प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कही ये बड़ी बात!

जयपुर। केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के हित के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हाल ही में शुरू की है। उन्होने एक बयान में कहा कि एलपीजी को सही और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक है। राठौड़ शुक्रवार को ‘सांसद आदर्श गांव’ धानक्या में उज्ज्वला दिवस के मोहके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के अन्तर्गत लाभार्थी महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन बाटे और इसी दौरान लोगों को संबोंधित कर रहे थे।


नि:शुल्क गैस कनेक्शन पाकर जयसिंहपुरा और धानक्या की रामप्यारी, सीता देवी, लाली देवी, देवकी, प्रेमा देवी, गेंदी देवी काफी खुश नजर आई। इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने कहा कि आज पूरे देश में उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है। इसलिए सबको एलपीजी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना होगा।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एलपीजी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड सुनील माथुर ने कहा कि एलपीजी का इस्तेमाल करने से धुआं रहित घर में खाना बनाने की सुविधा मिलती है। इस अवसर पर घर पर एलपीजी इस्तेमाल करने वाली महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और एलपीजी से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान एलपीजी सेफ्टी क्विज आयोजित की गई।

क्विज की विजेता आरती, सरिता, उर्मिला, अनिशा, मनफूल, चैना देवी को इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुरस्कार प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल, 2018 से 5 मई, 2018 तक ‘ग्राम स्वराज अभियान-सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम’ आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत 20 अप्रैल, 2018 को ‘उज्ज्वला दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एलपीजी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शीतल चौधरी, जिला परिषद सदस्य माया भारद्वाज, धानक्या की सरपंच कैलाशी देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: