जयपुर | जिले में निर्वाचन से संबंधित कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के संबंध में जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में शनिवार को रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआरओ) का ईआरओ नेट पर एक दिवसीय चुनाव तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार किए गये नये ईआरओ-नेट के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि चुनावों में आरओ एवं एआरओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी सक्रियता एवं सजगता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का अद्यतन होना आवश्यक है, जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईआरओ-नेट पर ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान सम्पन्न हो, इसके लिए मतदाता सूचियों का सही होना आवश्यक है, सभी आरओ एवं ईआरओ इसे सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री सुनील भाटी ने बीएलओ, सुपरवाइजर, आरओ एवं एआरओ को निर्वाचन नामावलियों से संबंधित कार्य को गम्भीरता से लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी श्री महेश चंद गुप्ता ने स्क्रीन पर ईआरओ-नेट एवं मोबाईल के माध्यम से मतदाता सूचियों को अपडेट करने, नाम जोड़ने-हटाने आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।