दिल्ली से जयपुर तक – बंद …..बंद .
..बंद -जयपुर | पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर आज कांग्रेस व् 21 विपक्षी दलों ने आज भारत बंद बुलाया है जिसका समर्थन जनता कर रही है लगभग सभी स्थानों पर व्यापारी वर्ग ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने जनता के बीच पहुँच कर मोदी सरकार की फेल होती नीतियों से अवगत कराया |
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी राजघाट पहुँच कर महात्मा गांधी
को श्रद्धांजलि दी साथ ही कैलाश झील से लाए गए जल को बापू के समाधी पर अर्पित किया |
धरने पर बैठे राहुल गांधी –
आज राहुल गाँधी ने प्रधानमं
त्री मोदी कई निशाने साथे अपने भाषण में राहुल ने कहा की मोदी सरकार ने जनता से किये गए वादों को पूरा नहीं किया आज फेल होती मोदी सरकार ने पेट्रोल आज 80 के पार और डीज़
ल करीब 80 के पास पहुंच गए हैं साथी एलपीजी के दाम 800 रुपए तक पहुंच गए हैं आज जन
ता मंहगाई की मार से त्रस्त है और मोदी जी मन की बात करते है जनता की मन की बात नहीं सुन रहे ,भाजपा विधायक बलत्कार की घटनाओं में शामिल है लेकिन मोदी जी चुप है |
जयपुर – जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारत बंद में अहम भूमिका निभा रहे है जयपुर राजस्थान में लगभग सभी व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है
पवन गोयल –
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेठी के उपाध्यक्ष पवन गोयल ने आज मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में ज
नता के बीच पहुँच कर मोदी सरकार की फेल होती पेट्रोल डीजल की नीतियों से लोगो को अवगत कराया साथ ही भारत बंद में समर्थन देने की विनम्र अपील की , जिसका लोगों ने समर्थन करते हुए गोपालपुरा बायपास , हवा सड़क , सोडाला , व् मालवीय नगर में अपनी प्रतिष्ठान बंद रख भारत बंद का समर्थन किया |
अमिन कागज़ी –
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेठी के सचिव व् किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी अमिन कागज़ी ने चांदपोल बाज़ार , छोटी चौपड ,बड़ी चौपड ,आदी स्थानों पर रैली निकाल कर जनता के समक्ष भाजपा सरकार के केंद्र से लेकर राजस्थान राज्य सरकार तक के कुशासन से अवगत कराया , गलत नीतियों के कारण बढ़ते पेट्रोल -डीजल
की कीमतों से अवगत करा के भारत बंद में समर्थन माँगा |
महेश जोशी –
पूर्व जयपुर शहर सांसद जोशी ने भी लोगो के बीच पहुँच कर भारत बंद का समर्थन माँगा लोगो ने जोशी को गर्म जोशी से स्वागत कर अपना भारत बंद में सर्थन दिया |
महंगाई के खिलाफ इस बंद का आह्वान किया है लेकिन बाकी दलों ने अपने अलग -अलग मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ सडको पर उतरे है |