ख़ास रिपोर्ट – पार्ट 1
जयपुर | राजस्थान में आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने है उसको लेकर सभी राजनेतिक पार्टियो ने कमर कस ली है .लेकिन जमीनी स्तर पर जो आकड़े आज सामने आ रहे है वो दोनों बड़ी पार्टियों के लिए चिंता का विषय है जहाँ गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी राजस्थान में दौरे कर रहे है तो दूसरी और प्रशासन जिग्नेश पर पाबंदी लगा रहा है आखिर .क्यों ……… यह समझ से परे है |
वसुंधरा राजे सरकार पर होगी कई चौनोतियाँ – राजस्थान में आज कई आंदोलन सर पर खड़े है जिनका सीधा सा उद्देश्य है विधानसभा चुनावों को प्रभावित करना और अपना वर्चस्व स्थापित करना –
ख़ास नज़र
गुज्जर आंदोलन – आरक्षण को लेकर गुज़र समाज ने पहले ही सरकार को चेतावनी दे रखी है अगर आंदोलन उग्र होता है तो मान के चले बड़े जान -माल का नुकसान होना तय है खेर सरकार ने पिछले समय हुए गुज्जर आंदोलन से कुछ तो सबक लिया होगा , पिछले गुज्जर आंदोलन ने सरकारी सम्पतियो और रेलवे लाइन तक को आन्दोलनकारियों श्रति -ग्रस्त कर दिया था वैसा ही मंजर आगे देखने को मिल सकता है |
दलित आंदोलन – 2 अप्रैल को भारत बंद राजस्थान में सफल रहा जिसमे दलित समाज ने जो एकजुटता दिखाई उससे राजस्थान सरकार के पसीने छुटा दिए , दलित समाज आज जागरूक हो रहा है अपने अधिकारों को समझ रहा है कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनेतिक पार्टिया दलित वोट बैंक को समझती है और दलितों की हितेषी बनती है लेकिन अब जिग्नेश जेसे दलित नेता भी राजस्थान की जमीन पर अपनी दस्तक दे चुके है जो की दोनों ही बड़ी राजनेतिक पार्टियों के लिए चुनोति है |
बसपा और दलित वोट बैंक – बसपा पार्टी का जहाँ कोर वोट बैंक दलित व् मुस्लिम समुदाय रहते है राजस्थान में अभी बसपा प्रभारी धर्म वीर अशोक निरंतर राजस्थान के दौरे कर रहे है उनका मुख्य फोकस आज भी दलित और मुस्लिम समाज ही है लेकिन वर्तमान में दलित व् मुस्लिम समाज दोनों ही राजस्थान में बसपा के साथ नही खड़े है |
घनश्याम तिवाड़ी { दिन दयाल वह्यानी } – संघ के प्रिय व् भाजपा से अलग हुवे घनश्याम तिवाड़ी मात्र व् मात्र भाजपा के लिए खतरा है उनका वोट बैंक वही है जो आज भाजपा का कोर वोट बैंक है लेकिन यह बात तिवाड़ी भी जानते है की धनश्याम तिवाड़ी किसी भी स्थिति में 2 या 3 सीटो से ज्यादा नहीं जीत सकते या यह कहे की उनकी खुद की सीट भी इस बार मुश्किल है जिसका चीत- परिजीत आभास स्वम तिवाड़ी को भी है इसलिए आगामी चुनावो से पहले ही घनश्याम तिवाड़ी भाजपा का दामन थाम लेगे |
हनुमान बेनीवाल – खिवसर{ नागौर } विधायक हनुमान बेनीवाल निरन्त किसानों के हक के लिए रेली कर रहे है हाली में अभी उनकी रेली में 6 लाख से ज्यादा लोग पहुँच गए थे जो की प्रधानमंत्री मोदी की भी रेली से भी ज्यादा थे उनकी रेली के बाद वसुंधरा सरकार की नींदे उड़ गई थी यह सर्व विधित है हनुमान बेनीवाल व् मुख्यमंत्री राजे में खासी नाराजगी है इस लिए बेनीवाल इस बार तीसरे मोर्चे पर भी विचार कर रहे है |
नोट – आगामी विधानसभा चुनावों में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल है चुनोतियाँ बहुत है जो की कही न कही सीधे चुनावो को प्रभावित करेगी अब यह देखना होगा की कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट और भाजपा में वर्तमान में पद रिक्त है किस तरह से विधानसभा चुनावों में किस तरह टिकट का बटवारा करते है और कौनसी पार्टी क्या रणनीति चलती है यह देखना बड़ा रौचक होगा |
story by – politico24x7/ news team
jaipur { raj }