राजस्थान विधानसभा चुनाव – चुनावी मैदान में सर्द गर्मी तेज –
जयपुर | भाजपा -कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशीयों को चुनावी मैदान में उतार चुके है सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान ने जिन प्रत्याशियों का टिकट फ़ाइनल कर दिया है उन्हें इशारा कर दिया गया है की अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करना शुरू करे सूत्रों की माने तो पहले भाजपा ने अपने कुछ प्रत्याशियों को क्षेत्र में जाने का इशारा किया तो उसके बाद कांग्रेस ने भी अपने पहली लिस्ट के प्रत्याशियो को मैदान में भेज चुकी है |
क्यों नहीं आ रही – अभी तक फ़ाइनल लिस्ट – जाने
जहाँ कांग्रेस – भाजपा ने अपने प्रत्याशीयों को क्षेत्र में सक्रिय कर दिया है लेकिन आला -कमान भी यह देखना चा रही है की जिन प्रत्याशीयों को मैदान में उतारा है उन्हें जनता केसा रेस्पोंस दे रही है आखिर जनता का क्या मन है अगर कुछ जगह कुछ विवाद होता है तो अन्तिम अवसर तक पार्टिया प्रत्याशी बदल सकती है |
क्यों सोशल मीडिया में आ रही फर्जी लिस्ट –
आप देख रहे होगे की कुछ प्रत्याशीयों की लिस्ट सोशल मीडिया में चल रही है आखिर क्यों और केसे – जो लिस्ट सोशल मीडिया में चल रही है उनमे 2 -3 लिस्टों में लगभग उन सभी प्रत्याशियों के नाम शामिल है जो टिकट मांग रहे है और क्षेत्र में सक्रिय है नाम इस इसलिय चल रहा है ताकि वह प्रत्याशी टिकट के लिय प्रयासरत रहे और जिन्हें पार्टी ने इशारा कर दिया है वह क्षेत्र में पहले पहुँच कर अपना सिक्का जमा ले ताकि जनता उन्हें स्वीकार ले |
बागियों से निपटने का तरीका -,
काग्रेस और भाजपा अपनी लिस्टों में देरी इसलिय कर रही है ताकि बागियों को कम समय मिले. पहले दिग्गजों को टिकट फ़ाइनल किया जायेगा उसके बाद वह सीटें जिन पर विवाद नहीं है उनके प्रत्याशी मैदान में होंगे और बाकी बच्ची सीटो पर अन्तिम समय से पूर्व लिस्ट जारी की जाएगी ताकि बागियों को समय कम मिले और बचे समय में उन्हें बड़े नेता उलछा ले और उन्हें बागी होने से रोक सके |
नोट – भाजपा -कांग्रेस ने जिन प्रत्याशों को फ़ाइनल कर दिया है वह जयपुर -दिल्ली के चक्कर नहीं लगा रहे है वह अपने क्षेत्र में सक्रिय हो चुके है उनमे से कोई साईकिल रेली ,तो कुछ बल्ड डोनेशन कैंप ,मोटर साईकिल रैली ,और धार्मिक जगह / मंदिर आदी में पहुँच रहे है |
बाकी हमारी टीम सक्रिय है राजस्थान में और सभी संभावित फ़ाइनल प्रत्याशियों के नाम लिस्ट है लेकिन हम / हमारी टीम जब प्रत्याशी फ़ाइनल सिम्बल को लेकर अपना नामांकन भर देगा जबही फ़ाइनल माना जायेगा ,क्योकि इस बार लगभग सभी प्रत्याशी ,आर्थिक /सामाजिक रूप से मजबूत है तो अन्तिम समय तक टिकट बदल सकते है |