नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत साढ़े पांच साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफे के कारण पेट्रोल के दाम सितंबर 2013 के बाद सबसे अधिक है। जबकि डीजल की कीमतें अब तक की सबसे ज्यादा हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 74 रुपए 8 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जो सितंबर 2013 के बाद से सबसे ज्यादा है. इसी तरह डीजल की कीमत दिल्ली में 65 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर हो गई है. डीजल इतना महंगा पहले कभी नहीं हुआ था. महानगरों में सबसे बुरा हाल मुंबई का है, जहां पेट्रोल के दाम 81 रुपए 93 पैसे प्रतिलीटर हो गए हैं।
क्रूड ऑयल की कीमत जैसे-जैसे बढ़ती या घटती है, वैसे-वैसे पेट्रोल और डीजल भी महंगे या सस्ते होते जाते हैं. क्रूड के दाम 2014 के बाद अब तक सबसे ज्यादा है. क्रूड का आज का भाव 73.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इसके अलावा, यूएस और यूरोपियन यूनियन की ओर से ईरान पर फिर प्रतिबंध लगाने की संभावना और सीरिया में बढ़ते संघर्ष से क्रूड की सप्लाई और कम हो सकती है। इससे क्रूड ऑयल की कीमतों में और इजाफा होने की आशंका बनती जा रही है।
पेट्रोल 4, डीजल 6 रुपए महंगा हुआ
पेट्रोल के दाम अब तक 50 पैसे बढ़ चुके हैं. डीजल में भी करीब 90 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस साल के शुरुआत 4 महीने में पेट्रोल के दाम करीब 4 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं, डीजल के कीमतें 5-6 रुपए तक बढ़ चुकी हैं. ये किसी भी साल में होने वाली सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
राज्यों के टैक्स का भी असर
ग्लोबल क्रूड कीमतों के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स की वजह से भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. वैसे सरकार पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है और इस पर सहमति भी बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी ऐसा संभव नहीं हो पाया है.
महानगरों में पेट्रोल की कीमत
शहर दाम
दिल्ली 74.8 रुपए
मुंबई 81.93 रुपए
कोलकाता 76.78 रुपए
चेन्नई 76.85 रुपए
महानगरों में डीजल की कीमत
शहर दाम
दिल्ली 65.31 रुपए
मुंबई 69.54 रुपए
कोलकाता 68.01 रुपए
चेन्नई 68.90 रुपए