पेट्रोल व डीजल की दरें कम करे सरकार : पायलट
जयपुर, 21 मई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने पिछले सात दिनों से प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की जा रही वृद्धि की निन्दा करते हुए कहा कि जब देश एवं प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से मॅंहगाई को बढ़ाने की नीति पर काम किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि भाजपा ने मॅंहगाई कम करने का वादा कर जनता से वोट लिये हैं किन्तु केन्द्र व राज्य में सरकार बनते ही जनता को भूल गये। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के मुकाबले अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत काफी कम हो गई है फिर भी पेट्रोल व डीजल की दरें रोज बढ़ाकर जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल व डीजल की दरों को कम करने के स्थान पर पेट्रो पदार्थों पर करों में वृद्धि कर उन्हें मॅंहगा कर आम लोगों की पहुॅंच से बाहर कर दिया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 मई, 2018 को पेट्रोल के दाम 77.70 प्रति लीटर तथाडीजल के दाम 70.75 रूपये प्रति लीटर थी जो बढक़र 16 मई को पेट्रोल के दाम 77.85 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 70.96 रूपये प्रति लीटर हो गये। इसी प्रकार दिनांक 17 मई को पेट्रोल के दाम 78.08 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 71.19 रूपये प्रति लीटर और18 मई को पेट्रोल के दाम 78.38 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 71.50 रूपये प्रति लीटर हो गया। उन्होंने बताया कि 19 मई को पेट्रोल के दाम 78.68 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 71.74 रूपये प्रति लीटर हो गये और 20 मई को पेट्रोल के दाम 79.02 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 72.08 रूपये प्रति लीटर हो गये एवं आज 21 मई को पेट्रोल के दाम 79.36 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 72.27 रूपये प्रति लीटर कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा डायनामिक प्राईजिंग नीति लागू कर प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।