प्रधानमंत्री मोदी ने देश को महामारी से बचाने के लियें उठायें बड़े कदम – देश में आज रात्रि 12 बजें से आगामी 21 दिनों के लियें देश लॉकडाउन –

The coming 21 days is very important – modi

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को कोरोना { covid  -19 } महामारी से बचाने के लियें उठायें बड़े कदम – देश में आज रात्रि 12 बजें से आगामी 21 दिन के लियें लॉकडाउन किया |

मोदी ने देश को चेताया की आज इस विश्व महामारी से बचने के लियें हमे कड़े कदम उठाने पड़ रहे है आज अन्य विकसित देशो ने इस महामारी से बचने के लियें सकारात्मक कदम उठायें है लेकिन वैसी सफलता नहीं मिल जिसकी उम्मीद थी |

कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा है इस विश्व महामारी को रोकने के लियें हमें आज रात 12 बजे से संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉकडाउन कर रहे है  हिन्दुस्तान के नागरिको बचाने के लिए आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि इसकी आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी, लेकिन आपके परिवार को बचाना भारत सरकार की, राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़ कर देश वासियों से अपील की है की आप इस वक्त जहाँ है जैसे है वही रहें उन्होंने कहा कि देश में यह लॉकडाउन तीन हफ्ते यानि 21 दिन का होगा। पीएम ने कहा कि आनेवाले 21 दिन हर परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को तोड़ने के लिए 21 दिन का समय काफी अहम है। अगर 21 दिन में नहीं संभले तो आपका परिवार और देश 21 साल पीछे चला जाएगा और कई परिवार हमेशा-हमेशा के लिए तबाह हो जाएगा।

पीएम ने कहा कि मैं ये बात पीएम के तौर पर नहीं बल्कि परिवार के सदस्य के तौर पर कह रहा हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका निकलने वाला एक कदम कोरोना को घर में ला सकता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में किसी आदमी के संक्रमण का पता ही नहीं लगता है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जो लोग घरों में हैं वो सोशल मीडिया पर बड़े ही इनोवोटिव तरीके से यह बता रहे हैं कि जो हमें भी पसंद आया। इसमें एक बोर्ड उन्होंने दिखाया, जिस पर लिखा था को-कोई, रो-रोड पर, ना- ना निकलें।

उन्होने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बीच केन्द्र और राज्य सरकार निरंतर कोशिश कर रही है कि लोगों को दिक्कत न हो। सभी तरह के उपाय किए गए है और आगे भी किए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लियें मुश्किल समय बताया है |

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: