जयपुर हैरिटेज : हैरिटेज निगम और पुलिस की संयुक्त बैठक संपन्न – इन लोगों पर होगी सख्त कारवाई ,देखें यहाँ

हैरिटेज निगम और पुलिस की संयुक्त बैठक
परकोटे के बाजारों से अतिक्रमण हठाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जायेगा
5  मार्च, जयपुर। परकोटे के बाजारों विशेषकर बरामदों एवं अन्य क्षेत्रें से अतिक्रमण हठाने के लिए नगर निगम जयपुर हैरिटेज और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जायेगा। आयुक्त लोकबंधु एवं पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) पारिस देशमुख की संयुक्त अध्यक्षता मे गुरूवार को हैरिटेज मुख्यालय में आयोजित बैठक मे यह निर्णय लिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि बरामदों एवं बरामदों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए एक बार समझाइश की जाये और समझाइश के बाद भी जो लोग अतिक्रमण नही हटाते है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान को निरन्तर रूप से चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
आयुक्त लोकबंधु ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्मार्ट सिटी की ओर से शहर मे लगाये जा रहे कैमरों का स्थान तय करने से पूर्व कार्य योजना को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर पुलिस की सुविधानुसार कैमरों के स्थान तय करें।
बैठक मे परकोटा क्षेत्र की एक सड़क को पूरी तरह पार्किंग फ्री बनाने के मुद्दे पर आयुक्त लोकबंधु एवं उपायुक्त पुलिस पारिस देशमुख ने निर्देश दिये है कि नगर निगम और पुलिस के अधिकारी संयुक्त रूप से ऎसे मार्ग का सर्वे करवायें जिसे पार्किंग फ्री किया जा सके।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा- 
अवैध डेयरियों/अतिक्रमण आदि पर कार्यवाही करने के मामले में पुलिस की ओर से यह वि6वास दिलाया गया है कि निगम द्वारा डिमांंड किये जाने पर तत्काल आमद उपलब्ध करवा दी जायेगी।
जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से लगने वाले हॉट बजारों को सुव्यवस्थित ढंग से लगवाया जाये।
परकोटा क्षेत्र में घरों के बाहर लंबे समय से खडे़ वाहन जिनके कारण मार्ग अवरूद्ध होता है एवं आमजन को परेशानी होती है। ऎसे वाहन मालिकों को नोटिस देने एवं नोटिस की समय सीमा समाप्त होने पर कार्यवाही की जायेगी।
नये पार्किंग स्थल जल्दी चिन्हित किये जायेंगे। पार्किंग के नये टेंडरों मे इलेक्ट्रोनिक पेड स्लिप की व्यवस्था की जाये ताकि वाहन की पार्किंग का समय निर्धारित हो सके।  पार्किंग स्थल पर कार्यरत ठेकाकर्मियों का पुलिस वेरिफिके6ान करवाया जाये।
मीट की दुकानों एवं रेस्टोरेंटो के बाहर संचालक के माध्यम से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाये।
 दुर्घटना संभावित चौराहों/स्थानों को चिन्हित कर वहां स्पीड ब्रेकर और डार्क क्षेत्रें में लाईट की व्यवस्था करवाई जाये।
कोविड गाइड लाइन्स जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का सख्ती से पालन करवाये तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाये।
इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त मुकुट बिहारी जांगिड, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता सहित निगम और पुलिस के
आलाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: