प्राइवेट स्कूल v / s अभिभावक
पूंजीपति v /s आम जनता
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अभिभावकों में घोर निराशा , सड़कों पर विरोध दर्ज करवाएंगे अभिभावक
जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने मंगलवार संयुक्त बैठक करते हुए कहा कि ” सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश से अभिभावकों में घोर निराशा है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने केवल एक मत के आधार पर निर्णय देकर अभिभावकों के साथ कुठाराघात किया है। यह अंतरिम आदेश पूरी तरह से अभिभावकों के खिलाफ है क्योंकि इस आदेश में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जिन बच्चों और अभिभावकों एक दिन भी क्लास ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से नही ली तो वह क्यो फीस दी, यह गंभीर तथ्य था जिस पर विचार होना चाहिए था। सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर अभिभावकों को शंका में डाल दिया यह मुद्दा जहां से शुरू हुआ था आज पुनः वही जाकर खड़ा हो गया है।
लीगल सेल मंत्री एडवोकेट अमित छंगाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में यह भी कहा है कि जो अभिभावक फीस जमा नही करवा पाएंगे उनके बच्चों की पढ़ाई बन्धित नही होगी, ना रिजल्ट रोक, ना प्रमोशन रोक सकते है जिसमें सबसे बड़ा कन्फ्यूजन खड़ा कर दिया गया है अगर ऐसी स्थिति में अगर कोई अभिभावक अगर फीस जमा नही करवा पाए तो उसके भविष्य की पढ़ाई का क्या होगा।

सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश से अभिभावक निराश ना होने, सभी कानूनी प्रकिया के तहत संघर्ष जारी रहेगा, अभिभावकों का पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट को हायर करेगा संघ
संयुक्त अभिभावक संघ महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि ” सर्वोच्च न्यायालय का आदेश केवल एक अंतरिम आदेश है, इस आदेश से किसी भी अभिभावक को हताश और निराश नही होना है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का हम सभी को सम्मान करना है और कानून के तहत जो प्रकिया व अधिकार हम सभी को प्राप्त है हमें उनका उपयोग करना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय में अभिभावकों का पक्ष रखने के लिए दरवाजे बंद नही हुए है सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने के बहुत से मार्ग और द्वार निहित किये हुए है संयुक्त अभिभावक संघ उन सभी मार्गो और द्वारों को निहित करेगा। आगामी योजना में संयुक्त अभिभावक संघ सर्वोच्च न्यायालय के सीनियर अधिवक्ता को हायर करेगी और अभिभावकों का पुरजोर तरीके से पक्ष रखा जाएगा साथ ही सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर संयुक्त अभिभावक संघ सड़कों परअपना विरोध दर्ज करवाएं जिसकी रूप रेखा बुधवार को तय कर दी जाएग
