खाप पंचायतों के फैसले से हिल गयी जुमले वाली सरकार

पिछले 2 महीने से ज्यादा का समय बित चुका है और दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन की गूंज अब धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय हलकों में सुनाई देने लगी है। दो महीनों के दौरान आंदोलन कृषि कानूनों के खिलाफ कई रंग ले चुका है और इसी वजह से जुमले वाली सरकार की नींद उड़ गयी है। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा ने आंदोलनकारियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी लेकिन इसके बाद जिस तहर टिकैत ने किसानों के लिए मरने की बात कही उसको लेकर किसानों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।

दिल्ली हिंसा को लेकर टिकैत ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगकर केन्द्र सरकार को ललकारा था कि अगर वह इस आंदोलन को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक चले जाए लेकिन यह आंदोलन जारी रहेगा। इसके बाद पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों ने टिकैत का समर्थन करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ खाप पंचायतों ने आर-पर की जंग लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ दिल्ली में बैठी बहरी व जुमले वाली सरकार को चेता दिया है कि जल्द से जल्द किसानों की बात नहीं मानी गयी तो आंदोलन तेज होगा पीएम को पद छोड़ना होगा।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के जींद में हजारों किसानों के साथ महापंचायत करके सरकार पर और दबाव बनाने की बात कही है। टिकैत ने मोदी सरकार को चेताया कि अगर कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो उसके लिए सत्‍ता में बने रहना चुनौती होगी। इसके साथ दिल्ली की सीमाओं पर जो तारबंदी करने के साथ किलेबंदी की है उसको लेकर कहां की जो राजा डरता है वह ऐसा करता है।

किसान आंदोलन पर विदेशी लोगों द्वारा जो टिप्पणियां की है उसके बाद बॉलीवूड व खेल जगत के लोगों ने उनको करारा जवाब दिया है। अजय देवगन, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली सहित कई बड़े लोगों ने ट्वीट किया है कि किसी भी भारतीय मुद्दे पर विचान करने के लिए भारत सक्षम है।

रीट परीक्षाः आवेदन प्रकिया, अन्तिम तिथि व नया सिलेब्स की सम्पूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें

आवेदन प्रकिया शुरूः 11 जनवरी से 8 फरवरी तक


परीक्षा तिथिः 25 अप्रैल

अनुपातः 90 रीट- 10 बी.ए.

आरक्षण का लाभः

सिलेब्स में क्या जोड़ा व क्या हटाया गयाः http://www.reetbser21.com/ReETfoRm2021/PDF/REET2021_LEVEL_2_SYLLABUS.pdf

आवेदन का लिंक-http://www.reetbser21.com

मातृशक्ति के अधिकारों , सशक्तिकरण ,और सम्मान के लियें संघर्षो के साथ लड़ते रहेंगे – पवन देव

 उदेश्य / विचार – राजनीति में सकारात्मक , ज्वलंत मुद्दों – रोजगार .एट्रोसिटी. महिला सुरक्षा.सामाजिक रूप

से समाज मे आपसी सौहार्द .राष्ट्रीय एकता. समानता बेहतर शिक्षा के लिये – युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित

करना ।

 

PAWAN DEV 

M – 7688827752 , 7976371944

MAIL – PAWANDEV024@GMAIL.COM

पवन देव का जन्म 24 जनवरी 1989 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ इनके पिता का नाम पूरण मल एवं माता का नाम देवकी देवी है |

पवन देव का झुकाव बचपन से ही सामाजिक कार्यों व् समाज सेवा की ओर रहा , 16 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने मंडी – खटिकान , ईदगाह , चार दरवाजा क्षेत्र के गरीब , दलित ,मुस्लिम व् वंचित तबके के बच्चो को शिक्षा की और अग्रसर करने हेतू कार्य किया  , इसके लियें वह अपने स्वंम के स्कूल के समय को छोड़ कर बाकी समय इन बच्चो को शिक्षा की और अग्रसर करने में लगाया |

सामाजिक कार्यो में सक्रिय भूमिका –

VERTEX EDUCATIONAL FOR SOCIAL DEVELOPMENT SANSTHAN { JAIPUR }

पवन देव ने शिक्षा व् सामाजिक कार्यो के लीये अग्रणी संस्था  { वर्टेक्स एजुकेशनल  फॉर सोशल डेवलपमेंट संस्थान } से जुड़ कर जनसंपर्क पद कार्य करते हुयें , कन्या भ्रूण हत्या , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , बाल -विवाह रोकथाम , नशा मुक्त भारत , बाल मजदूरी – एक अभिशाप , महिला सशक्तिकरण , सामाजिक समानता , दहेज़ एक मानसिक बीमारी ,रक्तदान शिविर , पर्यवारण सुरक्षा – हमारी ज़िम्मेदारी , विवाह सम्मलेन आदी समाज से जुड़े मुद्दों पर काम किया व् लोगों को जागरूक किया व् निरंतर इस दिशा में प्रयास जारी है |

भीम संसद – 

पवन देव – भीम संसद संगठन में राष्टीय मीडिया प्रवक्ता के पद पर कार्य करते हुयें –

संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर द्वार दियें गयें संवैधानिक / मूल अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना व्  मातृ शक्ति { महिलाओं } दलित , आदिवासी वंचित- शोषित व् अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले यूथ में लीडरशिप का विकास कर समतामूलक समाज का निर्माण करना  इसके लियें गाँव ,क़स्बे – ढाणी , जिला स्तर पर भीम संसद के सदस्यों के माध्यम से विचार गोष्टी – सम्मलेन आयोजन किया जा रहा है निरंतर |

राजस्थान दलित – मुस्लिम एकता मंच 

पवन देव – राजस्थान दलित मुस्लिम एकता मंच संगठन में राजस्थान मीडिया प्रभारी व् प्रवक्ता के पद कर कार्य कर रहे है 

देश में आपसी सोहार्द व्  भाईचारा कायम रहे है इसके लियें प्रबुद्ध समाज के गणमान्य लोगों ने इस संगठन का निर्माण किया है इसमें  युवा पत्रकार पवन देव  पधाधिकारी की ज़िम्मेदारी निभाते हुयें देश हित व् राष्ट निर्माण में युवाओं की भूमिका पर कार्य कर रहे है किसी भी अवांछित / अप्रिय घटना पर संगठन द्वारा पुलिस प्रशासन व् सामाजिक गणमान्य लोगो व् स्थानीय लोगो द्वारा समस्या की जड़ तक पहुँच कर दोनों पक्षों के पहलू ओं की जांच -पड़ताल कर उसका निराकरण कर ,शांति स्थापित कर स्वस्थ समाज का निर्माण करना संगठन की पहली प्राथमिकता है |

अखिल भारतीय परिसंघ में जयपुर शहर अध्यक्ष के पद मिली ज़िम्मेदारी

पूर्व सांसद उदित राज जी ने राजस्थान में अपने संगठन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने व् गरीब ,वंचित , पिछड़े वर्ग के विकास व् लीडरशिप विकसित करने के अपने प्रयासों में पवन देव को महत्वपूर्ण  ज़िमेदारी दी है पूर्व सांसद उदित राज जी के निर्देशानुसार पवन देव यूथ की समस्यों को लेकर काम कर रहे है इसके साथ ही अनुसूचित जाति / जन जाति संगठनो के एकीकरण व् कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकारों व समाज के विकास के लिये काम कर रहे है |

पत्रकारों के अधिकारों के लियें – संघर्ष व् कार्य –

RAJASTHAN WORKING MEDIA JOURNALISTS UNION – 

पत्रकारों के कल्याण व् उनके उत्थान के लियें अग्रणी संस्था { RAJASTHAN WORKING MEDIA JOURNALISTS UNION } में STATE COORDINETOR { स्टेट कोऑर्डिनेट } के पद कार्य करते हुयें साथी पत्रकारों के उन्नति के लियें कार्य –

पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुयें साथी पत्रकारों के हक्क व् अधिकारों के लीये संघर्ष कर केंद्र व् राज्य सरकार से  व्  केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री महोदय व् राजस्थान की मुख्यमंत्री से मिल कर वर्किंग पत्रकारों की समस्या व् पत्रकारों की सुरक्षा के लियें कानून बनवाने का कार्य किया , जिसके फलस्वरूप राजस्थान सरकार ने वर्किंग पत्रकारों के केमरों व् अन्य उपकरणों का अपनी और { सरकार }  से बीमा  { Insurance } करवाया गया व् पत्रकार आवास योजना के लियें संगठन के माध्यम से सरकार से  योजना को पूर्ण करने के लीये प्रयास जारी |

PRSI { PUBLIC RELATION SOSAITY OF INDIA }

पवन देव ने अपनी पत्रकारिता के बाद अपनी मास्टर डिग्री JOURNLISM AND MAAS COMMUNICATION   पब्लिक रिलेशन एंड एडवरटाइजिंग में विशेषज्ञ ”  राजनीतिक जनसंपर्क ( political public relations ) किया है पवन देव  पब्लिक रिलेशन क्षेत्र में कार्य कर रहे है इसके साथ ही इन्होंने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन  {JMRC } में ( जयपुर मेट्रो रेल ) के उद्घाटन के समय बेहतर संवाद  व्यापारियों के साथ स्थापित कर व्यापरियों व् रेल प्रशासन के बीच सेतु का काम किया |

इसके साथ ही पवन देव ने विधानसभा चुनावों से पूर्व ” भारतीय चुनाव अभियानों में सोशल मीडिया की भूमिका “ पर बुद्धिजीवी वर्ग ,सांसद , विधायक, वरिष्ठ पत्रकार , पीएचडी स्कोलर , समाज सेविका महिलाओं व यूथ पर अपना लघु शोध किया ” पूरा किया |

जनसंपर्क के क्षेत्र में कड़ी मेहनत को देखते हुये पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के जैसे राष्ट्रीय संगठन के जयपुर चैप्टर में मुख्य सदस्यो में पवन देव को जगह मिली इसके साथ ही गत { prsi } कार्यकरणी चुनावों में पवन देव को चुनाव अधिकारी की विशेष जिम्मेदारी मिली जिसका पवन देव द्वारा सफलता पूर्वक चुनाव करवाया गया  | पवन देव को  इस संगठन में सबसे छोटे सदस्य के रूप में मुख्य सदस्यता मिलने का गौरव मिला है

व्यवसाय –

वर्तमान में आर्थिक आजीविका के लिये पवन देव MEDIA AND PR CONSULTANT का काम कर रहे है इसके साथ ही  https://politico24x7.com/  नामक अपनी न्यूज़ वेबसाइट चला रहे है  साथ ही जल्द ही अपना समाचार पत्र / पत्रिका का संचालन भी जल्द शुरू किया जाना है

PERSONAL INFORMATION

NAME – PAWAN DEV 

FATHER – PURAN MAL

CAST – SC { ANUSUCHIT JAATI } – { KHATIK }

DOB  – 24 JAN 1989

CONTACT- 7688827752 ,7976371944

ADD – R- 202 JIVAN MARG LAXMI NARAYAN PURI  { JAIPUR -302002 }

MAIL – PAWANDEV024@GMAIL.COM

VIDHANSBHA – KISHANPOL – JAIPUR

EDUCATION  – B.A RAJASTHAN UNIVERSITY

 BJMC {  Bachelor of Journalism & Mass Communication } – VMOU KOTA 

MMC – PR  { Master of Mass Communication(PR&A) – HJUJ JAIPUR 

Certificate courses

 Digital marketing – Micro, Small &  Medium Enterprises ( MSME )

 Entrepreneurial Development Program { EDP } – MSME govt of india 

कठूमर {अलवर } से सुरेन्द्र सिंह चाहते है – समाज में परिवर्तन – महिला सशक्तिकरण –

# हमे भीख नहीं अधिकार चाहिए – आरक्षण नहीं रोजगार चाहिए – सुरेन्द्र सिंह

नाम – सुरेन्द्र सिंह

surendr singh

संस्थापक – बहुजन समाज स्टूडेंट यूनियन

शिक्षा- B.com, M.com

व्यवसाय- सामाजिक कार्यकर्ता

क्षेत्र – कठूमर विधानसभा ( अलवर, राजस्थान)

सम्पर्क -8955520606,9983000606
Gmail- ssjpr015@gmail.com

उद्देश्य/विचार- संवैधनिक मूल्यों को पूर्ण रूप से लागू करवाना,महिलाओं को समाज मे समानता मिले, युवाओं को रोजगार, समान शिक्षा,दबे- कुचले लोगो के लिए अवसर तैयार करना, भयमुक्त स्वतंत्र व मजबूत लोकतंत्र स्थापित करना

 

नोट – अगर आप भी राजनीति  के क्षेत्र में सक्रिय है और आपके उदेश्य में है दम – तो हमें लिख भेजें  – हम देंगे आपको प्लेटफार्म – आपके विचारो को एक खुला मंच –

 

mail – pawandev024@gmail.com

contact -7976371944 , 7688827752

सीकर { नीमकाथान } से ” युवा नेता ” # गीगराज वर्मा – चाहते है सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन – और आप

 # सामाजिक समरसत्ता नहीं समानता – हक़ – अधिकार चाहिए – गीगराज वर्मा 

नाम – गीगराज वर्मा 

शिक्षा- मेडिकल छात्र (नर्सिंग)

व्यवसाय- बहुजन चिंतक व सामाजिक कार्यकर्ता

क्षेत्र -सीकर { नीमकाथान }

सम्पर्क -8239673049
Gmail-geegrajverma@gmailcom

उद्देश्य/विचार- संवैधनिक मूल्यों को पूर्ण रूप से लागू करवाना,महिलाओं को समाज मे समानता मिले, युवाओं को रोजगार, समान शिक्षा,दबे- कुचले लोगो के लिए अवसर  तैयार करना, भयमुक्त स्वतंत्र व मजबूत लोकतंत्र स्थापित करना।

 

 

नोट – अगर आप भी राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है और आपके उदेश्य में है दम – तो हमें लिख भेजें  – हम देंगे आपको प्लेटफार्म – आपके विचारो को एक खुला मंच –

mail – pawandev024@gmail.com

contact -7976371944

जयपुर से ” युवा नेता ” # पवन देव – चाहते है राजनीति में परिवर्तन – और आप 

PAWAN DEV – JAIPUR

# यूथ जो चाहते है – सिस्टम { व्यवस्था } में परिवर्तन – पवन देव

नाम – पवन देव 

शिक्षा -B A , BJMC – MMC -PR &A –

व्यवसाय – पत्रकारिता

कांटेक्ट न : 7688827752

क्षेत्र – जयपुर शहर  

उदेश्य / विचार – राजनीति में सकारात्मक , ज्वलंत मुद्दों – रोजगार .एट्रोसिटी. महिला सुरक्षा.सामाजिक रूप से समाज मे आपसी सौहार्द .राष्ट्रीय एकता. समानता बेहतर शिक्षा के लिये – युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना ।

नोट – अगर आप भी राजनीति  के क्षेत्र में सक्रिय है और आपके उदेश्य में है दम – तो हमें लिख भेजें  – हम देंगे आपको प्लेटफार्म – आपके विचारो को एक खुला मंच –

 

mail – pawandev024@gmail.com

contact -7976371944

%d bloggers like this: