देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आज सुबह अन्तिम साँस ली , वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे |
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अटल जी से मिलने एम्स पहुंचे थे तथा करीब एक घंटे तक एम्स के डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य पर चर्चा की थी वही दूसरी और एम्स मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ी है। वह अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं लेकिन दोपहर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया |
लम्बे समय से थे बीमार हैं वाजपेयी जी –
गोरतलब है कि वाजपेयी काफी दिनों से बीमार हैं और वह करीब 15 साल पहले राजनीति से संन्यास ले चुके थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर भाजपा की स्थापना की थी और उसे सत्ता के शिखर तक पहुंचाया। भारतीय राजनीति में अटल-आडवाणी की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई है। अटल बिहारी देश के उन चुनिन्दा राजनेताओं में से हैं जिन्हें दूरदर्शी माना जाता है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसे कई फैसले लिए जिसने देश और उनके खुद के राजनीतिक छवि को काफी मजबूती दी।