सत्ताधारी पार्टी के विधायक बलात्कारी – राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने एक मंच से साधा , PM – CM पर निशाना – कांग्रेस को मिल रहा है जनता का साथ 

जयपुर /धोलपुर | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज धौलपुर, बाड़ी, बयाना, वैर में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया राहुल ने भाजपा सरकार पर आरोप की झड़ी लगा दी ,वही दूसरी और कहा की जब  कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया गया था और उन्हें राहत प्रदान की गई थी वहीं मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के लाखों करोड़ों रुपयों के लोन माफ किये है और उन्हें देश की जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर भागने की सहूलियत भी दी है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस  की सरकार बनी तब मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर सडक़ों , स्कूलों, अस्पतालों आदि का निर्माण कर पूरे देश में जनता को उसका हक दिया है। उन्होंने कहा कि हमने मनरेगा योजना शुरू कर रोजगार का अधिकार दिया, खाद्य सुरक्षा कानून लाकर आमजन के पोषण को सुनिश्चित किया जीएसटी को जिस जल्दबाजी व स्वरूप में लागू किया गया वह देश के व्यापार जगत के लिए आज तक दुविधा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि

प्रधानमंत्री ने देश को आश्वस्त किया था कि वे देश के चौकीदार है परन्तु सब जानते हैं कि देश के चौकीदार की निगरानी में भगौड़े देश की जनता का पैसा लेकर देश से भाग गए। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक बलात्कारी है परन्तु ना तो मोदी जी और ना ही योगी जी ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ परन्तु इसके विपरीत अब देश कह रहा है कि बेटी पढ़ाओ और भाजपा नेता ओं से बेटी बचाओ उन्होंने कहा कि गुजरात में जो स्थितियाँ व्याप्त हुई है और अन्य राज्यों के लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है उसके लिए पूरी तरह से प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होनें कहा कि

हिन्दुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड गत् 70 वर्षों से देश की सेना के लिए विश्वसनीय रक्षा उपकरणों का निर्माण कर रहा है और जिसके माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलता है उन्होंने कहा कि धौलपुर मुख्यमंत्री का गृह जिला है परन्तु इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ

और यह प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में आता है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में अपराध बेलगाम हैऔर आमजन सरकारी वादाखिलाफी से परेशान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों की अनदेखी की है और अब चुनावों में अपनी संभावित हार को देखते हुए किसानों को मुफ्त बिजली देने की बात की जा रही है जो बताता है कि भाजपा सरकार फिर एक बार भ्रम की

राजनीति का सहारा लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी के आगमन से धौलपुर जिले में आमजन में जबरदस्त जोश देखने को मिला है और हम पूरी तरह से आश्वस्त है कि जिले की चारों सीटें हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी के नेतृत्व में जो कांग्रेस की सरकार बनेगी वह किसानों, दलितों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं व समाज के सभी वर्गों के साथ ही 36 कौमों की सरकार होगी।

 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: