Dausa – Attack on Dalit family members with sharp weapons – criminals away from police even after 5 days
पुलिस से दूर अपराधी – आख़िर कब तक
दौसा | बसवा तहसील के सुमेल गाँव में 12 दिसम्बर की 2020 को रात्रि 10 : 30 हथियारों से लेस एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक साथ हमला बोल दिया जिसमे दलित पीड़ित परिवार के लोगों को गंभीर चोटे आई हैं पीड़ित दलित परिवार के घायल लोगों का इलाज सामुदायिक केंद्र अस्पताल बांदीकुई में करवाया जा रहा हैं |
घटना के 5 दिन बाद भी अपराधी पुलिस से दूर –
घटना के वक्त क्षेत्र के वासियों ने पुलिस में शिकायत की थी जिसमे बाद पीड़ित परिवार ने भी लिखित में नाम दर्ज fir दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक एक दर्जन अपराधियों में से एक भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पायें हैं जिसको लेकर पीड़ित परिवार व् सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की धरपकड़ कर दलित पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की हैं |

सामाजिक कार्यकर्ता रवि मेघवाल , डॉ अमर सिंह , जितेन्द्र बैरवा ने घटना पर कार्यवाही के लियें उच्च अधिकारीयों से मुलाकात की व् दलिती पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की हैं |
ग्रामीण व्यक्तियों का यह कहना है जैसे ही रात्रि होती है हमारी ढाणी की लाइट काट दी जाती है और चारों तरफ से अजीबोगरीब हाय हुल्लड़ की आवाजें की जाती है चारों तरफ एक भय का माहौल बना रखा है और आरोपी की किसी की भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है आज घटना को पूरे 6 दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है |
विज्ञापन के लियें सम्पर्क करें –