यूथ आइकान …….चे ग्वारा
नई दिल्ली | अर्जेंटीना 20 वीं सदी के वामपंथी क्रांतिकारी चे ग्वार का जन्मस्थान अर्जेन्टीना के रोजारियो शहर में बिकने जा रहें हैं इसे 2002 में अर्जेंटीना के व्यवसायी फ्रंसिको फरुर्ग्गीय ने खरीदा था .उन्होनें कहा की 2580 वर्गफुट के इस घर को बेचना हैं फिलहाल घर की कीमत तय नहीं हैं .पहले वह इसे सांस्कृतिक केंद्र बनाना चाहते थें लेकिन वह अब इसे बेचने जा रहें हैं |