किशनपोल – युवा नेता पवन देव ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से बाल-श्रमिक बच्चों को मुक्त कराया –

Kishanpol – Youth leader Pawan Dev freed child laborers from Kishanpol constituency –

Child watch group and Kotwali police station combined –

जयपुर | बाल -श्रम मुक्त जयपुर कार्यक्रम के अंतर्गत  “ चाईल्ड वाच ग्रुप ”  जयपुर द्वारा  बाल- श्रमिको  को कोतवाली थाने क्षेत्र अजमेरी गेट नमक मंडी से 4 नाबालिक बाल श्रमिकों मुक्त कराया गया ,  बाल श्रमिकों से चूड़ी कारखाने में बंधवा मजदूरी कराई जा रही थी , जिस पर चाईल्ड वाच ग्रुप जयपुर से बसंत हरियाणा व् किशनपोल विधानसभा से युवा नेता पवन देव व् कोतवाली थाने की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुयें दबिश दी , कारखाने में कुल 9 बच्चे काम कर रहे थे जिनमे चार बच्चे 6 से 12 वर्ष के पायें गयें जो की मूल रूप से बिहार जिले थे |

पुलिस प्रशासन ने जप्त माल सहित कारखाने के मालिक के खिलाफ़ केस दर्ज कर , बाल श्रमिको को सरकारी नियमों के अनुसार संस्था में रहने की उचित व्यवस्था कर दी  |

बसंत हरियाणा ने कहा – 

चाईल्ड राईट वॉच ग्रूप के प्रमुख बसंत हरियाणा ने कहा की जयपुर शहर में बड़ी संख्या में चूड़ी कारखाने अवैध रूप से चल रहे है जिन में बाल श्रमिको से अवैध रूप से बंधवा मजदूरी कराई जा रही है जो की गैरकानूनी है आज बच्चों का भविष्य अंधकारमय है सरकार – प्रशासन और समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है की वह आज इस देश और समाज के भविष्य – बच्चों के बचपन को सवारें और उन्हें बाल श्रमिक बनने से रोके |

किशनपोल विधानसभा से युवा नेता – पवन देव ने कहा – 

आज जयपुर शहर में चूड़ी बनाने के अवैध कारखाने संचालित हो रहे है जिनमे मुख्यतः बाल श्रमिक मजदूरी कर रहे है जिन्हें या तो पैसे देकर या खरीद कर उन्हें बाल श्रमिक के रूप में इन अवैध कारखानों में अवैध रूप से भूखे – प्यासे रख कर मजदूरी कराई जा रही है जयपुर शहर में , हवामहल , किशनपोल विधान सभा क्षेत्र में अवैध चूड़ी कारख़ाने संचालित है आज समय आ गया है की समाज के प्रत्येक व्यक्ति समाज को स्वस्थ रखने के लियें सफाई ही नहीं देश के विकास  के कर्णधार बच्चों के भविष्य को बचायें ,यह कार्य भी देश भक्ति कहलाता है  |

 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: