The main culprit of the Batla House Encounter, Ariz Khan sentenced to
death
नई दिल्ली | चर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla House Encounter) के मुख्य दोषी आरिज खान को सांकेत कोर्ट ने फांसी की सजा देने का फैसला सुनाया हैं , आज दिल्ली सांकेत कोर्ट में सजा पर बहस के बाद अदालत ने ये फैसला सुनाया है कोर्ट ने इस अपराध को रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है और आरिज खान को समाज के लिए खतरा बताया है |
11 लाख का जुर्माना भी –
एडीशनल सेशन जज संदीप यादव की अदालत ने दोपहर 12 बजे सजा पर बहस की शुरुआत करते हुए आरिज पर 11 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया | इसमें से 10 लाख रुपये बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा (Mohan Chand Sharma) के परिवार को दिए जाएंगे | आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ा हैं आरिज
विज्ञापन –