युवा वर्ग नोकरी देने वाला बनें – हम देंगे प्लेटफार्म – डॉ. सत्य प्रकाश वर्मा { डिक्की }

Youths should become jobbers – We will give platform – Dr. Satya Prakash Verma { DICCI }

जयपुर |  दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) द्वारा जयपुर के निजी होटल में  sc /st  युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में सफलता कैसे  प्राप्त करे और बाजार में मजबूत पकड़ कैसे बनायें विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया  |कार्यक्रम में 100 से अधिक युवा उधमियों ने हिस्सा लिया |

,

डिक्की राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश वर्मा ने इस अवसर पर युवाओं से कहा की माना आज आर्थिक मंदी का दौर है लेकिन यह समय नयें उधमीयों के लियें एक अवसर है क्योकि इस समय केंद्र सरकार व् राज्य सरकार नई – नई सब्सिडी जारी कर रही है जिसका फ़ायदा युवा उधमियों को ज़रूर उठाना चाहियें और राजस्थान के उधमियों के लियें डिक्की हर सहायता के लियें तैयार है |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति (RISU) डॉ. ललित के. पंवार ने कहा कि आज राजस्थान में कौशल विश्वविद्यालय युवाओं की वर्तमान समय की मांग के अनुसार कौशल आधारित कोर्स संचालित कर रही है जिसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है और शत-प्रतिशत जॉब प्राप्त करने के साथ-साथ स्वयं उद्यमी भी बन सकता है.  उन्होंने बताया की डिक्की एवं रिसु का MOU हुआ है जिसके माध्यम से SC-ST उद्यमियों का कौशल विकास किया जायेगा.कार्यक्रम में डिक्की अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश वर्मा, एनएसआईसी मैनेजर श्री विकास माथुर, नाबार्ड के मुख्य महा प्रबंधक सुरेश चद, एमएसएमई के निदेशक वी के शर्मा, डिक्की उपाध्याक्ष आशीष गोरा अन्य अतिथि  रहे |

डिक्की { DICCI  } , एनएसआईसी { NSIC } , एमएसएमई { MSME  } द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई  जिस का लाभ उठाते हुयें  युवा उधमी अपना नया उधम शुरू कर सकते है |

कार्यक्रम में राज्य सरकार की नयी उद्योग, सौर एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति के बारे में  विस्तार से बताया गया नयें उधमियों को dicci के सहयोग केसे करता है  इस विषय पर dicci के उपाध्यक्ष आशीष गोरा जी ने विस्तार से युवाओं को बताया |

नाबार्ड के सुरेश चंद्र जी ने फ़ूड प्रोसेसिंग , कृषि उत्पाद निर्यात आदि सेक्टर्स में संभावनाओं एवं नाबार्ड की योजनाओं अवगत कराया ,वी के शर्मा ने व्यापार को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च, सोशल नेटवर्किंग की व्यावहारिक बारीकियों युवाओं का मार्गदर्शन किया

कार्यक्रम में उद्यमी महेश हैंडीक्रॉफ्ट्स के अशोक चौहान एवं खेराज राम चौहान को भी उद्यमिता में विशेष प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया |

 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: