पिछले एक साल से कोरोना की मार झेल रही पूरी दुनिया को अब इस लाइलाज वायरस का कारगर इलाज मिलने वाला है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह में कई देशों ने यह ऐलान किया है कि उनके देश में इस वायरस को खत्म करने की वैक्सीन तैयार कर ली गई है।
इस वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और कई देशो में इसकी दूसरी लहर बहुत ही भयवाह होती नजर आ रही है। कोरोना की कारगर वैक्सीन बनाने में सबसे पहली सफलता अमेरिका को मिलती दिख रही है हालाकि इस दौड़ भारत भी पीछे नहीं है।
भारत में वैक्सीन का अन्तिम चरण में परिक्षण किया जा रहा है और अगर यह सफल होता है तो भारत दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन बनाने वाला देश भी बन सकता है। भारत में पिछले कई दिनों में कोरोना के मरीजो का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है जिसके कारण भारत को इस वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है।
ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का अन्तिम ट्रायल किया गया जिसमें वह 90 फीसदी से ज्यादा असरदार रही और यह दावा सच साबित होता है तो यह भारत के लिए बहुत अच्छी खबर है।
good news
LikeLike