहे है |

बसपा के – प्रत्याशी पूर्व सीनियर IAS अधिकारी – उमराव सालोदिया –

युवा वर्ग { 18 से 25 } – वर्तमान समय में बसपा पार्टी ने जयपुर शहर में मजबूत प्रत्याशी – आईएस उमराव सालोदिया को टिकट दिया है युवा वर्ग बसपा प्रत्याशी को लेकर सकारात्मक पक्ष रखते हुये कहते है की सालोदिया जी एक ईमानदार छवि के अधिकारी रहे है अगर वह यह चुनाव जीतते है तो देश के सामने जो वर्तमान चुनोतियाँ है उनका तर्क सहित हल ख़ोज सकते है और उनके लम्बे कार्य अनुभव का लाभ जयपुर की जनता को मिलेगा ,वह IAS अधिकारी रहे है और युवा वर्ग की समस्या और उनके बेहतर भविष्य को लेकर अच्छा कार्य कर सकते है

वह शिक्षित व् सिस्टम से अपने अधिकारों के लियें लड़ें है और  ‘संघर्ष किया है जयपुर की जनता ,युवा उन पर भरोसा कर सकता है |

कांग्रेस – प्रत्याशी 

वर्ग { 18 से 25 } – कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल तेज -तरार नेता है लेकिन उनका मेयर का कार्यकाल विवादित रहा है इस के साथ ही वर्तमान समय में उनका जयपुर के कांग्रेस दिगग्ज नेता ओं से समीकरण नहीं बेठ रहा चाहे कार्यलय उद्घाटन के समय समाचार पत्रों में कांग्रेस की अंत:कलह सामने आ रही है , कांग्रेस पार्टी आपसी मत भेद के कारण सीट निकालने में मुश्किल है |

नोट – यह सर्व युवा वर्ग विशेष उन लोगों पर किया गया है जो पहली बार वोट करने जा रहा है और वह क्यों सोचता है वर्तमान प्रत्याशियों के लियें उस पर आधारित है |

%d bloggers like this: