Jaipur Municipal Corporation – While taking action on contract workers – comply with the Vendor Act 2014 –
जयपुर | नगर – निगम जयपुर के कर्मचारियों द्वारा अक्सर रोड पर ठेले , रिक्शे पर कुछ सामान बेचकर अपना घर चलाने वाले गरीब मजदूरों का ठेला ,रिक्शा अतिक्रमण के नाम पर उठा ले जाते हैं जिसमे अक्सर निगम कर्मी व् ठेले वाले मजदुर अक्सर बहसबाज़ी करते नज़र आतें हैं आज के समय में लगभग यह रोज का काम हो चला हैं जिस दिन नगर निगम की गाड़ी किसी का ठेला या अन्य सामान उठा ले जाते हैं तो वह मजदुर बेचारा दिन भर निगम के चक्कर लगाता रहता हैं और सब से विनती करता हैं सुप्रीम कोर्ट ने वेंडर एक्ट 20 14 के तहत इन ठेलाकर्मियो के लियें दिशा निर्देश जारी कियें थे लेकिन वह आज लगभग गौण हो चुके हैं जिसके कारण नगर – निगम स्टाफ और रोड पर ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले मजदुर हमेशा तनाव पूर्ण स्थिति में रहते हैं |

लालकोठी में ठेला लगाकर अपना जीवन व्यापन करने वाले संतोष कहते हैं की अक्सर नगर निगम की गाड़ी आती हैं और मनमर्जी करते हुयें ठेलो पर लगें सामन को फेक देती हैं और ठेला उठा ले जाते हैं और जिन ठेलाकर्मियो से उनकी मिलीभगत होती हैं उसे छोड़ देते हैं देखा जायें तो नगर निगम कर्मी मनमर्जी व् भ्रष्टाचार करते हैं और वेंडर एक्ट 20 14 का उलंघन करते हैं इन सब कारणों से बेचारा गरीब मजदुर परेशान होता हैं |
नगर निगम ठेला कर्मियों को लेकर अब वेंडर एक्ट 14 के तहत ही कार्यवाही करें यह नगर निगम यह सुनिश्चित हो |