जयपुर | मैक्सवेल हॉस्पिटल में रविवार को निशुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया .जिसमे समाज के सभी वर्गों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया , निशुल्क जांच कैंप में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर , यूरिक एसिड ,बी .एम् डी { हड्डियों की जांच }
ईसीजी , इस्परामेंत्री आदी जांच निशुल्क की गई | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश जोशी { पूर्व सांसद जयपुर शहर } समाज सेवा दल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सादिक कुरेशी ,सचिव इकराम कुरेशी उपाध्यक्ष आरिफ कुरेशी सदस्य आजाद भाई पेंटर व डॉक्टर एल सी शर्मा आदी गणमान्य लोग उपस्थित रहे |
इस अवसर पर समाज सेवी इकराम कुरैशी ने कहा की समाज में गरीब व् जरुरत मंदो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस के लिए समाज के लोगो को आगे आना चाहिए जिससे वंचित ,गरीब लोगो को महँगी स्वास्थ्य सेवा निशुल्क मिल सके |