NIA की जांच रिपोर्ट
आरोपपत्र – मसूद अजहर ने रची थी पुलवामा हमले की साजिश
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकवादी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामले को जम्मू की विशेष अदालत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 19 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। पिछले साल 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से भारत सरकार पर इस बड़े आतंकी हमले के आरोपियों को पकड़ने का भारी दवाब था अब भारतीय जांच एजेंसी ने इस आतंकी हमले के मास्टर माइंड को सामने ला दिया हैं और कोर्ट में आरोप पत्र पेश कर दिया हैं |

इस मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे एनआइए के केमिकल संयुक्त निदेशक अनिल शुक्ला ने शक्तिशाली बैटरियों, फोंन और केमिकल खरीदने के लिए आतंकी मॉड्यूल के साजिशकर्ताओं द्वारा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल किए जाने की भी बात कही है। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपपत्र में आतंकी अजहर के अलावा अलग अलग मुठभेड़ में मारे गए सात आतंकवादियों, चार भगोड़े का नाम शामिल है। इनमें से दो भगोड़े अब भी जम्मू-कश्मीर में छिपे हुए हैं, जिनमें एक बाकी 8 पेज पर में आतंकी सरगना – मसूद अजहर, उसके भाई असगर के अलावा दो रिश्तेदारों अब्दुल रऊफ और अम्मार अल्वी के नाम मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में दर्ज। सीआरपीएफ के काफिले पर हुए इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे
19 लोगों के नाम आरोपपत्र में – देखें
हमले में शामिल प्रमुख आतंकवादी आरोपपत्र में जो 19 लोगों को आरोपी बनाया गया है, उसमें जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के अलावा उसके भाई रउफ असगर अली, अम्मार अली, अब्दुल रऊफ, शकीर बशीर, इंशा जहांगीर तारिक अहमद शाह, वैज उल इस्लाम, मोहम्मद अब्बास राठर, बिलाल अहमद कूचे, मोहम्मद इकबाल राठोर, मोहम्मद इस्माइल, समीर अहमद डार, अशाक अहमद निंगू, आदिल अहमद डार, मोहम्मद उमर फारूक, मोहम्मद इरफान अली, सज्जाद अहमद भट और मुदस्सिर अहमद खान के नाम शामिल हैं।